LNMU Part- 1 Admission 2022-25 first Merit List ( घोषित )declare Download Link- Active ।। स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी एक क्लिक में अपना नाम चेक करें

LNMU Part- 1 Admission 2022-25 first Merit List ( घोषित )declare Download Link- Active ।। स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी एक क्लिक में अपना नाम चेक करें

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए प्रथम Merit List सूची को जारी कर दिया है नीचे दिए गए लिंक एक क्लिक में डाउनलोड किया जा सकता है डाउनलोड करने के बाद आप उस लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं । किस कॉलेज के लिए  आपको चयन किया गया है।

LNMU  daily updatesJoin Now

Click Here

Join viral question groupClick Here
Join teligramClick Here

 

LNMU Part- 1 Admission 2022-25 first Merit List ( घोषित )declare Download Link- Active ।। स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी एक क्लिक में अपना नाम चेक करें

 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी स्नातक प्रथम खण्ड कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा / सामान्य) सत्र 2022-25 में नामांकन हेतु प्रकाशित प्रथम चयन सूची से नामांकन संबंधित दिशा-निर्देश।

,

उपर्युक्त विषय के संबंध में सूचित करना है कि स्नातक प्रथम खण्ड कला, विज्ञान एवं वाणिज्य ( प्रतिष्ठा / सामान्य) सत्र 2022-25 में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची विश्वविद्यालय के बेवसाईट पर जारी कर दी गयी है। छात्रों द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरी गई महाविद्यालय वरीयता तथा प्रतिष्ठा से संबंधित अन्तर स्नातक विषय के अंक एवं राज्य सरकार के आरक्षण नियमावली रोस्टर के अनुसार चयन किया गया है। नामांकन के समय ही छात्र / छात्राओं से पंजीयन शुल्क एवं परीक्षा शुल्क महाविद्यालय द्वारा छात्र / छात्राओं से लिये जायेंगे। अनुरोध है कि दिनांक 31.08.2022 से 08.09.2022 तक छात्र / छात्राओं का नामांकन आवंटित महाविद्यालय में ही लिया जाय। नामांकन में निम्न बिन्दुओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाय:।

Article Namelnmu admission
Article typeuniversity
LNMU Part- 1merit List
First Merit ListDeclare
Second Merit Listcoming soon

 

 

प्रथम मेरिट लिस्ट LNMU Part- 1 admission 2022-25

1. यह चयन सूची आवेदकों द्वारा आवेदन में भरे गये तथ्यों के आधार पर तैयार की गयी है। अतएव प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्यो आवेदकों द्वारा आवेदन प्रपत्र में भरे गये तथ्यों की जाँच कर एवं सभी प्रकार से सही पाये जाने की स्थिति में हीं नामांकन की अनुसंशा करेंगे।

2. छात्र / छात्रा अपना सेलेक्शन लेटर (Selection letter) एप्लिकेशन आईडी (Application I.D) एवं जन्म तिथि (Date of Birth) / पासवर्ड (Password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर अपना सेलेक्शन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

3. नामांकन के समय ही छात्र / छात्रा पंजीयन शुल्क तथा परीक्षा शुल्क जमा करेंगे। 4. आरक्षण कोटि में कोई भी परिवर्तन महाविद्यालय या विश्वविद्यालय द्वारा नहीं किया जायेगा। यदि छात्र / छात्रा आरक्षरण कोटि के अधीन नामांकन हेतु आवेदन किये हैं तो ऐसे छात्र / छात्राओं के आरक्षण कोटि के प्रमाण-पत्रों की जाँच कर नामांकन लेंगे। छात्र / छात्राओं द्वारा इतर आरक्षण कोटि के प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर ऐसे छात्र / छात्राओं का नामांकन नहीं लेगे। अगर नामांकन लेते है तो उसकी सारी जवाबदेही आपकी होगी।

 

 

पार्ट-1 नामांकन के लिए आवश्यक कागजात;-

नामांकन के समय निम्नांकित कागजात लगेगा

क) एडमिसन सेलेक्शन लेटर ।

ख) कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म

ग) महाविद्यालय/विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र की मूल प्रति

घ) प्रवेश पत्र की छाया-प्रति ।

ड़) अंक पत्र की छाया-प्रति ।

च) पासपोर्ट साईज फोटो की दो प्रतियाँ ।

छ) जाति प्रमाण-पत्र / आय प्रमाण-पत्र आदि जहाँ लागू हो ।

ज) आधार कार्ड की छाया-प्रति । (यदि हो)

झ) प्रव्रजन प्रमाण-पत्र (Migration Certificate) की मूल प्रति जहाँ लागू हो । उपरोक्त वर्णित कागजातों की जाँच करने के उपरान्त ही नामांकन लिया जाय

 

 LNMU Part–1 Merit List 

 

LNMU Part-1 Merit ListDownload
LNMU 2nd Merit ListDownload
LNMU OfficialClick Here
Official websiteClick Here
Important LinkClick Here

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से जुड़े कोई भी सवाल हो तो ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से जुड़कर अपना जवाब ले सकते हैं । धन्यवाद

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top