Lnmu Result updates 2022 ;- पार्ट 1 और 2 का फंसा रिजल्ट पिछड़ गया स्नातक का सत्र अब क्या होगा छात्रों की बढी चिंता जाने पूरी मामला

Lnmu Result updates 2022 ;- पार्ट 1 और 2 का फंसा रिजल्ट पिछड़ गया स्नातक का सत्र अब क्या होगा छात्रों की बढ़ी चिंता जाने पूरी मामला। 

 

 

Lnmu Result updates 2022

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी की ओर से पार्ट वन पार्ट 2 का रिजल्ट फर्स्ट जाने के संबंध में चिंता का  अपडेट निकल कर आ रहा है

बता दे कि पार्ट वन पार्ट 2 का परीक्षा लिए काफी लंबे समय हो चुका है ,

अभी तक उनका रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो पाया है तो ऐसे में आज एक नया अपडेट यहां पर जारी किया गया है यूनिवर्सिटी के द्वारा जो सभी छात्र को चिंता में डाल दिया है तो आइए हम जानते हैं वह क्या अपडेट है और रिजल्ट कब आएगा आखिर क्या इस महीना भी जारी अब नहीं होगा रिजल्ट चिंता का विषय आखिर क्या है?

 

स्नातक में सत्र पिछड़ने से छात्र-छात्राओं की बढ़ी  चिंता;-

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय जैसे-जैसे कोविड-19 के कारण पिछड़े सत्र को नियमित करने का प्रयास किया जा रहा था

वैसे ही स्नातक सत्र पिछड़ते जा रहा है 6 महीने में भी स्नातक पहले और दूसरे खंड का रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो पाया

इससे छात्रों में नाराजगी देखने को मिल रहा है पिछले साल स्नातक के सभी तीन खंडों की परीक्षाएं तो आनन-फानन में आयोजित कर ली गई लेकिन रिजल्ट प्रकाशित करने में परीक्षा विभाग सुस्त महसूस करने लगा स्नातक अंतिम के रिजल्ट प्रकाशित करने में विश्वविद्यालय को काफी मशक्कत करनी पड़ी परीक्षा कार्यों के लिए पूर्व से तैयार एजेंसी से विश्वविद्यालय प्रशासन का टकराव हो गया था

जिसका परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय को विवश होकर हाई कोर्ट जाना पड़ा था, हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह का प्रकाशन हो सका स्नातक अंतिम प्रकाशन के लिए भी बेबी प्रशासन की इसलिए था

क्योंकि उत्तर में भी काफी देरी हो रही थी अब हम जानेंगे इसमें पार्ट वन पार्ट 2 का रिजल्ट कब आएगा क्या वास्तव में इनकी कॉपियों का जांच हो चुका है या फिर नहीं, 

 

 

पार्ट वन  और पार्ट 2 का अभी तक नहीं निकला रिजल्ट

♦ स्नातक खंड के छात्रों को अभी तक नहीं मिला उनके अंकपत्र

 

सच्चाई तो यह है कि part-2 की कॉपियों की जांच अभी तक शुरु भी नहीं हुई है:

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत स्नातक द्वितीय खंड की कॉपियों की जांच अभी तक शुरू नहीं हो सकी है  ।

ऐसे में किस प्रकार का सत्र नियमित होगा दूसरी और छोटी छोरी परीक्षाओं के कई सत्रों की परीक्षाएं एक साथ आयोजित की जा रही है।

ताकि सत्र नियमित हो सके लेकिन बीए बीएससी में एमटेक या बीटेक आदि कई सत्रों की परीक्षाएं एक ही तिथि से शुरू हो जा रही है, तो ऐसे में क्या होगा रिजल्ट समय से आप आएगा या नहीं सत्र नियमित हो पाएगा या नहीं जानते हैं पूरी जानकारी। 

 

 

 

स्नातक पार्ट वन और पार्ट टू का फंसा रिजल्ट पिछड़ गया स्नातक का सत्र;-

छात्रों के परेशानी को नहीं समझ रहे हैं यूनिवर्सिटी पार्ट वन पार्ट 2 के छात्र का परीक्षा लिए काफी लंबे समय हो चुका है।

अभी तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं हुआ है वास्तव में तो सच्चाई अब निकल के सामने आया है ,कि psrt-2 के कॉपियों का मूल्यांकन भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है ,तो ऐसे में रिजल्ट कब हो पाएगा जा रही है साथ ही साथ उनकी अगली सत्र जो है।

तृतीय खंड वह कब से शुरु हो पाएगा इसलिए छात्रों को परेशानी बढ़ते जा रहा है और यूनिवर्सिटी का ध्यान बिल्कुल  से इधर नहीं है आगे क्या अपडेट दिया जा रहा है देखते हैं

 

 

 

स्नातक द्वितीय खंड का कॉपी मूल्यांकन का कार्य;

सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि स्नातक प्रथम प्रथम खंड का रिजल्ट मध्य अप्रैल तक प्रकाशित हो जाएगा लेकिन यह अंतिम अप्रैल तक भी जारी हो जाए तो बहुत बड़ी बात होगी।

लेकिन स्नातक द्वितीय खंड का मूल्यांकन 18 अप्रैल से दो मूल्यांकन केंद्र पर शुरू हो जाएगा जिस का रिजल्ट के शुरुआती सप्ताह में जारी करने का संभावना है। 

 

स्नातक सत्र पिछड़ने से चिंतित हैं छात्र-छात्राएं

♦ part-1 & 2 का नहीं प्रकाशित हो पाया है रिजल्ट अभी तक

♦ रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए विश्वविद्यालय को करनी पड़ रही है काफी मशक्कत

♦ आखिर कब तक हो पाएगा रिजल्ट जारी

 

यूनिवर्सिटी से अर्थात विश्वविद्यालय से जुड़ी अपडेट के लिए इस टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन हो जाए

 

Join teligram

 

 

रिजल्ट प्रकाशित होते ही यहां के ताजा अपडेट कर दिया जाएगा तो इसलिए रिजल्ट जारी होते ही यहां पर आकर आप और refresh करके रिजल्ट अपना चेक कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top