LNMU- part- 3 Re-exam 2022 ।। स्नातक तृतीय खंड GES छुटे हुए छात्र फिर से दे सकेंगे परीक्षा देखें विस्तारपूर्वक
स्नातक तृतीय खंड में परीक्षा दे चुके वैसे छात्र-छात्राएं जिनसे कोई भी सफर इच्छा जगह छूट गया है तो वैसे छात्र परीक्षा को फिर से दे सकते हैं इसके लिए अभी फिलहाल उन्हें जीएस का परीक्षा देने का मौका मिला है आगे उन्हें अन्य विषय का भी मौका मिलेगा कोई मामला क्या है पूरी जानकारी क्या है इस पोस्ट में आगे पढ़ें
LNMU teligram | Click Here |
LNMU whatsApp | Click Here |
LNMU- part- 3 Re-exam 2022 ।। स्नातक तृतीय खंड GES छुटे हुए छात्र फिर से दे सकेंगे परीक्षा देखें विस्तारपूर्वक
स्नातक तृतीय खंड (सत्र: 2019-22) परीक्षा- 2022 के GES की परीक्षा के संबंध में ।
उपर्युक्त विषय के संबंध में निदेशानुसार सूचित करना है कि वैसे परीक्षार्थी जो किसी कारणवश स्नातक तृतीय खण्ड (सत्र: 2019-22 ) परीक्षा -2022 के GES की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके हैं, वे अपने पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर दिनांक 08.10.2022 को द्वितीय पाली (समय: 2.00 PM से 5.00 PM ) में आयोजित होनेवाली GES की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षार्थियों को अलग से उपस्थिति पत्रक में उपस्थिति दर्ज कराकर एवं मेमो के साथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित करेंगे।
LNMU- part- 3 Re-exam 2022 ।। स्नातक तृतीय खंड GES छुटे हुए छात्र फिर से दे सकेंगे परीक्षा देखें विस्तारपूर्वक
स्नातक डिग्री पार्ट थ्री सत्र 2019-22 वैसे सभी छात्र छत्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका GES परीक्षा किसी कारण छूट गया है वे सभी छात्र छत्राओं अपने पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र पर दिनांक 08.10.2022 द्वितीय पाली में आयोजित होने वाली GES परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक में शामिल होंगे।