LNMU Part- 3 Exam form bhare ।। लास्ट मौका, Admit card Download kare

LNMU Part- 3 Exam form bhare ।। लास्ट मौका, Admit card Download kare

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे ललित नारायण Mithila यूनिवर्सिटी के अंतर्गत स्नातक तृतीय खंड के कुछ ऐसे छात्र-छात्राएं ,जिन्होंने अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भरें हैं। या फिर वह एडमिशन नहीं ले पाए हैं, किसी भी कारणवश तो ऐसे छात्र छात्राओं को मात्र 2 दिन का मौका मिला है । वैसे छात्र जल्द से जल्द  अपना नामांकन और परीक्षा फॉर्म  भरें। यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन इसकी पूरी प्रक्रिया को नीचे समझे ।

LNMU Daliy UpdateClick Here
LNMU Question GroupLink-1 Link- 2
WhatsAppClick Here

 

 

LNMU Part- 3 Exam form bhare ।। लास्ट मौका, Admit card Download kare;-

कुलपति ने छात्रहित में स्नातक तृतीय खण्ड, सत्र 2019- 22 के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने हेतु दिया एक अंतिम मौका। 

छात्र दिनांक 7 एवं 8 सितंबर को विश्वविद्यालय कैश काउंटर पर जमा कर सकेंगे अपना परीक्षा फॉर्म
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्रहित में स्नातक तृतीय खण्ड, सत्र 2019- 22 के परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित छात्रों के लिए एक अंतिम मौका देने का आदेश दिया है। विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में दिए गए दो अवसरों के बावजूद किसी कारण से परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकने वाले छात्रों को इससे लाभ होगा। ज्ञातव्य है कि परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कई छात्रों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर कुलपति महोदय का उक्त आदेश आया है।
किसी कारण से पूर्व में दिए गए दो मौकों के बावजूद अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकने वाले छात्र दिनांक 7 एवं 8 सितंबर को सीधे विश्वविद्यालय मुख्यालय के कैश काउंटर पर आकर अपना परीक्षा फार्म जमा कर सकेंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि उक्त परीक्षा 12 सितंबर, 2022 से विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत चार जिलों- दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर तथा बेगूसराय के विभिन्न केन्द्रों पर होना निर्धारित है।

Lalit Narayan mithila University update

Article NameExam & Admission
Article Typeuniversity update
LNMU Exam formClick Here
LNMU Admit cardclick Here
LNMU officialClick Here
LNMU important linkClick Here

 

LNMU Part- 3 Exam form bhare ।। लास्ट मौका, Admit card Download kare

एतद् द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि जो परीक्षार्थी किसी कारणवश स्नातक तृतीय खण्ड परीक्षा- 2022 की परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क अभी तक जमा नहीं कर पाये हैं वैसे परीक्षार्थियों को दिनांक 07.09.2022 एवं 08.09.2022 को सामान्य विलम्ब शुल्क (30/-) के साथ परीक्षा प्रपत्र जमा करने हेतु अंतिम रूप से एक अवसर दिया जा रहा है। इस हेतु परीक्षार्थी स्वयं विश्वविद्यालय वेबसाईट पर उपलब्ध प्रपत्र को डाउनलोड करके एवं भरकर शुल्क के साथ उक्त अवधि में विश्वविद्यालय के कैश काउन्टर पर जमा करेंगें। परीक्षा दिनांक : 12.09.2022 से ही प्रारंभ होगी।

 

 

एडमिट कार्ड कब होगा जाने- तत्काल जानकारी के अनुसार बताते चलें कि महाविद्यालय के द्वारा admit card kab Jari किया जाएगा । इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 10 नवंबर को जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड रोल नंबर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए अपडेट होते रहे। 

 

 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी का रुका हुआ रिजल्ट 2 दिन में होगा जारी;- साथ ही बताते चले बहुत सारे ऐसे छात्र हैं । जिनका रिजल्ट अभी तक महाविद्यालय के द्वारा जारी नहीं किया गया है । तो ऐसे छात्र छात्राओं का रिजल्ट महाविद्यालय के द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा ।  इसके लिए छात्रों को इंतजार करना होगा 10 सितंबर से पहले रुका हुआ रिजल्ट सभी होगा जारी। ऐसी संभावना बताया जा रहा है। 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top