Lnmu BA Bsc & Bcom Part- 1 Exam- schedule declared 2022-25 ;- पार्ट वन परीक्षा के लिए रूटिंग सेंटर लिस्ट और एडमिट कार्ड जारी यहां देखें
हेलो साथियों नमस्कार आप सभी का स्वागत है – ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के एक नई अपडेट में आज के इस अपडेट में हम जानेंगे। पार्ट वन परीक्षा के लिए रूटिंग सेंटर लिस्ट और एडमिट कार्ड ।
बताते चलें- पार्ट वन परीक्षा के लिए परीक्षा रूटीन और सेंटर लिस्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा 4 अगस्त से शुरू होने वाला है । जो 31 अगस्त चलने वाला है ।
वही बता दें;- 4 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक ऑनर्स पेपर का परीक्षा है जबकि 11 से 31 अगस्त तक सब्सिडी विषय का परीक्षा होना है। मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा इसका एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पहले जारी करेंगे। तो आखिर कब किया जाएगा जारी संभावित तिथि आगे देखें।
पार्ट वन परीक्षा के लिए रूटिंग सेंटर लिस्ट और एडमिट कार्ड जारी यहां देखें
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा पार्ट वन परीक्षा के लिए
परीक्षा शेड्यूल और सेंटर लिस्ट जारी कर दिया है । एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पहले जारी की जाएगी। एडमिट कार्ड 25 जुलाई के बाद जारी करने की सूचना मिली है।
बताते चलें ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट वन एडमिट कार्ड जारी की जाएगी तो एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद कॉलेज मोहर लगवाना अनिवार्य होगा। सभी विद्यार्थी समय से यह कार्य कर लेंगे। अन्यथा उन्हें आगे से दिक्कत होगा। क्योंकि जब तक एडमिट कार्ड पर कॉलेज का सिग्नेचर नहीं होगा। तब तक उसे मान्य नहीं माना जाएगा।
Lnmu Part- 1 BA Bsc and Bcom Exam- 2022-25 overview
Name of the Article | Lnmu Part- 1 Exam- schedule |
Name of the post | lnmu Part- 1 Exam- center list |
Session | 2022-25 |
Course name | BA Bsc & Bcom |
Exam- Date | 04/08/2023 |
End Exam- date | 31/08/2023 |
Lnmu official Link- | lnmu.ac.in |
Admit card | Download |
Lnmu Part- 1 Exam- 2023 एडमिट कार्ड कब होगा जारी
दोस्तों जानकारी के लिए बता दें- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा कल परीक्षा शेड्यूल और सेंटर लिस्ट जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। 25 जुलाई के बाद एडमिट कार्ड जारी करने की बात कही गई है।
तो अब आप लोग को तैयारी में बिल्कुल जोड़ दे देना है। और अच्छी तरह से कर लेना है। क्योंकि इस बार अंतिम मौका है। Lnmu Part- 1 greduation 3 साल के अंतर्गत करना इसके बाद आप लोग को पता होगा। कि ग्रेजुएशन अब 4 वर्ष का हो गया है । अर्थात साल में दो परीक्षा आपको देना होगा।
वही पूरा कोर्स करने में लगभग 8 परीक्षा से आपको गुजरना आना पड़ेगा। तो ऐसे में आप लोग लकी उम्मीदवार हैं ।
अच्छी तरह से मेहनत करें , और अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करें। आप लोग के लिए व्हाट्सएप पर टेलीग्राम ग्रुप बनाया गया है। जहां पर daily important Question दिया जा रहा है। तो आप उस में ज्वाइन हो जाइए
Join our social media Link-
Teligram | join Now |
join Now |
Lnmu Part- 1 Exam प्रश्न कहां से पूछा जाएगा
जानकारी के लिए बता दें पार्ट वन परीक्षा जो 4 अगस्त से शुरू हो रहा है , इसमें question कहां से पूछा जाएगा । तो बता दें- प्रश्न यूनिवर्सिटी के द्वारा तैयार किया जा रहा है। और तैयार लगभग कर भी लिया गया है ।
तो प्रश्न आपके सिलेबस से ही दिया गया है। अलग से प्रश्न नहीं दिया गया है। तो आप सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ें। अभी अगर आप कुछ नहीं पढ़ रहे हैं। तो रेखा या मनोरमा की गैस पेपर से आप पढ़ सकते हैं, और अच्छे से अच्छे अंक लाकर पास कर सकते हैं । इससे बेहतर गेस पेपर कौन होता है। इसकी जानकारी आगे हम आपको दिए हैं।
Latest news;- ललित नारायण यूनिवर्सिटी द्वारा जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन , जिसमें आप देख सकते हैं। कि कब से कब तक परीक्षा है। साथ ही आपका किस दिन परीक्षा है। अगर समझ में नहीं आए तो नीचे वीडियो दिया गया है। जिसे देखकर आप समझ सकते हैं।