OFSS Inter Admission 2022-24 start ;- Online apply start kaise kare avedan
OFSS Inter Admission 2022-24 start
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर नामांकन के लेकर आओ पोर्टल को खोला जा रहा है ऐसे में छात्रों को कैसे करना है आवेदन विस्तार के लिए में मिलेगा आपको संपूर्ण जानकारी आवेदन शुल्क कितना लगेगा कब से पोर्टल पर आवेदन होना शुरू हो जाएगा इसके लिए जरूरी कागजात क्या-क्या होगा इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं का जनकारी इस पोस्ट में समाहित है। जिसे पाकर आप आसानी से अपना नामांकन अगली कक्षा में करवा सकते हैं इसके लिए महाविद्यालय की ओर से तीन मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा आइए संपूर्ण जानकारी को समझते हैं ।
अब खुलेगा इंटर के नामांकन का पोर्टल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों का अंकपत्र एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र विद्यालय प्रशासन को भेज दिया है विद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच अंक पत्र व औपबंधिक प्रमाण पत्र का वितरण कार्य शुरू कर दिया है।
ऐसे में जो छात्र मार्कशीट अभी तक नहीं ले पाए वह छात्र विद्यालय जाकर और जरूरी डॉक्यूमेंट के दिखाकर मार्कशीट प्राप्त कर ले अंक पत्र एवं बंधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद विद्यालय प्रशासन से इंटर में नामांकन के लिए पोर्टल खोलने की जानकारी छात्र मांग रहे हैं । और इसकी जानकारी महाविद्यालय के द्वारा दिया जा चुका है और बिहार बोर्ड द्वारा बताया गया है कि अगले 2 दिनों के अंदर पोर्टल को खोल दिया जाएगा इसके लिए छात्र को कुछ कागजात को तैयार रखना होगा जो कि नीचे आपको बताया गया है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया जल्द खुलेगा इंटर नामांकन का पोर्टल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि 2 माह बाद विद्यालय में पहुंचा है अंक पत्र एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र कहां से प्राप्त कर रहे हैं एक-दो दिन में समिति के नामांकन पोर्टल को खोलने की उम्मीद है ऐसे में छात्रों को जरूरी कागजात को तैयार रखना है जिससे उन्हें नामांकन से लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में किसी तरह की कठिनाई ना हो और किस तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट से बताएं जो नीचे आपको बताया गया है।
Important link- click Here-
बिहार बोर्ड के द्वारा बताया गया कि अंकपत्र यानी मार्कशीट विद्यालय को भेजने में थोड़ा विलंब जरूर हुआ है लेकिन छात्रों को थोड़ा सा भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि बिहार बोर्ड के द्वारा पहले ही बताया जा चुका है कि कौन-कौन से कागजात को तैयार रखना है जिससे नामांकन में किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होगी और सही समय से नामांकन हो पाएगा।
OFSS Admission- Click
आवेदन शुल्क-
आवेदन शुल्क की बात की जाए तो बिहार बोर्ड के द्वारा कभी कोई भी ऐसी अधिसूचना जारी कर नहीं बताए हैं । उम्मीद बताया जाता है कि पिछले वर्ष के अनुसार ही आवेदन शुल्क होगा । पहले आवेदन करना होगा उसके बाद ही नामांकन के लिए उन्हें कॉलेज दिया जाएगा जहां से वह नामांकन ले पाएंगे और कॉलेज के अनुसार उन्हें आवेदन शुल्क देना पड़ेगा ।
यह कागजात तैयार रखें-
• मैट्रिक मार्कशीट
• मेट्रिक एडमिट कार्ड
• एसएलसी
• खाता नंबर
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी
* जाति प्रमाण पत्र
• फोटो
बढ़ाया गया स्कूल कॉलेजों की संख्या
बताते चलें कि बिहर बोर्ड के द्वारा इस बार इंटर में नामांकन के लिए सीटों की संख्या बढ़ा दी है जिसकी छात्रों के नामांकन में किसी तरह की परेशानी ना हो , नामांकन लेंगे जिसके लिए महाविद्यालय ने पहले से ही सी बढ़ा दिए हैं और सीट बढ़ाने के साथ स्कूल कॉलेजों की संख्या भी बढ़ा दी हैं।
Online Admission sheet- Click Here
तीन चरणों में जारी होगा मेरिट लिस्ट-
याद रखें कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी तीन चरणों में जारी होगा मैं इस लिस्ट में एक लिस्ट का आधार क्या होगा तो मैट्रिक के अंकों के आधार पर ही जारी होगा। मेरिट लिस्ट एक छात्र को मैट्रिक में अच्छा प्रदर्शन रहेगा यानी अच्छा नंबर होगा वैसे छात्रों को का नाम प्रथम लिस्ट में ही आ जाएगा बाकी तीन लिस्ट जारी होगा 3 list जारी होने के बाद जो छात्र बच जाते हैं । उनका नामांकन स्पॉट के रूप में लिया जाएगा ।
इसके लिए छात्र को घबराने की आवश्यकता नहीं है विद्यालय पहले से तैयारी कर चुके हैं जिस तरह की परेशानी ना हो घबराने की बात ही नहीं है।
यहां से करें आवेदन–
BSEB;- Inter Admission -2022-24
OFSS link | Click Here |
Important link |
PG 2nd Merit list Download | Click Here |
Telegram group | Join Now |
WhatsApp 9th & 10th | Join Now |
Personal contact my Instagram | Click Here– |
Official channel | Click Here- |
Lnmu result update | Click here |
Part-1 & 2 result
Lnmu official website
| Click here |
School wise sheet – Click Here–