School Holiday 2023 ;- बढ़ती कनकनी के कारण पूरे महीने सभी स्कूल कोचिंग बंद करने का आदेश जारी
बिहार सरकार के आदेश अनुसार बढ़ती कन कनी के कारण सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल कोचिंग को अगले आदेशानुसार तक बंद किया गया है . बिहार सरकार एवं भारत के अनेक राज्य के राज्य सरकार के द्वारा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल कोचिंग को पूरे जनवरी माह बंद करने का आदेश जारी कर चुके हैं । ठंड का प्रकोप काफी बढ़ रहा है। जिससे समस्या काफी गंभीर होते जा रहा है। साथ ही करोना तेज हो रहे हैं , इसको देखते हुए सभी स्कूल को बंद किया जा रहा है । इसे बढ़ाते हुए पूरे जनवरी माह बंद किया जाएगा ।
Join teligram
School Holiday 2023 ;- बढ़ती कनकनी के कारण पूरे महीने सभी स्कूल कोचिंग बंद करने का आदेश जारी
वैसे बात की जाए बिहार में सरकारी स्कूल कोचिंग बंद करने का आदेश 8 जनवरी तक दिया गया है वही बता दें बीच में रविवार भी है जिसके बाद ठंड इसी तरह बरकरार रहेंगे तो सरकार आगे भी बंद करने का आदेश जारी करेंगे । इसके बाद मकर संक्रांति की छुट्टी के साथ-साथ 26 जनवरी और सरस्वती पूजा की भी छुट्टी रहेगी। इससे अनुमान तो यह बताया जाता है , कि पूरे जनवरी में स्कूल बंद रहेंगी।
छात्र छात्राओं के लिए आदेश जारी किया गया है कि वह अपने घर में ही सुरक्षा के साथ रहे study जारी रखें। क्योंकि उनका परीक्षा काफी नजदीक है।
Official notification
अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-1997, दिनांक-23.12. 2022 के आलोक में जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर के आदेशानुसार इस कार्यालय के ज्ञापांक- 3537, दिनांक- 24.12.2022 एवं ज्ञापांक- 01, दिनांक 02.01.2023 द्वारा जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य दिनांक 05.01.2023 तक स्थगित किया गया था।
वर्तमान में गिरते तापमान एवं शीतलहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर के निदेशानुसार सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य अगले 07.01. 2023 तक स्थगित किया जाता है।
सभी सरकारी
प्रारंभिक / माध्यमिक/ उच्च
माध्यमिक
विद्यालयों
में
प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक / शिक्षिका एवं अन्य कर्मी विद्यालय में
उपस्थित रह कर आवश्यक कार्यों का निष्पादन करेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर। 5-1·23
ज्ञापांक 33 / समस्तीपुर, दिनांक 05/1/2023
प्रतिलिपि जिला के सभी सरकारी प्रारंभिक / माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों के
प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ प्रेषित प्रतिलिपि जिला के सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य / संचालक को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ प्रेषित ।
प्रतिलिपि: जिला के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सूचनार्थ एवं अनुपालनर्थ प्रेषित प्रतिलिपि सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) समस्तीपुर को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ प्रेषित प्रतिलिपि जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, समस्तीपुर को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ
प्रेषित प्रतिलिपि जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित प्रतिलिपि: जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर की सेवा में सूचनार्थ समर्पित ।
Matric Question paper – Click Here
Inter Question paper- Click Here