LNMU Part-1/2 Promoted Results ( घोषित) Declare इस दिन जारी ऐसे करें चेक लेटेस्ट अपडेट
Social media Links
Join teligram | Click fast |
Join whatsApp | CliCk Now |
Join Oficial channel | Click Here |
LNMU Part-1/2 Promoted Results ( घोषित) Declare ;- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने कुछ दिन पहले यानी 27 जून 2022 को साइंस विषय का रिजल्ट जारी किया वहीं ।30 जून 2022 को कला विषय का रिजल्ट जारी कर छात्रों को दी राहत। लेकिन आपको बता दें 2018 -21 वाले प्रमोटेड छात्रों का रिजल्ट नहीं किया गया जारी। जिनका रिजल्ट किस दिन होगा जारी और मार्कशीट कब तक दिखाना शुरू हो जाएगा । इस आर्टिकल मिलेगा यह महत्वपूर्ण जानकारी। Lalit Narayan Mithila university ke dwara snatak dwitiya Khand Sabhi regular Mod Se Pariksha Diye student ka result Kuchh Din pahle Jari Kiya Gaya Jise check karne ka link niche hai ।
LNMU Part-1/2 Promoted Results;-: महाविद्यालय के अनुसार माने तो सभी प्रमोटेड वाले छात्रों का रिजल्ट 10 जुलाई से पहले किया जाएगा जारी । उम्मीद बताया जाता है, कि 5 या 6 जुलाई को यह रिजल्ट जारी किया जाएगा। इन दोनों तिथि में कोई भी तिथि कंफर्म नहीं हुआ है। उम्मीद है कि बहुत जल्द ही यह कंफर्म हो जाएगा कि किस दिन होगा जारी। हालांकि महाविद्यालय के द्वारा पिछले दो रिजल्ट जारी किया गया है, जिसमें वह कोई भी कंफर्म डेट एवं समय नहीं बताए और सीधी रिजल्ट जारी किए थे, जारी। इसके अनुसार 10 जुलाई से पहले किसी भी समय रिजल्ट हो सकता है , घोषित।और marksheet के रूप में होगा या फिर पीडीएफ के रूप में इसकी सूचना भी महाविद्यालय अभी तक किसी को नहीं दी है।
LNMU Part-1/2 Promoted Results ( घोषित) Declare इस दिन जारी ऐसे करें चेक लेटेस्ट अपडेट;- LNMU स्नातक द्वितीय खंड के वैसे छात्र/छात्रा जो पिछले वर्ष प्रोमोटेड(Ex-Regular) थे, उसका परिणाम 10 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा||
साथ ही सत्र 2018-21 वाले छात्र और छात्रा प्रमोटेड थे यानी जिसे 2 बार भी प्रमोटेड लगा हुआ है उन सभी का रिजल्ट 10 जुलाई से पहले होगा जारी।
LNMU B. A Result Big Update ;- बताते चलें कि महाविद्यालय के द्वारा साइंस वाले छात्रों के रिजल्ट में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। यानी अपडेट नहीं हुआ है। अपडेट की बात करें तो आर्ट वाले सभी छात्रों का रिजल्ट अपडेट किया गया है तो सभी Arts वाले छात्र अपना रिजल्ट एक बार फिर से डाउनलोड कर चेक करें, यदि fail है तो पास हुए हैं या फिर नहीं ।
B. A Updated Result Direct Link⬇🔄 – Click Here
Direct link-✅ Click Here
यहां चेक करें रिजल्ट-( Download marksheet )
University | Lnmu |
UG-2 B. Sc Result | Click Here |
Lnmu UG- part-2 B. A& B.Sc Marksheet Download | Click Here |
Lnmu UG part-2 B. A Result | Check now |
Lnmu new portal | Click here |
Part-1/2 Marksheet | Click here |
PG 2nd Merit list Download | Click Here |
Personal contact my Instagram | Click Here– |
Official channel | Click Here– |
Lnmu result update | Click here |
Part-1 & 2 result Index page Lnmu official website | Server-1 |
नंबर( marksheet) के साथ रिजल्ट कब होगा जारी;- Mahavidyalay ke dwara result Jari to kar diya Gaya — ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा पार्ट टू रिजल्ट जारी तो कर दिया लेकिन उसमें नंबर नहीं बताया जा रहा है, तो ऐसे भी बताने की रिजल्ट पुनः होगा जारी इसमें नंबर भी बताया जाएगा जो रिजल्ट 10 julay के बाद हो सकता है जारी ।
Lnmu B. Sc Part -1/ 2 Result
( घोषित) Declared ;- स्नातक द्वितीय खंड विज्ञान प्रतिष्ठा 2019-22 सत्र का परीक्षाफल प्रकाशित कर दिया गया है । विश्वविद्यालय के सभी सत्र दिसंबर 2022 तक होंगे पूर्णतः नियमित कुलसचिव ने बताया यह बात ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के विज्ञान प्रतिष्ठा 2019-22 सत्र के परीक्षाफल को प्रकाशित कर दिया गया है। कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह द्वारा किया गया छात्र अपना परीक्षा फल विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर देख सकते हैं।
जिसका लिंक नीचे दिया गया है। प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार 71.7% छात्र पास हुए हैं, 18.26% promoted एवं मात्र 2.25% छात्र इस परीक्षा में अनउत्तीर्ण हुए हैं, वही लंबित परीक्षाफल मात्र 0.002% हैं विश्वविद्यालय के स्नातक विज्ञान प्रतिष्ठान छात्रों में से ।
बताते चलें कि मात्र 6 छात्रों का परीक्षा फल लंबित है, और 624 छात्र अनुज क्रीम हुए प्रकाशित परीक्षाफल के अनुसार 19907 छात्र pass घोषित किए गए । परीक्षाफल प्रकाशन के समय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुस्ताक अहमद परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्रा डॉक्टर निरंजन प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता इत्यादि की उपस्थिति में रिजल्ट को प्रकाशित किया गया ।