RRB Exam Date Out 2024 | आरआरबी परीक्षा के लिए ऑफिशल सूचना जारी सभी जानकारी यहां देखें

RRB Exam Date Out 2024 | आरआरबी परीक्षा के लिए ऑफिशल सूचना जारी सभी जानकारी यहां देखें

हेलो साथियों नमस्कार आप सभी का स्वागत है | एक नई आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम आप सभी को जानकारी देने वाले हैं, आरआरबी परीक्षा के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दिया गया है| परीक्षा कब होने वाली है| और इसके लेकर के एडमिट कार्ड और अन्य सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताने का पूरा प्रयास करने वाला हूं|

 

 

यदि आप ALP , RPF SI,  Technician  etc  RRB के अंतर्गत किसी भी प्रकार की परीक्षा Form पर भरे हुए हैं,  और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं |तो मैं आपको पूरी हेल्प करने वाली हूं | आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए | इसमें परीक्षा का तिथि बताया गया है , और एडमिट कार्ड कब जारी होगा और कैसे और कहां से आप डाउनलोड कर पाएंगे|  पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को बिल्कुल miss नहीं करना है| 

यदि आप सचमुच सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आप को इसके नीचे कुछ क्वेश्चंस दिया जाएगा| जिसका जवाब देकर आप अपने आप को देख सकते हैं , कि आपकी तैयारी कितनी अच्छी है|

 

 

RRB Exam Date 2024 Highlights 

Name of the Article  

RRB Exam Date Out 

Post Type Job Exam Date 
Category सरकारी नौकरी 
Official Notice Out 
Official website www.rrbapply.gov.in

 

RRB Exam Date Out 2024 | आरआरबी परीक्षा के लिए ऑफिशल सूचना जारी सभी जानकारी यहां देखें

 

 

RRB,Alp, Technician, RPF and JE Exam Date 2024 Schedule

 

RPF SI Exam 02- 05 Dec 2024
RRB Alp25-29 Nov 2024
RRB Technician 16-26 Dec 2024
RRB JE & other 06- 13 Dec 2024
 

Exam Mode 

 CBT (Computer Based Test)
Exam Type Online 
Admit CardOut 1 week पहले 
Home pageMNC Classes

 

 

1. इसके संबंध में आगे भी किसी भी प्रकार की सूचना आती है तो अपडेट आपको इस वेबसाइट की मदद से बताई जाएगी|

2. एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर और तिथि देखने और यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने के लिए लिंक सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर संबंधित सीईएन के लिए परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले लाइव कर दिया जाएगा।

3. ई-कॉल पत्रों की डाउनलोडिंग परीक्षा शहर और तिथि सूचना लिंक में उल्लिखित परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले शुरू होगी।

4. परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों का आधार से जुड़ा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड साथ लाना होगा। उम्मीदवारों को एक बार फिर सलाह दी जाती है कि वे आधार सत्यापन के माध्यम से अपनी पहचान प्रमाणित करें, यदि पहले से नहीं किया है, तो परीक्षा केंद्र में आसानी से प्रवेश करने के लिए www.rrbapply.gov.in पर अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें।

5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों को ही देखें। कृपया अप्रमाणित स्रोतों से गुमराह न हों।

6. उन दलालों से सावधान रहें जो अवैध तरीके से नौकरी के लिए नियुक्ति के झूठे वादे करके उम्मीदवारों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। आरआरबी चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) पर आधारित होते हैं और भर्ती केवल उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर होती है।

 

CTET Dec Exam 2025 | सीटेट दिसंबर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू सभी जानकारी यहां देखें

 

RRB Exam 2024  के लिए एडमिट कार्ड कब होगा

आप सभी के जानकारी के लिए बताओ आरआरबी परीक्षा विभाग के द्वारा आधिकारिक सूचना में यह जानकारी दो स्पष्ट कर दिया गया है|  एडमिट कार्ड कब होगा जारी जिन लोगों का परीक्षा ऊपर बताए गए थे, के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर जाएंगे| इसके लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड जारी कब होगा |सबसे बड़ी सवाल यह है तो आप लोगों को बता दे एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 से 2 सप्ताह पहले जारी की जाएगी 10 दिन के आसपास पीछे आपका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा|

 

Useful Link-s 

Official website Click Here 
Notice Click Here 
Admit Card Click Here 
CTET Dec Exam Click Here 
सरकारी नौकरी Click Here 
University updates Click Here 

 

Test available for all exam 

80
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

2 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

3 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

4 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

5 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

6 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

7 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

8 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

9 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

10 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

11 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

12 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

13 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

14 / 30

कैंसर का कारक है:

 

15 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

16 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

17 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

18 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

19 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

20 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

21 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

22 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

23 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

24 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

25 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

26 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

27 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

28 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

29 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

30 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 38%

0%

 

0 votes, 0 avg
54
Created on By Madhav Ncert Classes

Uncategorized

Inter(I.A) Geography- Test चैप्टर-1-5 तक important

Inter(I.A) Geography- Test चैप्टर-1-5 तक important

1 / 20

किस फसल की खेती पहाड़ी ढालों पर ही की जाती है ?

 

2 / 20

निम्नलिखित में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है ?

 

3 / 20

निम्नलिखित में कौन-सा देश विकासशील हैं ?

 

4 / 20

निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है ?

 

5 / 20

मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?

 

6 / 20

इनमें से कौन मानव विकास का स्तम्भ है ?

 

7 / 20

अकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

 

8 / 20

निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं हैन ?

 

9 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

10 / 20

अनामी दल के संस्थापक कौन थे?

 

11 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

12 / 20

जेनेवा समझौता कब हुआ था?

 

13 / 20

जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है ?

 

14 / 20

हिन्द चीन मे कौन सा देश नहीं आता है?

15 / 20

रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है ?

 

16 / 20

प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है ?

 

17 / 20

. निम्नलिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नहीं हैं ?

 

18 / 20

निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है ?

 

19 / 20

गेहूँ की खेती के आदर्श तापमान कितना होना चाहिए ?

 

20 / 20

पुर्तगालियों ने कहा अपना केंद्र बनाया ?

 

Madhav ncert classes By- madhav sir

Your score is

The average score is 50%

0%

 

0 votes, 0 avg
40
Created on By Madhav Ncert Classes

Physics 12th Test important Question विद्युत आवेश तथा क्षेत्र

1 / 23

जब कोई वस्तु ऋणावेशित हो जाती है तो इसका द्रव्यमान क्या होता है।

 

2 / 23

यदि गोले पर आवेश 10μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है

 

3 / 23

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

4 / 23

किसी आवेशित खोखले गोलाकार चालक के भीतर विद्युतीय तीव्रता का मान होता है –

 

5 / 23

किसी वस्तु पर आवेश की न्यूनतम मात्रा कम नहीं हो सकती है

 

6 / 23

साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है तो उसकी त्रिज्या –

 

7 / 23

डिबाई मात्रक है –

 

8 / 23

दो वैद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को किस कोण पर काटती हैं ?

 

9 / 23

विद्युत आवेश का क्वांटम e.s.u.मात्रक में होता है

 

10 / 23

विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता (Electric field intensity) का मात्रक होता है –

 

11 / 23

किसी आवेशित समतल चादर के नजदीक विद्युत् तीव्रता E का मान होता है –

 

12 / 23

सदैव मुक्त अवस्था में मिलनेवाली धातु है:

 

13 / 23

विद्युतशीलता (x) का मात्रक होता है –

 

14 / 23

एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता

 

15 / 23

किसी वस्तु पर आवेश का कारण है।

 

16 / 23

निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है ?

 

17 / 23

 

एक आवेशित चालक का क्षेत्र आवेश घनत्व σ है। इसके पास विद्युत क्षेत्र का मान होता है

 

18 / 23

विद्युतीय क्षेत्र का विमीय सूत्र है

 

19 / 23

जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान –

 

20 / 23

विद्युत् द्वि-ध्रुव आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है।

 

21 / 23

एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है

 

22 / 23

कच्चा लोहा (Pig Iron) में कौन-सा तत्त्व अत्यधिक मात्रा में अशुद्धि के रूप में उपस्थित रहता है ?

 

23 / 23

स्थिर विधुतीय क्षेत्र होता है

 

Madhav sir preparing your result.

Your score is

The average score is 44%

0%

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *