समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत नाजिरपुर पंचायत वार्ड नंबर 2 प्राथमिक विद्यालय के पास लगी भीषण आग
समस्तीपुर से आई बड़ी खबर समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत नाजिरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 02 में प्राथमिक विद्यालय के पास किसी कारणवश लगी भयानक आग .जिसमें जानमाल की क्षति हुई लेकिन विशेष कोई हादसाहट की मामला सामने नहीं आई है|
तात्कालिक वहां क्रिकेट खेल रहे युवाओं के द्वारा आग पर काबू पाया गया | तत्पश्चात आग बुझाने वाले अग्निशामक भी आकर आग पर काबू पाने में सफलता पाई|
इसमें युवाओं का बड़ा हाथ रहा , आग पर काबू पाने में युवाओं के द्वारा क्रिकेट को बीच में रोक करके ही आग बुझाने के कार्य करने लगे देखते हैं, देखते आग बढ़ती गई लेकिन युवाओं की ताकत के सामने आग विशेष क्षति नहीं कर पाई और आग पर काबू पा ली गई |
Join For Latest News
Join Now | |
Join Now |
समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत नाजिरपुर पंचायत वार्ड नंबर 2 प्राथमिक विद्यालय के पास लगी भीषण आग
क्रिकेट खेल रहा है युवाओं के द्वारा पाया गया आग पर काबू|
आग बुझाने में क्रिकेट खेल रहे कुछ युवाओं का नाम इस प्रकार है | जिन्होंने आग बुझाने में अपनी भूमिका अदा की इसके अलावा ग्रामीणों ने मिलकर आग को आसानी से बुझा कर अधिक क्षति होने से बचा लिए|
विकास कुमार, हर्ष कुमार,गोविंद कुमार ,शुभम कुमार गुंजन कुमार ,शिवम कुमार सभी ग्रामीणों की मदद से आज पर काबू पाया गया |कोई हताहत की खबर नहीं है
बाकी कुछ अपडेट्स आनी बाकी है जो नीचे आपको देखने को मिल जाएगी |
Music Practical Copys Download PDF | Music प्रैक्टिकल कॉपी कैसे लिखें सभी जानकारी