LNMU PG Admission 2025-27 New Merit List अभी-अभी हुआ जारी| PG spot Admission 2025-27 @lnmu.ac.in

LNMU PG Admission 2025-27 New Merit Listअभी-अभी हुआ जारी| PG spot Admission 2025-27 

 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा पीजी ऐडमिशन के लिए  नया मेरिट लिस्ट जारी कर दिए हैं|  इस मेरिट लिस्ट के हिसाब से नामांकन प्रक्रिया कब से कब तक चलने वाली है ,और इस मेरिट लिस्ट में किन विद्यार्थियों का नाम आया है ? किन विद्यार्थियों का नाम नहीं आया है.

 

 

इसके बाद क्या 5th Merit List सूची भी जारी होगा या Pg Spot Admission के लिए फिर से नामांकन होगा या फिर नहीं होगा , पूरी जानकारी | इस आर्टिकल में आपको दी जाएगी,  तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए | आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं , और सभी का सिलेक्शन लेटर डाउनलोड भी होगा , यहां प्रक्रिया कब से शुरू होगा कैसे होगी आगे हम लोग समझेंगे|

 

 

Pg Admission 2025-27 साथियो आप सभी की जानकारी के लिए बता दे-  मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा यह चौथी चयन सूची जारी किया गया है | लेकिन यूनिवर्सिटी की डाटा ऑपरेटर की मती भ्रष्ट थी|

जिसके कारण उन्होंने इसको तीसरी चरण सूची बता रहे हैं.  जैसे के ऊपर देख सकते हैं |तस्वीर में थर्ड राउंड ऐडमिशन चयन सूची जारी किया गया है | जबकि यह फोर्थ राउंड ऐडमिशन की प्रक्रिया चलने वाली है,  यह सभी बच्चों को पता है|

PG SPOT ADMISSION का क्या होगा?  आगे जानेंगे और 5 और 6 दिसंबर को ऑनलाइन की है , उसे विद्यार्थी का नाम केवल इसमें आया है या सभी का आया है | विस्तार पूर्वक आगे की जानकारी को समझें|

 

 

 

Join For Latest News 

WhatsApp Join Now 
TeligramJoin Fast 
Facebook Join Now 
Official Channel Join Channel

 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव डॉ. दिव्या रानी हांसदा होंगी।

 

 

LNMU PG Admission 2025-27 New Merit List

 

साथियों आप सभी की जानकारी के लिए बता दे-  ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जो नया चयन सूची जारी किया गया है| इसमें किसी भी प्रकार की स्पष्टता नहीं है , कि यह PG Spot Admission एडमिशन वाला का है, या फिर नया फॉर्म जो आवेदन किया उसका है | अगर सही रूप से देखा जाये तो , 5 और 6 दिसंबर को जो विद्यार्थी ने अप्लाई किया था उन सभी का नाम लगभग इसमें आ चुका है,  कुछ बाहरी बच्चा का भी नाम आया है  जो सेटिंग से कराया था | इस प्रकार देखा जाए तो मिथिला यूनिवर्सिटी में पूरी तरह से भ्रष्टाचार हो रही, है इसके खिलाफ छात्रों को अब आंदोलन करनी चाहिए|

 

बिहार जीविका का आंसर की यहां चेक करें

 

LNMU PG 1st Semester [Session 2025-27] Notice

जो भी Students PG 2025-27 मे Spot Admission के लिए Online किए है वो सभी का नामांकन हेतु चयन सूची जारी कर दी गयी है आप नीचे दिए गए |

`💁‍♂️जिन छात्रों का नाम Merit List में है, वे ध्यान दें —`Selection Letter[ User ID & Password] से Login कर के Download करें। जिनको जो भी College Alloted हुआ है वो सभी 19.12.2025 से 22.12.2025 तक नामांकन करवा लेंगे|

22 दिसंबर 2025 के बाद नामांकन नहीं होगा। यह Admission का अंतिम चरण है|

Download Selection Letter- Click Here

 

Bihar Jivika Answer key 2025 Declared | बिहार जीवका AC / CC सभी का आंसर की अभी-अभी हुआ जारी डायरेक्ट लिंक से यहां चेक

Pg Admission 2025-27  के लिए नया मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने से पहले यह जानकारी जरूर देखें

मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा ग नामांकन के लिए जो चयन सूची जारी किया गया है | इसमें PG Spot Admission में ऑनलाइन किए गए किसी बच्चा का नाम नहीं आया है,  अर्थात PG Spot Admission 2025-27 जो ऑनलाइन आवेदन लिया गया था,   उसे रद्द कर दिया गया है |

 

इसके लिए करके फिर से आप  मांगा जाएगा , अर्थात PG Spot Admission एडमिशन फिर से कराया जाएगा|  पिछले वर्ष की माने तो पिछले वर्ष जनवरी के लास्ट में स्पॉट एडमिशन के लिए फॉर्म  मांगा गया था|  जिसका सफलतापूर्वक नामांकन हुआ था|

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र – (2025-27) के आगामी चरण में नामांकन के संबंध में।
महाशय / महाशया,
उपरोक्त विषय के संदर्भ में सूचित करना है कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र – 2025-27 के आगामी चरण में नामांकन हेतु मेधा सूची विश्वविद्यालय के वेबसाईट (www.lnmu.ac.in) पर जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थी अपना चयन – पत्र (Selection letter) विश्वविद्यालय के वेबसाईट से यूजर आई डी एवं पासवर्ड (User ID and password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों एवं स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि चयन सूची से दिनांक:- 19.12.2025 से 22.12.2025 तक अभ्यर्थियों का आवंटित विभाग / महाविद्यालय में आवश्यक प्रमाण-पत्र के जाँचोपरान्त नामांकन सुनिश्चित किया जाय ।
नामांकन से संबंधित अन्य बातें पत्रांक- छा०क०- 126/25 दिनांक- 20.09.2025 पत्र
के अनुरूप यथावत् रहेंगी।

 

नोट:
1. विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभाग एवं प्रधानाचार्य, ‘ स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालय से अनुरोध है कि डैस-बोर्ड से छात्रों की चयन सूची डाउनलोड कर मिलान करते हुए अभ्यर्थियों का नामांकन सुनिश्चित करेंगे।
2. विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर विभाग एवं स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, नामांकित अभ्यर्थियों का Dash Board पर प्रतिदिन Update करेंगे।

 

Update करने में यदि किसी भी तरह की कठिनाई होती है तो अविलम्ब अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से सम्पर्क करें। नामांकित अभ्यर्थियों का विभाग / महाविद्यालय के डैस-बोर्ड पर Update दिनांक- 23.12.2025 को अपराहन 2:00 बजे तक अनिवार्य रूप से कर लेंगे।

 

अपडेशन में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो दिनांक- 23.12.2025 को अपराह्न 2:00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के मेल- dsw@lnmu.ac.in पर अनिवार्य रूप से सूचित करेंगे, इसके उपरान्त अपडेशन संबंधी किसी भी प्रकार का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जायेगा। नामांकन का यह अंतिम चरण है।

 

PG Admission IGNOU के लिए अंतिम मौका | Ignou Pg admission 2026 | इग्नू से नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका

 

 

LNMU PG New Merit List 4th Round

Admission 2025-27 Online Apply  Link-s 

Official websiteClick Here 
 

New Merit List यहाँ 

 

Link-1

 

Link-2 New logo

4th Merit List PDFClick Here
University updatesClick Here
TeligramJoin Now 
WhatsAppJoin Now
Home pageMNC Classes 

 

Ignou Pg admission- Click Here

Pg नामांकन के लिए हो रही महा भ्रष्टाचार के लिए अपील

आज सभी विद्यार्थी मिथिला यूनिवर्सिटी पहुंचकर अपनी हक की मांग करें | अर्थात PG  Admission नामांकन के लेकर जो हो रही गडबडी |

इसे सुधार आ जाए नहीं तो ऐडमिशन फिर से रद्द करके फिर से करवाया जाए| और बहुत सारी मांगे आज यूनिवर्सिटी पर रखी जाएगी|

 

अपील
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा में
PG Admission 2025-27 (Spot Admission) को अचानक रद्द/अस्पष्ट किए जाने के विरोध में छात्रों द्वारा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
कई योग्य छात्रों का नाम सूची में नहीं आया है, जबकि allotment letter जारी हो चुका है।
अतः सभी प्रभावित PG अभ्यर्थियों से अपील है कि कल सुबह 11:00 बजे
LNMU दरभंगा (PG Admission Cell / Registrar Office के पास)
अवश्य उपस्थित होकर अपनी आवाज़ बुलंद करें।
मांगें:
जिन छात्रों का allotment है, उनका admission सुनिश्चित किया जाए
— PG अभ्यर्थी, LNMU दरभंगा

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *