LNMU Part- 1 Arts and Science Results 2024 ;- स्नातक पार्ट 1 कला एवं विज्ञान संकाय का परिणाम यहाँ देखें
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा अभी-अभी स्नातक पार्ट वन विज्ञान संकाय का परिणाम जारी कर दिया गया है। इसे चेक करने के लिए यूनिवर्सिटी रोल नंबर की आवश्यकता होता है। कैसे आप अपना LNMU Part- 1 Marksheet Results मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं ? इस पोस्ट में आपको तमाम जानकारी दी जाएगी ।
साथ ही साथ कला संकाय LNMU Part- 1 BA Results का परिणाम कब तक घोषित होगी? इसके बारे में परीक्षा नियंत्रक आनंद मोहन मिश्रा महोदय के द्वारा क्या बताया गया है? पूरी जानकारी हम विस्तार पूर्वक आपको देने वाले हैं तो आप लोगों के लिए यह पोस्ट अति आवश्यक है । LNMU Part- 1 Results 2024 पार्ट वन के बहुत सारे छात्र-छात्राएं जो काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अपने परिणामों को लेकर की आखिर परिणाम कब घोषित होगा।
आखिरकार मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा बताए गए समय अनुसार अर्थात 20 जनवरी को विज्ञान संकाय का परिणाम जारी कर दी दिया । कला अर्थात आर्ट्स विषय का परिणाम भी जल्द होगी, घोषित इसके लिए परीक्षा के उप नियंत्रक मनोज कुमार के द्वारा क्या बताया गया है ? आगे हम विस्तार से जानेंगे कि आर्ट्स रिजल्ट कब होगा जारी। LNMU Part- 1 Results और रिजल्ट आप कैसे अभी चेक कर सकेंगे।
LNMU Part- 1 Results 2022-25 Highlights
University Name | Lalit Narayan Mithila University Darbhanga ( LNMU) |
Name of the Post | LNMU Part- 1 Results Check Link- |
Post Type | University Results |
Category | University Updates |
Session | 2022-25 |
Course Name | BA/Bsc/Bcom |
Results | Declared |
BA Results | In January |
Stream Name | BA/Bsc |
Official website | lnmu.ac.in |
बिहार बोर्ड यूनिवर्सिटी अपडेट्स एवं अन्य जानकारी के लिए इस ग्रुप से अवश्य जुड़े इस ग्रुप में आपको कोई जानकारी नोटिस के साथ सही विश्लेषण के द्वारा दी जाएगी
Teligram | Join Now |
Join Now |
तक पार्ट 1 कला एवं विज्ञान संकाय का परिणाम यहाँ देखें
दोस्तों आप सभी के जानकारी के लिए बता दें- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा 12 जनवरी को कॉमर्स पर रिजल्ट जारी किया गया था । अर्थात वाणिज्य संकाय का परिणाम घोषित किया गया था । जिसके द्वारा बताया गया था कि 20 जनवरी तक कला संकाय का या साइंस संकाय का भी परिणाम घोषित की जाएगी।
जिसमें साइंस संकाय का परिणाम अभी कुछ देर पहले घोषित कर दिया गया है। इसे चेक करने में कुछ परेशानी आ रहा है। इसे कैसे सही करना है? साथ ही साथ अगर आपके परिणाम में त्रुटि है।
गलती है तो इसे आप कैसे सुधार करवा सकते हैं। सभी जानकारी हम आपको विस्तार से इस पोस्ट में दे रहे हैं। आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें और इससे आगे शेयर करना ना भूले इससे आगे शेयर करने से और छात्र को भी सहायता मिलेगा
LNMU Part-1 BA Bsc and Bcom Results Check Kaise kare
आप सभी के जानकारी के लिए बता दें- स्नातक पार्ट वन वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय का परिणाम आप कैसे चेक कर सकते हैं? इसके लिए कुछ स्टेप को आपको फॉलो करना होगा। फिर आप आपका अपना परिणाम आसानी से चेक कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको सबसे पहले ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।जिसका लिंक नीचे तालिका में दिया गया है।
आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे । आपके सामने इस तरह के पेज ओपन होगा ।
अब आपको ऑनलाइन पोर्टल पर क्लिक करना है। जैसे आप ऑनलाइन पोर्टल पर क्लिक करेंगे ।
आपके सामने नया पेज ओपन होगा। जिसमें नीचे आप देखेंगे।
पार्ट वन रिजल्ट 2022 25 से लिखा होगा। उसी पर आपको क्लिक करना है। विषय अभी वहां पर दर्शाया जा चुका है। विषय आपको देख लेना है। किस विषय का आप Result चेक करना चाहते हैं। उस विषय के सामने आपको क्लिक कर देना है। जैसे आप क्लिक करेंगे ।
आपके समाने नया पेज ओपन होगा । जिसमें आपसे यूनिवर्सिटी रोल नंबर मांगा जाएगा ।यूनिवर्सिटी रोल नंबर आपको ध्यान से शुद्धता के साथ भर देना है।
भरने के बाद आपको सर्च बटन में क्लिक करना है। जैसे आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे।
आपका परिणाम आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा। आप इसका स्क्रीनशॉट या अपने मोबाइल में डाउनलोड करके भविष्य के लिए संरक्षित रख सकते हैं।
Useful Link-
Official website | Click Here |
Part- 1 Marksheet | Click Here |
BA Marksheet | Link-1 |
Bsc Marksheet | Link 1 |
Bcom Marksheet | Link 1 |
Home page | Mnc Classes |
जिन विद्यार्थियों का परिणाम चेक नहीं हो रहा है, वह सभी घबराएं नहीं आप लोग पीडीएफ में अपना परिणाम चेक करें, और कुछ दिन रुक कर चेक करना फिर आपका रिजल्ट जारी हो जाएगा ।
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के किसी भी विषय का रिजल्ट कैसे सुधार करवाये
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें- अगर आपका भी रिजल्ट जारी हुआ है और रिजल्ट में त्रुटि है या आपका रिजल्ट पेंडिंग में चला गया है। तो इसे आप कैसे सुधार कर सकते हैं ।
सबसे पहले अगर आपका रिजल्ट में गलती है ,तो इसे सुधार करने के लिए आपको यूनिवर्सिटी के पास आवेदन लिखना होगा। आवेदन नीचे दिया गया है। इसे आप देख सकते हैं ।कैसे लिखना है ।
साथ ही साथ अगर आपका रिजल्ट पेंडिंग में चला गया है तो इसके लिए आपको उसे विषय की तैयारी फिर से करना होगा और परीक्षा फिर से देना होगा। पेंडिंग का अर्थ हो जाता है कि आप उसे विषय में पास नहीं हो पाए हैं ।
फिर भी अगर आप आपको लगता है कि पास है तो आपको आवेदन लिखकर यूनिवर्सिटी के पास देना है अगर आप के रिजल्ट के साथ गड़बड़ी हुई होगी तो उसे सुधार कर पुनः जारी किया जाएगा।
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में अर्थात
रिजल्ट संबन्धित किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे जल्द से जल्द आवेदन दे कर ठीक करवा ले.।
अन्यथा इसका जिम्मेवार विश्वविद्यालय नहीं होगा.।
जिस स्टूडेंट को कम नंबर की वजह से किसी सब्जेक्ट में प्रमोट कर दिया गया..,
उस छात्र को दोबारा परीक्षा फॉर्म भर के उस विषय का परीक्षा देना होगा जिस विषय में उन्हें प्रमोट कर दिया गया।
स्नातक प्रथम खंड के सभी छात्र ध्यान दें यदि कोई छात्र परीक्षा दिया हो उसके बाद भी रिजल्ट मे absent या pending कर दिया गया हो वैसे छात्र अपने कॉलेज मे एक ऐप्लिकेशन लिख कर जमा कर दें और साथ मे मार्कशीट और ऐडमिट कार्ड भी,
Wrong shortcode initialized