कक्षा- 10वीं वास्तविक संख्या अति आवश्यक वस्तूनिष्ठ प्रश्न

 

Class 10th math in hindi | real number ka all objective

 

1.वास्तविक संख्याएँ

1.परिमेय संख्या और अपरिमेय संख्या का गुणनफल क्या होगा?

(i) परिमेय संख्या

(ii) अपरिमेय संख्या

(iii) परिमेय एवं अपरिमेय संख्या

(iv) उपर्युक्त सभी

2. इनमें कौन-सी संख्या अपरिमेय है?

(i) √9

(ii) √20

(iii) √ 25

(iv) √49

 

3. परिमेय संख्या का का दशमलव प्रसार दशमलव के कितने 73 /(2) .4(5)3

स्थानों के बाद सांत हो जाएगा?

(i) 4

(ii) 3

(iii) 5

(iv) 2

4.  12/7 एक संख्या है।

(i) परिमेय संख्या

(ii) पूर्णांक संख्या

(iii) अपरिमेय संख्या

(iv) इनमें से कोई नहीं

 

5. निम्नलिखित में किसका दशमलव प्रसार सांत नहीं है?

(i) 3/8

(ii) 6/15

(iii) 17/512

(iv) 29/343

(iv)  17/512

 

 

6. दो घन पूर्णांकों a और b के लिए म. स० (a, b) x लस० /(a, b) बराबर होगा

(1) 1

(ii) 2

(iii) 0

(iv) a + b

 

7. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सहअभाज्य है?

(i) (15, 20)

(ii) (9, 16)

(iii) (13, 52)

(iv) (21, 84)

 

8. निम्नलिखित में कौन सांत दशमलव में परिवर्तनशील

है?

(i) 22/7

(ii) 33/8

(iii) 2/15

(iv) 5/22

 

9. निम्नलिखित में कौन अभाज्य संख्या है?

(i) 15

(ii) 23

(iii) 12

(iv) 75

 

10. a और b सहअभाज्य कहलाते हैं, यदि महत्तम समापवर्तक (a, b) बराबर

 

(i) 0

(ii) 1

(iii) 2

(iv) – 1

 

11. यदि दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक = 25 और ल० स० = 50 तो संख्याओं का गुणनफल होगा।

(i) 1250

(ii) 1150

(iii) 1350

(iv) 1050

 

12. 625 के अभाज्य गुणनखंड में 5 का अधिकतम घातांक क्या है ?

(1) 4

(ii)3

(iii) 1

(iv) 5

 

13.  a=bq+r महत्तम समापवर्तक (a, b) = महत्तम समोपवर्तक …….

(i) a,q

(ii) b, q

(iii) q, r

(iv) b,r

 

14 .125 = 15 x 8 + 5 तो महत्तम समापवर्तक (125, 15) = महत्तम

 

(i) 15,5

(ii) 8,5

(iii) 15, 8

(iv) 125, 8

 

15. √12 है-

(i) एक परिमेय संख्या

(ii) एक अपरिमेय संख्या

(iii) एक पूर्णांक संख्या

(iv) सभी गलत हैं

 

16. निम्नलिखित परिमेय संख्याओं को दशमलव रूप में लिखने पर कौन-सा सांत दशमलव होगा?

(i) 1) 11

(ii) 3/13

(iii) 33/8

(iv) 22/7

 

17. निम्न में से किस गणितज्ञ ने “The Book on Games of Choice

पुस्तक लिखी है?

(i) जे० कार्डन

(ii) जेम्स बर्नूली

(iii) ए० डी० मोइवरे

(iv) पियरे साइमन लाल्पस

 

18. √3 है

(i) एक पूर्णांक संख्या

(ii) एक परिमेय संख्या

(iii) एक अपरिमेय संख्या

(iv) सभी गलत हैं

 

19. π  है —

(i) एक परिमेय संख्या

(ii) एक अपरिमेय संख्या

(iii) एक पूर्णांक संख्या

(iv) सभी गलत हैं

 

20.  2+√2 है- 

(i) एक परिमेय संख्या

(ii) एक अपरिमेय संख्या

(iii) एक पूर्णांक संख्या

(iv) सभी गलत हैं

 

21. निम्न में से कौन परिमेय संख्या है?

(i) √49 /√64

(ii) √81/√91

(iii) √31 / √√51

(iv) √49 /√101

 

 22. दो या दो से अधिक अभाज्य संख्याओं का म स० है—

(1) 1

(ii) 3

(iii) 2

(iv) सभी गलत हैं

 

23. दो क्रमिक सम संख्याओं का H.C.F. होगा

(i) 1

(ii) 2

(iii) 3

(iv) 5

 

24. निम्नलिखित में π/2  क्या है?

(i) परिमेय संख्या है

(ii) अपरिमेय संख्या है

(iii) परिमेय और अपरिमेय दोनों संख्याएँ हैं

(iv) सभी गलत हैं

 

25. निम्न में से कौन परिमेय संख्या है?

 

(1) √7

(ii) √2/ √7

(iii) √3 / √7 

(iv) √49 / √81

 

26. निम्नांकित में कौन अशांत दशमलव विस्तार है?

(i) 13/ 8

(ii) 3/ 8

(iii) 169 /2

(iv) इनमें से कोई नहीं

 

27. यदि x2 – 5x +4= 0 को का मान होगा?

(i) पूर्णांक

(ii) अपरिमेय संख्या

(iii) भिन्न संख्या

(iv) वास्तविक नहीं होगा

 

28. संख्या 25 और 50 का HCF और LCM तथा गुणनफल क्या

(i) 1150

(ii) 1250

(iii) 1350

(iv) 1450

 

29. निम्नलिखित में कौन अपरिमेय नहीं है?

(i) √7

(ii) √2/√5

(iii) √3/ √7

(iv) √75 / √48

 

30. निम्नलिखित में कौन अपरिमेय संख्या है?

(A) √64 / √36

(B) √36

(C)  √2.5

(iv) √81

 

31.  12112111211112 ………है एक

(i) परिमेय संख्या

(ii) अपरिमेय संख्या

(iii) पूर्णांक संख्या

(iv) सभी गलत हैं

 

32. दो परिमेय संख्याओं के बीच अधिकतम कितनी परिमेय संख्या हो सकती है?

(i) 1

(ii) 2

(iii) 3

(iv) अनंत

 

33. 6/7 का दशमलव प्रसार होगा

(i) सांत

(ii) असांत

(iii) आवर्ती

(iv) सभी गलत हैं

 

34. किसी धनात्मक पूर्णांक a तथा b के लिए (a, b) का म० स० x (a,b) का ल० स० निम्न में से किसके बराबर है?

(i) a/b

(ii) a2b

(iii) axb

(iv) a + b

 

35. महत्तम समापवर्तक (ab) x लघुत्तम समापवर्त्य (ab) बराबर होगा

(i) a+b

(ii) a/ b

(iii) axb

 (iv) a÷b

 

36. यूक्लिड विधाजन एलगोरिथम दो धनात्मक पूर्णाकों के निम्न में किसे परिकलित करने की तकनीक है?

(i) ल० स०

(ii) म० स०

(iii) भागफल

(iv) शेषफल

 

37. निम्न में से कौन परिमेय संख्या है?

(i) √3

(ii) 2√2/√2

(iii) 4+ √5

(iv) √6

 

38. निम्नलिखित में कौन अभाज्य संख्या है?

(i) 8

(ii) 11

(iii) 9

(iv) 15

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top