LNMU Part-3 Admission start ;- स्नातक पार्ट- 3 में नामांकन शुरू आवेदन शुल्क एवं जरूरी डाक्यूमेंट्स
Social media Links
Join teligram | Click fast |
Join whatsApp | CliCk Now |
Join Oficial channel | Click Here |
LNMU Part-3 Admission start ;- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक द्वितीय खंड यानी पार्ट 2 सत्र 2019-22 वाले सभी छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसके बाद अब सभी छात्र अगली कक्षा में यानी स्नातक तृतीय खंड अर्थात पार्ट 3 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्हें मिलेगा साथ ही इसके लिए आवेदन शुल्क एवं जरूरी कागजात क्या-क्या लगेगा इन सभी बिंदुओं की जानकारी आपको इस पोस्ट में देखने को मिलेगा।
LNMU Part-3 Admission start ;– स्नातक तृतीय खंड अर्थात डिग्री पार्ट 3 में नामांकन के लिए महाविद्यालय में ऑनलाइन शुरू हो गया है। इसके लिए इच्छुक परीक्षार्थी 4 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं ।
बताते चलें कि यह महाविद्यालय के द्वारा सभी कॉलेजों को नहीं बताया गया है । लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से सभी विद्यालय को यह सूचना दिया गया है । वह अपने ऑफिशियल वेबसाइट से यानी कॉलेज वेबसाइट से छात्र नामांकन ले सकते हैं । इसके बाद जब
महाविद्यालय के द्वारा यानी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जब सभी कॉलेज को डांटा मांगा जाएगा तो कॉलेज यहां से उन्हें भेज देंगे । फिलहाल सभी कॉलेजों में पार्ट 3 का नामांकन लिया जा रहा है।
आवेदन शुल्क(Application Fee) ;- आवेदन शुल्क की बात की जाए तो महाविद्यालय के द्वारा ऐसी कोई भी निर्धारित आवेदन शुल्क नहीं तय किया गया है। लेकिन आवेदन ऑनलाइन करते वक्त कॉलेज अनुसार शुल्क लिया जाएगा। ऐसे में बता दे कुछ सरकारी कॉलेज है, जहां ₹400 आवेदन शुल्क लग रहा है। ऑनलाइन चार्ज अलग से देना होगा।
LNMU Part-3 Admission start ;- वही बताते चले कि इसके लिए आवेदन करने की तिथि 4 जुलाई से शुरू हो रहा है । वैसे कई कॉलेज ऐसे हैं ,जहां नामांकन बहुत पहले से भी लिया जा रहा था। बाकी कुछ कॉलेजों में 4 जुलाई से नामांकन शुरू हो रहा है । वही बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि अभी कोई भी निर्धारित नहीं है । लेकिन सभी कॉलेज अपने अनुसार अंतिम डेट निर्धारित करेंगे ।
नामांकन के लिए आवश्यक कागजात ;- वही बता दें कि नामांकन के लिए आवश्यक कागजात क्या है? तो बताते चले कि इसके लिए आवश्यक कागजात नहीं के अनुसार है यानी आप जैसे ही कॉलेज के वेबसाइट पर जाते हैं तो वहां पर आपको अपना रोल नंबर और कॉलेज कोड डालना है। इतना करने के बाद आपका सारा page खुलकर आ जाएगा जहां के बाद केवल आप पेमेंट करेंगे । और आपका आवेदन कंप्लीट हो जाएगा हर कॉलेज के लिए यह लागू नहीं हो सकता सबका अलग-अलग भी हो सकता है।
साथ ही ध्यान रखें – आवेदन भरते समय कुछ जानकारियां भी मांगा जाएगा जिसे भरना होगा।
जैसे- photo & signature
LNMU B. A Result Big Update ;- बताते चलें कि महाविद्यालय के द्वारा साइंस वाले छात्रों के रिजल्ट में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। यानी अपडेट नहीं हुआ है। अपडेट की बात करें तो आर्ट वाले सभी छात्रों का रिजल्ट अपडेट किया गया है तो सभी Arts वाले छात्र अपना रिजल्ट एक बार फिर से डाउनलोड कर चेक करें, यदि fail है तो पास हुए हैं या फिर नहीं ।
B. A Updated Result Direct Link⬇🔄 – Click Here
Direct link-✅ Click Here
यहां चेक करें रिजल्ट-( Download marksheet )
University | Lnmu |
M. Sc 4th semester Result | Click Here |
UG-2 B. Sc Result | Click Here |
Lnmu UG- part-2 B. A& B.Sc Marksheet Download | Click Here |
Lnmu UG part-2 B. A Result | Check now |
Lnmu new portal | Click here |
Part-1/2 Marksheet | Click here |
PG 2nd Merit list Download | Click Here |
Personal contact my Instagram | Click Here– |
Official channel | Click Here– |
Lnmu result update | Click here |
Part-1 & 2 result Index page Lnmu official website | Server-1 |