School Holiday 2023 ;- बढ़ती कनकनी के कारण पूरे महीने सभी स्कूल कोचिंग बंद करने का आदेश जारी

School Holiday 2023 ;- बढ़ती कनकनी के कारण पूरे महीने सभी स्कूल कोचिंग बंद करने का आदेश जारी

 

बिहार सरकार के आदेश अनुसार बढ़ती कन कनी के कारण सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल कोचिंग को अगले आदेशानुसार तक बंद किया गया है . बिहार सरकार एवं भारत के अनेक राज्य के राज्य सरकार के द्वारा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल कोचिंग को पूरे जनवरी माह बंद करने का आदेश जारी कर चुके हैं ।  ठंड का प्रकोप काफी बढ़ रहा है। जिससे समस्या काफी गंभीर होते जा रहा है। साथ ही करोना तेज हो रहे हैं , इसको देखते हुए सभी स्कूल को बंद किया जा रहा है ।  इसे बढ़ाते हुए पूरे जनवरी माह बंद किया जाएगा ।

Join teligram

School Holiday 2023 ;- बढ़ती कनकनी के कारण पूरे महीने सभी स्कूल कोचिंग बंद करने का आदेश जारी

वैसे बात की जाए बिहार में सरकारी स्कूल कोचिंग बंद करने का आदेश 8 जनवरी तक दिया गया है वही बता दें बीच में रविवार भी है जिसके बाद ठंड इसी तरह बरकरार रहेंगे तो सरकार आगे भी बंद करने का आदेश जारी करेंगे ।  इसके बाद मकर संक्रांति की छुट्टी के साथ-साथ 26 जनवरी और सरस्वती पूजा की भी छुट्टी रहेगी। इससे अनुमान तो यह बताया जाता है , कि पूरे जनवरी में स्कूल बंद रहेंगी।

छात्र छात्राओं के लिए आदेश जारी किया गया है कि वह अपने घर में ही सुरक्षा के साथ रहे  study जारी रखें। क्योंकि उनका परीक्षा काफी नजदीक है।

 

Official notification

अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-1997, दिनांक-23.12. 2022 के आलोक में जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर के आदेशानुसार इस कार्यालय के ज्ञापांक- 3537, दिनांक- 24.12.2022 एवं ज्ञापांक- 01, दिनांक 02.01.2023 द्वारा जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य दिनांक 05.01.2023 तक स्थगित किया गया था।

वर्तमान में गिरते तापमान एवं शीतलहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर के निदेशानुसार सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में शिक्षण कार्य अगले 07.01. 2023 तक स्थगित किया जाता है।

सभी सरकारी

प्रारंभिक / माध्यमिक/ उच्च

माध्यमिक

विद्यालयों

में

प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक / शिक्षिका एवं अन्य कर्मी विद्यालय में

उपस्थित रह कर आवश्यक कार्यों का निष्पादन करेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर। 5-1·23

ज्ञापांक 33 / समस्तीपुर, दिनांक 05/1/2023

प्रतिलिपि जिला के सभी सरकारी प्रारंभिक / माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों के

प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ प्रेषित प्रतिलिपि जिला के सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्य / संचालक को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ प्रेषित ।

प्रतिलिपि: जिला के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सूचनार्थ एवं अनुपालनर्थ प्रेषित प्रतिलिपि सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) समस्तीपुर को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ प्रेषित प्रतिलिपि जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, समस्तीपुर को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ

प्रेषित प्रतिलिपि जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ प्रेषित प्रतिलिपि: जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर की सेवा में सूचनार्थ समर्पित ।

 

Matric Question paper – Click Here

 

 

Inter Question paper- Click Here

 

 

0 votes, 0 avg
24
Created on By Madhav Ncert Classes

12th Chemistry तत्वों का निष्कर्षण Test Or Quiz

1 / 30

स्वतः अपचयन विधि से निम्न में से किस धातु का निष्कर्षण किया जाता है ?

 

2 / 30

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

3 / 30

फफोलेदार कॉपर (Blister copper) है

 

4 / 30

सभी अयस्क खनिज है किन्तु सभी खनिज अयस्क नहीं हैं क्योंकि

 

5 / 30

.डोलोमाइट खनिज में पाये जाते हैं

 

6 / 30

आग बुझाने के उपयोग में आने वाला पदार्थ

 

7 / 30

डी०एन०ए० संरचना में एडेनीन एवं थायमीन के बीच हाइड्रोजन बंध की संख्या

 

8 / 30

फेन प्लवन विधि द्वारा किस प्रकार के अयस्क का सान्द्रण किया जाता है ?

 

9 / 30

धातु में चमक होने का मुख्य कारण है

10 / 30

Van-Arkel विधि से शुद्ध किया जाता है।

 

 

11 / 30

समुद्री जल में पाये जाने वाला तत्त्व है

 

12 / 30

फेन प्लवन विधि से किस अयस्क का सान्द्रण किया जाता है ?

 

13 / 30

सदैव मुक्त अवस्था में मिलनेवाली धातु है:

 

14 / 30

गैलेना किस धातु का अयस्क है ?

 

15 / 30

ऑक्साइड अयस्क से धातु निष्कर्षण की सामान्य विधि हैः

16 / 30

बेसीमरीकरण का प्रयोग किस धातुकर्म में किया जाता है ?

17 / 30

विधुत स्विचों का निर्माण होता है

 

18 / 30

कच्चा लोहा (Pig Iron) में कौन-सा तत्त्व अत्यधिक मात्रा में अशुद्धि के रूप में उपस्थित रहता है ?

 

19 / 30

आयरन के निष्कर्षण में उत्पन्न धातुमल है:

 

20 / 30

फूल्स गोल्ड किसे कहते हैं ?

 

21 / 30

निम्नलिखित में कौन सल्फाइड अयस्क हैं ?

 

22 / 30

निम्न में से कौन-सा एल्युमिनियम का अयस्क नहीं है ?

 

23 / 30

गुरुत्व पृथक्करण विधि से सान्द्रित किया जाता है

 

24 / 30

.कॉपर पायराइट का सूत्र है।

 

25 / 30

पृथ्वी की सतह पर सर्वाधिक प्राप्त तत्त्व है।

 

26 / 30

मैलेकाइट अयस्क है

 

27 / 30

आयरन का महत्त्वपूर्ण अयस्क हैः

 

28 / 30

निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती है

29 / 30

बिस्मथ की सबसे स्थाई ऑक्सीकरण अवस्था है

 

30 / 30

सल्फाइड अयस्कों को सामान्यतः …………. से संकेद्रित करते हैं।

Your score is

The average score is 43%

0%

 

66
Created on By Madhav Ncert Classes

Class -10th Biology Test जैव प्रक्रम और नियंत्रण एवं समन्वय

1 / 22

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

2 / 22

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

3 / 22

ग्रहणी भाग है

4 / 22

अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?

 

5 / 22

तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंघ पाये जाते हैं?

 

6 / 22

किस प्रकार के श्वसन में अधिक ऊर्जा निकलती है?

 

7 / 22

स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

8 / 22

रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?

 

 

9 / 22

इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

 

10 / 22

वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

 

11 / 22

शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

 

 

12 / 22

तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

 

13 / 22

बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

 

14 / 22

दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

 

15 / 22

निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

 

16 / 22

वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

 

17 / 22

वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

18 / 22

भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

 

19 / 22

मानव में डायलिसिस थैली है-

 

20 / 22

ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

 

21 / 22

इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

 

22 / 22

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

Your score is

The average score is 53%

0%

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *