LNMU BA B.Sc & B.com Part–3 Exam form online start link- Active ;- पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरना शुरू देखिए पूरी प्रक्रिया
Social Media Links
Join teligram | Click fast |
Join whatsApp | CliCk Now |
Join Oficial channel | Click Here |
LNMU BA B.Sc & B.com Part–3 Exam form online start link- Active ;- पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरना शुरू देखिए पूरी प्रक्रिया part 3 mein Pariksha form bharane Se Lekar Puri prakriya is artical Mein bataya jaega।
प्रिय पाठक स्वागत है आप सभी का इस नए आर्टिकल में तो प्रिय आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के जो छात्र पार्ट 3 में यानी स्नातक तृतीय खंड में पहुंच चुके हैं। और उनका परीक्षा फॉर्म के संबंध में क्या परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हुआ या फिर नहीं बता दें, परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो चुका है। जिन छात्रों को यह बात नहीं पता है। वह छात्र साइबर कैप जाकर अपनी फार्म को भरें इसके लिए महाविद्यालय की ओर से 25 जुलाई अंतिम तिथि को रखा गया है।
ऑनलाइन फॉर्म के लिए लिंक एक्टिव;- बताते चलें कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यानी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए महाविद्यालय के द्वारा लिंक खोल दिया गया है। यह डेट 15 जुलाई को ही बताया गया था लेकिन 17 जुलाई देर रात को यह लिंक एक्टिव किया गया है जहां से छात्र परीक्षा फॉर्म को भर सकेंगे और उसका छायाप्रति लेकर college में जमा कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क;- बताते चलें कि फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगेगा । इसके लिए सभी कास्ट पर यह निर्भर करता है, कितना पेमेंट लगेगा लेकिन बताया जाता है, 500-600 तक लग सकता है। जनरल और एससी एसटी कास्ट के अनुसार ओबीसी के अनुसार।
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें- स्नातक तृतीय खंड फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले महाविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। जिसका लिंक नीचे दिया गया है वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर क्लिक करें। होम पेज खुलने के बाद नीचे यूजी part-3 परीक्षा फॉर्म अप्लाई मिलेगा जहां पर क्लिक कर फॉर्म के अनुसार बताए गए डाक्यूमेंट्स देकर भर सकते हैं। इसकी अन्य प्रक्रियाएं भी हो सकती है जो ऑफिशल वेबसाइट पर जानकारी दी जाएगी ।
और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए नंबर से जानकारी लिया जा सकता है। साथ ही साइबर कैफे आप भी अपने कॉलेज के माध्यम से ऑनलाइन करवा सकते हैं।
LNMU UG-3 Exam form apply
Article Name | Lnmu university |
Article type | UG-3 Admission |
LNMU official link | Click Here |
Official link | Click Here |
Online apply | Click Here |
LNMU Result | Click Here–
|
LNMU Exam Routine
स्नातक तृतीय खंड परीक्षा का रूटिंग भी जल जारी किया जाएगा ऑनलाइन प्रक्रिया खत्म होती है इसका लोडिंग जारी होगा और साथ ही डमी एडमिट कार्ड भी जारी हो जाएगा ऐसी संभावना बताया जाता है।