LNMU Part- 1/2/3 Exam form 2022 ।। स्नातक के सभी सत्र के छात्रों को मिला मौका परीक्षा फॉर्म भरने का

LNMU Part- 1/2/3 Exam form 2022 ।। स्नातक के सभी सत्र के छात्रों को मिला मौका परीक्षा फॉर्म भरने का

हेलो सहपाठियों इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं। मिथिला यूनिवर्सिटी के जितने भी छात्र हैं, किसी कारणवश यदि वह परीक्षा नहीं दे पाए, चाहे सत्र उसका कुछ भी हो सत्र अगर वो कोई भी हो, तो भी दिक्कत नहीं है। वह सभी का परीक्षा फॉर्म भरा रहा है। कॉलेज जाकर आप भरिए या ऑनलाइन रूप से भर सकते हैं। भरने के बाद आपको नवंबर माह में ली जाएगी। इसकी परीक्षा जिसके बाद आपका सत्र को नियमित कर दिया जाएगा इसलिए आप लोग इस मौका से चुके नहीं, और सभी लोग परीक्षा फार्म को भरें परीक्षा फॉर्म से संबंधित अन्य जानकारी इस पोस्ट में नीचे दिया गया है। 

 

LNMU Part- 1/2/3 Exam form 2022 ।। स्नातक के सभी सत्र के छात्रों को मिला मौका परीक्षा फॉर्म भरने का

स्नातक  सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23 वैसे सभी छात्र छत्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका डिग्री पार्ट वन में प्रमोडेट है परीक्षा फार्म दिनांक 18.10.2022 से 22.10.2022 तक बिना विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन फार्म भर सकते है और विलंब शुल्क 30 रूपया के साथ दिनांक 23.10.2022 से 25.10.2022 तक परीक्षा फार्म भर सकते है। ताकि डिग्री पार्ट वन सत्र 2021-24 के परीक्षा में शामिल हो कर परीक्षा दे सकते है 2021-24 सत्र की परीक्षा की प्रस्तावित तिथि दिनांक 09.11.2022 है केवल पार्ट वन में प्रमोडेट हुए छात्र के लिए है परीक्षा फार्म भर लेंगे ताकि 2021-24 की परीक्षा होने वाली में शामिल हो सकते है।

Article NameUniversity updates
LNMU Part- 1*2*3 रिजल्टLink-1 Link- 2 Link- 3
LNMU teligramClick Here
LNMU officialClick Here
LNMU Exam formClick Here

 

सभी सत्र के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन;-

स्नातक प्रथम खण्ड प्रतिष्ठा / सामान्य / अनुषांगिक (सत्र-2021-24) परीक्षा 2022

एतद् द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि स्नातक प्रथम खण्ड (सत्र 2018-21, 2019-22 एवं 2020-23) में जो परीक्षार्थी किसी कारणवश प्रोन्नत या अनुतीर्ण हो गये हों उनका परीक्षा प्रपत्र एवं एवं शुल्क विश्वविद्यालय वेबसाईट www.inmu.ac.in पर ऑनलाईन के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे।

1. सामान्य शुल्क के साथ

18.10.2022 से 22.10.2022 तक

23.10.2022 से 25.10.2022 तक

09.11.2022

2. सामान्य बिलम्ब शुल्क के साथ (30/-रू0)

3. परीक्षा की प्रस्तावित तिथि

सभी छात्र / छात्राएं On Line के माध्यम से भरे हुए परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि निकाल कर अपने-अपने महाविद्यालय में निश्चित रूप से जमा कर देगें।

प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि छात्र / छात्राओं द्वारा जमा किये गये परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि सहित एक समेकित सूची बना कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि के दो दिनों के बाद अवश्य ही उपलब्ध करा देगें। साथ ही यदि छात्र / छात्राओं द्वारा परीक्षा प्रपत्र भरते समय पूर्व निर्धारित शुल्क से कम शुल्क जमा किया हो तो शेष शुल्क महाविद्यालय में जमा लेकर उसे रसीद देंगे और यदि प्रपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो अपने स्तर से उसे सुधार कर विश्वविद्यालय को सूचित करेंगे। माननीय कुलपति महोदय के आदेश से,

LNMU Exam form भरें

1. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा क्षेत्राधीन सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा। 2. कुलपति के निजी सचिव / प्रतिकुलपति के निजी सहायक / कुलसचिव के निजी सहायक / वित्तीय परामर्शी / वित्त पदाधिकारी / अध्यक्ष, छात्र-कल्याण / कुलानुशासक / विकास पदाधिकारी / परीक्षा नियंत्रक एवं उप परीक्षा नियंत्रक (प्रथम) ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर दरभंगा।

3. कार्यालय अधीक्षक (परीक्षा) / प्रशाखा पदाधिकारी (परीक्षा लेखा ) / ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा। 4. प्रभारी, पंजीयन शाखा / शुल्क संग्रह पटल / मुद्रण सामग्री भंडार / बज्रगृह / पूछताछ पटल / प्रमाण-पत्र शाखा, सभी सहायक प्रवेश पत्र शाखा एवं संबंधित सहायक, गोपनीय शाखा, ल० ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ

5. RMS., Lucknow को इस आशय के साथ कि वे दिनांक 18.10.2022 से विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.lnmu.ac.in पर परीक्षा प्रपत्र का प्रारूप उपलब्ध करा दें।

6. विकास पदाधिकारी, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से अनुरोध है कि उक्त सूचना को विश्वविद्यालय के बेवसाईड पर अपलोड करने की कृपा करें।

 

78
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

2 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

3 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

4 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

5 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

6 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

7 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

8 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

9 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

10 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

11 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

12 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

13 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

14 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

15 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

16 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

17 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

18 / 30

कैंसर का कारक है:

 

19 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

20 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

21 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

22 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

23 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

24 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

25 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

26 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

27 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

28 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

29 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

30 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 38%

0%

 

 

0 votes, 0 avg
10
Created on By Madhav Ncert Classes

Board मॉडल Question Biology जनन

1 / 21

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

2 / 21

एक्रोसोम निम्नांकित में से किसका संभाग है ?

 

3 / 21

इनमें से कौन जन्मदर नियंत्रण की शैल्य विधि है

 

4 / 21

एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है

 

5 / 21

Sertoli कोशिका पायी जाती है :

 

6 / 21

हिस्टामिन संबंधित है :

7 / 21

जन्म के बाद माता से प्रथम दुग्ध स्रावण को Colustrum कहते हैं। इसमें निहित है

 

8 / 21

मानव युग्मकों में गुणसूत्रों की कितनी संख्या होती है ?

 

9 / 21

फिलपाँव/हाथीपाँव रोग का रोगाणु है

10 / 21

किसकी अनुपस्थिति में निषेचन नहीं हो सकता है ?

 

11 / 21

मासिक चक्र पाया जाता है

 

12 / 21

बन्ध्याकरण (sterlization) की एक विधि है :

 

13 / 21

मानव में किस तरह का प्लासेंटा पाया जाता है ?

 

14 / 21

शुक्राणुजनन द्वारा एक प्राथमिक शुक्राणु कोशिका से कितने शुक्राणु बनते हैं ?

 

15 / 21

तंबाकू का मुख्य अवयव है :

16 / 21

जैविक खाद का मुख्य स्रोत है

17 / 21

शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं ?

 

18 / 21

कैंसर का कारक है:

 

19 / 21

मानव स्त्रियों में अण्डे का निर्माण होता है

 

20 / 21

एड्स के लिए स्क्रीनिंग परीक्षण है :

21 / 21

डिप्थीरिया, टिटेनस, कुकरखाँसी आदि के लिए कौन टीका लगवाना चाहिए ?

 

Madhav sir giving your result

Your score is

The average score is 58%

0%

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top