PG Admission 2024-26 | अंतिम मौका PG में नामांकन के लिए जल्दी करें | PG Admission ख़ाली शीट जारी | LNMU PG Spot Admission 2024 @lnmu.ac.in
हेलो साथियों नमस्कार PG नामांकन को लेकर बड़ी अपडेट हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं, अंतिम रूप से मौका आप सभी को मिलने वाला है, तो कैसे आप लोग एडमिशन ले पाएंगे| इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे , आप लोग यूट्यूब पर बहुत सारा कमेंट की है, सभी के कमेंट के जवाब इस post में देखने ko जाएगा , तो इस आर्टिकल को आप पूरा जरुर पढ़े |
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी का अंतिम रूप से PG Admission 2024-26 नामांकन के लिए मौका दिया जाएगा | इसके लिए करके पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है , यदि कोई छात्र ऐसे हैं- जिनका नाम किसी मेरिट लिस्ट में आ चुका था |लेकिन किसी कारण बस एडमिशन नहीं ले पाए, तो उनका नाम अब होगा कि नहीं होगा|
इसके अलावा स्पेशल कोटा और Spot एडमिशन कब से शुरू हो रहा है| इसकी पूरी जानकारी और अपडेट हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे, इसके अलावा किस कॉलेज में किस विषय के लिए कितना सीट खाली है और किस विषय में कितना सीट बढ़ने वाला है |
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे – सभी कॉलेजों के द्वारा 2 दिसंबर को Sheet को अपडेट किया गया है| कि किस कॉलेज में किस विषय के लिए कितना सीट बाकी है | इसके अनुसार अब यूनिवर्सिटी के द्वारा यह निर्णय लिया जाएगा | कि PG Spot Admission एडमिशन या फिर Special एडमिशन या किसी प्रकार से इन बचे हुए सीटों पर एडमिशन लेंगे |
इसके लिए करके करंट अपडेट जारी करने से पहले यूनिवर्सिटी के द्वारा विचार विमर्श खुद से करके फिर से एडमिशन के लिए अंतिम मौका का दिया जा सकता है|
PG Admission ख़ाली शीट जारी | LNMU PG Spot Admission 2024 @lnmu.ac.in
दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता दें- यदि आपका नाम किसी भी मेरिट लिस्ट में आ चुका था, लेकिन आपने एडमिशन नहीं लिए तो तो अब आप लोग को एडमिशन कैसे लेना है?
इसके लिए करके यूनिवर्सिटी के द्वारा विचार किया जा रहा है , साथ ही साथ छात्रों के द्वारा आंदोलन करके यह मांग किया जा रहा है, की सीट बढ़ाया जाए और Spot एडमिशन शुरू की जाए| इसके लिए करके आंदोलन जारी है| साथ-साथ जो विद्यार्थी अभी तक PG Admission 2024-26 नहीं ले पाए हैं, मेरिट लिस्ट में नाम होते हुए तो उनको एक अंतिम मौका दिए जाने की मांग भी हो रहा है| तो आप लोग को मौका मिल सकता है |इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी के द्वारा ऑफिशियल सूचना जारी कर दे दी जाएगी| की एडमिशन कब से लिया जा रहा है|
अंतिम मौका PG में नामांकन के लिए जल्दी करें | PG Admission ख़ाली शीट जारी |
अंतिम मौका एडमिशन के लिए तभी आप लोग को मिल पाएगा| जब Sheet पूरी तरह से कंफर्म कर लिया जाएगा , कि कितना अभी बाकी है , तो अब यह बात कंफर्म हो चुका है| कि बहुत सारे ऐसे कॉलेज है , जहां पर कुछ ना कुछ Sheet अभी भी खाली है, ऐसे में यूनिवर्सिटी के द्वारा स्पेशल कोटा से और Spot Admission 2024-28 एडमिशन की प्रावधान जो पूर्व से चली आ रही है, उसे लागू करेंगे |लेकिन विचार और मांग यहां पर यह हो रहा है , की सीट की संख्या बढ़ाई जाए , तो आप लोगों का सीट 4 से 5000 बढ़ाई जा सकती है |
सभी विषय में सीट बढ़ेगा ना कि किसी एक विषय में इसके अलावा आपको बता दे खाली सीटों की संख्या अगर आप देखना चाहते हैं तो सभी कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं | यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर यह बात आपको देखने को नहीं मिलेगा| इसलिए आप लोग जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं |उसे कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट को खोल करके PG वाले पोर्टल पर जाकर चेक करें कि किस विषय में कितना सीट खाली है, फिर उसके अनुसार आप एडमिशन के लिए आगे बढ़े सारे डॉक्यूमेंट तैयार रखें|
PG ADMISSION 2024-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम मौका मिलेगा क्या?
दोस्तों आप लोगों की जानकारी के लिए बता दे – कुछ ऐसे भी लोग हैं| जो Pg नामांकन के लिए अभी तक ऑनलाइन आवेदन भी नहीं किए थे, जो छात्र आवेदन नहीं किए थे | उनका एडमिशन नहीं लिया जाएगा, Spot एडमिशन यदि शुरू होता है, तो वहां पर मौका मिल सकता है | लेकिन पहले उन्हें मौका दिया जाएगा| जो पहले से आवेदन कर दिए हैं, और उनका एडमिशन के लिए पहली वरियता दी जाएगी ,और जो अभी आवेदन करेंगे उनकी वरियता वाद में दी जाएगी | जिस प्रकार से आपका एडमिशन नहीं हो पाएगा ,अर्थात जो पहले आवेदन नहीं किए हैं पूरी तरह से बता दे -तो उनका नामांकन अब संभव नहीं है|
LNMU PG Admission 2024-26 ताजा खबर
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा PG Admission 2024-26 नामांकन के लिए 14000 के आसपास Sheet जारी किया गया था, जिसके लिए 43000 से ऊपर विद्यार्थियों ने आवेदन किया लेकिन पूर्णतः रूप से एडमिशन के लिए 13000 के आसपास ही छात्रों ने सफलतापूर्वक एडमिशन ले पाए|
अभी भी कुछ सीट खाली है , अब जो खाली सीट है ,उस पर और बाकी जो सीट बढ़ाने की चर्चा हो रही है , उस पर एडमिशन को ले करके अंतिम रूप से दो-तीन दिन का मौका दिया जा सकता है | हालाकि मांग के तौर पर अभी चर्चा की जा रही है | यूनिवर्सिटी के द्वारा कुछ ऐसी जानकारी अभी नहीं दी गई है , की सीट बढ़ेगी और Spot Admission या फिर स्पेशल कोटा का एडमिशन होगा, लेकिन इस प्रकार से सीट खाली है| ऐसे में आगे कुछ ना कुछ मौका मिलने की संभावना है| बिल्कुल रूप से बन रही है|
PG में डायरेक्ट एडमिशन कैसे करवाए 2024-26
कुछ लोग हमें कमेंट करके पूछे हैं कि सर क्या हम डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं पैसा देकर के तो ऐसा बिल्कुल एप्स नहीं है अगर आप पैसा देकर कहीं पर फस रहे हैं, तो वह आपकी जिम्मेदारी है| किसी और व्यक्ति की नहीं इसलिए कहीं पर भी डायरेक्ट एडमिशन नहीं होता है, प्रक्रिया से ही एडमिशन आपको लेना है नहीं तो आपके साथ फर्जी हो सकता है|. इस बात को आप हमेशा ध्यान रखें सभी विद्यार्थी प्रक्रिया के साथ अगर आपसे कुछ पैसा एक्स्ट्रा मांगा जाता है|
तो वहां पर आप देकर के एडमिशन ले सकते हैं | लेकिन कहीं पर भी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स या पैसा पहले देकर के एडमिशन का लालच ना रखें नहीं तो आपके साथ समस्याएं हो जाएगी|
अच्छा नंबर होने के बाद भी मेरिट लिस्ट नाम क्यों नहीं आया
साथियों आप सभी की जानकारी के लिए बता दे- सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाने वाले यही है| कि सर अच्छा नंबर होने के बाद भी मेरिट लिस्ट नाम क्यों नहीं आया, तो इसका सही जवाब हो जाएगा| आपका अच्छा नंबर था यह बात सही है, लेकिन आपने उस कॉलेज को चुना जिस कॉलेज में आपसे भी ज्यादा नंबर वाले विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे |
इसलिए आपसे अधिक नंबर वालों का एडमिशन पहले लिया और कट ऑफ लिस्ट में आपका नाम नहीं आ पाया जिसकी वजह से आपका नाम उस कॉलेज के लिए नहीं लिया गया| सीधा अर्थों में समझ लीजिए कि आप कट ऑफ लिस्ट से बाहर रहे , आपका रिजल्ट आपका नंबर कितना भी ज्यादा था|
लेकिन आपसे भी अधिक वाले विद्यार्थी वहां पर मौजूद थे, इसलिए आपका एडमिशन नहीं लिया गया बाकी लोगों का एडमिशन हो गया स्पष्टीकरण के लिए समझ लीजिए कि सभ सभी कॉलेज का कट ऑफ लिस्ट अलग-अलग बना है कॉलेज के अनुसार और उसके सीट के अनुसार विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है|
PG Admission नामांकन के लिए 5वी चयन सूची भी जारी होगा
कुछ विद्यार्थियों के द्वारा अभी-अभी सवाल किया जा रहा है, कि क्या पीजी में नामांकन के लिए पांचवी मेरिट लिस्ट में जारी होगा ? तो बिल्कुल रूप से यह प्लान यूनिवर्सिटी का नहीं है| अब अगर Sheet बढ़ती है, तो Spot एडमिशन ली जाएगी या फिर स्पेशल कोटा वाले स्टूडेंट का एडमिशन होगा| पांचवी Merit List सूची जारी करने के संबंध में अभी कोई सूचना यूनिवर्सिटी के द्वारा नहीं दी गई है, ना ही कोई मांग की जा रही है|
Useful Link-s
Home page | BSEB Guruji |
Official website | Click Here |
Merit List PDF | Download |
Official Notice | Click Here |
4th Merit List | Link-1 |
Selection Letter | Link-1 |
Spot Admission | Click Here |
University Updates | Click Here |
Join For Latest news
Teligram Join | WhatsApp Join |
बाकी आप लोगों के पास जो भी सवाल है ,आप व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर कर सकते हैं| जिसका लिंक ऊपर दिया गया है| इसके अलावा इस आर्टिकल के नीचे आपको कमेंट बॉक्स मिलेगा| वहां पर भी आप जवाब देख सकते हैं, और अपना क्वेश्चन पूछ सकते हैं|