LNMU Part- 3 Results 2022 ।। रिजल्ट के बाद ली जाएगी विशेष प्रायोगिक परीक्षा 2019-22

LNMU Part- 3 Results 2022 ।। रिजल्ट के बाद ली जाएगी विशेष प्रायोगिक परीक्षा 2019-22

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक तृतीय खंड 2019-22 रिजल्ट से संबंधित जानकारी पर या इसके संबंध में काफी मंथन चल रहा है. यूनिवर्सिटी के द्वारा पूरी रूप से खुलासा नहीं किया जा रहा है ।  कि रिजल्ट कब दिया जाएगा ।

कॉपी 22 दिसंबर तक चेक पूरा हो जाने की खबर आज कल आ रही है, जो कि यूनिवर्सिटी के द्वारा अभी तक ऐसी सूचना दी ही नहीं गई है ।  यह भी बिल्कुल  वैसा ही बनाया हुआ जानकारी है ।  जैसे 17 दिसंबर को रिजल्ट आने वाला था वह भी जानकारी बिल्कुल रूप से फेंक था। और वह बनाया गया था ।  बस उसी प्रकार 22 दिसंबर तक कॉपी चेक हो जाएगा यह भी सूचना बनाया गया है। लेकिन 22 दिसंबर के बाद रिजल्ट किसी भी दिन जारी किया जा सकता है यह सत्य है या यूनिवर्सिटी के द्वारा नीचे रूप के प्रूफ में आप देख सकते हैं ।  इसमें बताया गया है। 

 

LNMU Part- 3 Results 2022 ।। रिजल्ट के बाद ली जाएगी विशेष प्रायोगिक परीक्षा 2019-22

फिलहाल मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक तृतीय खंड के छात्र-छात्राओं के बारे में ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है । कि रिजल्ट जारी होते हैं प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी जो एक विशेष परीक्षा होगा अर्थात जिन छात्रों का प्रैक्टिकल परीक्षा छूट गया था वह अपना प्रैक्टिकल परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए विदेश निर्धारित की  गई है

LNMU Part- 3 Results 2022 ।। रिजल्ट के बाद ली जाएगी विशेष प्रायोगिक परीक्षा 2019-22

रिजल्ट जारी होने के बाद ली जायेगी डिग्री पार्ट थ्री की विशेष प्रायोगिक परीक्षा

दरभंगा रिजल्ट जारी होने के बाद डिग्री पार्ट थ्री की विशेष प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा की मांग को लेकर तीन दिनों से धरना पर बैठे छात्रों ने विवि से यह आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन समाप्त कर •दिया. आंदोलन को लीड कर रहे जन अधिकार छात्र परिषद के अध्यक्ष कुणाल पांडे ने बताया कि प्रॉक्टर डॉ अजय नाथ झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा है कि विश्वविद्यालय पर हाईकोर्ट का दबाव है. इस वजह से डिग्री पार्ट थर्ड का रिजल्ट जल्दी निकालना है. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद बचे हुए छात्रों की विशेष प्रायोगिक परीक्षा तिथि निकालकर पीजी विभागों में ली जायेगी, सभी महाविद्यालयों को सूचना दे दी गयी है कि परीक्षा से वंचित छात्रों की सूची भेजें. विवि की सकारात्मक पहल के बाद आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया गया..

LNMU Part- 3 Resultsclick Here
Part- 3 ResultClick Here
Official Link-Click Here
BA Bsc & BcomClick Here
Join teligramclick Here

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top