Hindi 10th, subjective chapter-6 बहादुर

Hindi 10th, subjective chapter-6 बहादुर

Biharboard board updar

लघु उत्तरीय

 

                  लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर

Q)1 बहादुर के चले जाने पर सबको पछतावा क्यों होता है?

उत्तर – बहादुर की तरह कर्मठ, ईमानदार नौकर खोजने पर भी न मिलने

के कारण और झूठ-मूठ उस पर चोरी का इल्जाम लगाने के चलते घर के सब व्यक्ति को पछतावा होता है।

2. अपने शब्दों पहली बार दिखे बहादुर का वर्णन करें

उत्तर – बहादुर ठिगने कद का चकइट लड़का था। रंग गोरा था और चिपटा मुँह । वह अपनी आँखें बुरी तरह मटका रहा था। उसने सफेद निकर, आधी बाँह की सफेद कमीज और भूरे रंग का पुराना जूता पहना हुआ था । उसके गले में स्काउटों जैसा एक रुमाल बाँधा था। पहली बार में वह ऐसा ही दिखा था।

3. लेखक को क्यों लगता है कि नौकर रखना बहुत जरूरी हो गया था ?

उत्तर – लेखक के सभी भाइयों, रिश्तेदारों के यहाँ नौकर थे किन्तु लेखक के यहाँ नौकर नहीं था। जब बहन की शादी में लेखक घर गया तो वहाँ नौकरों का सुख देखा । लेखक की दोनों भाभियाँ रानी की तरह चारपाई पर बैठकर दिन काटती थीं। जबकि निर्मला ( लेखक की पत्नी) को सुबह-शाम खटना पड़ता था । लेखक घर की स्थिति से ईर्ष्या करने लगे। नौकर के लिए बार-बार निर्मला की डाँट और झिड़की सुननी पड़ती थी । इसी कारण नौकर रखना लेखक को जरूरी हो गया था ।

4.किन कारणों से बहादुर ने एक दिन लेखक का घर छोड़ दिया?

उत्तर- दिन-रात लेखक के पुत्र द्वारा पिटाई, मालकिन की तमाचाबाजी और अन्ततः चोरी के झूठे आरोप के कारण बहादुर ने लेखक का घर छोड़ दिया ।

5.बहादुर अपने घर से क्यों भागा था ?

उत्तर—बहादुर अपनी माँ की अपेक्षा और प्रताड़ना का शिकार इसलिए बहादुर अपने घर से भागा था ।

 

Long type question

 

                 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर

1. बहादुर के आने से लेखक के घर और परिवार के सदस्यों पर कैसा प्रभाव पड़ा ?

उत्तर- बहादुर के आने से लेखक के घर के और परिवार के लोगों के काम कम हो गए। घर खूब साफ-सुथरा, चिकना रहने लगा। कथाकार की पत्नी निर्मला की तबीयत काफी सुधर गई। घर का कोई व्यक्ति अब खर न उसकाता था । मामूली से मामूली काम के लिए लोग बहादुर को आवाज देते – पानी लाने से लेकर गिरी पेंसिल उठाने तक का काम भी बहादुर करने लगा। कथाकार का बड़ा बेटा किशोर तो अन्य काम कराने के बाद रात को बहादुर से मुक्की भी लगवाने लगा ।

 

2. ‘बहादुर’ कहानी का सारांश लिखिए। या ‘बहादुर’ कहानी एक नये नायक को प्रतिष्ठित करती है। कैसे?

या ‘महादुर’ एक कसकती अन्तर्व्यथा की कहानी है। स्पष्ट कीजिए। था, ‘बहादुर’ कहानी छोटा मुँह बड़ी बात कहती है कैसे?

उत्तर कथाकार अपनी बहन के विवाह में घर गया तो भाभियों के आगे-पीछे नौकरों की भीड़ और पत्नी की खटनी देख ईर्ष्या हुई। पत्नी निर्मला भी ‘नौकर’ की रट लगाने लगी। अंत में साले साहब एक नेपाली ले आए। नाम दिल बहादुर ।

बहादुर के आने पर मुहल्ले वालों पर रौब जमा बहादुर ने भी इतनी खूबी से काम संभाला कि अब हर काम के लिए सभी उसी पर निर्भर हो गए। बेटे किशोर ने न सिर्फ अपने सभी काम बहादुर पर छोड़ दिए अपितु जरा सी चूक पर मार-पीट करने लगा। पत्नी ने भी पड़ोसियों के उकसावे में आकार उसकी रोटी सेकनी बंद कर दी और हाथ भी चलाने लगी।

एक दिन मेहमान आए। उनकी पत्नी ने कहा अभी-अभी रुपये रखे थे, मिल नहीं रहे हैं। बहादुर आया था, तत्काल चला गया। बहादुर से पूछ-ताछ शुरू हुई। उसने कहा कि न रुपये देखें, न लिया। कथाकार ने भी पूछा और मेहमान ने भी अलग ले जाकर पूछा, पुलिस में देने की धमकी दी लेकिन बहादुर मुकरता रहा। अंत में कथाकार ने झल्लाकर एक तमाचा जड़ दिया। बहादुर रोने लगा। इसके बाद तो जैसे सभी उसके पीछे पड़ गए।

एक दिन कथाकार जंब घर आए तो मालूम हुआ कि बहादुर चला गया, ताज्जुब तो तब हुआ जब पाया गया कि बहादुर यहाँ का कुछ भी लेकर नहीं गया बल्कि अपने सामान भी छोड़ गया है। लेखक व्यथित हो गया- चोरी का आरोपी न मालिक का कोई सामान ले गया, न अपना । इस प्रकार, हम पाते हैं कि ‘बहादुर’ कहानी छोटा मुँह बड़ी बात कहती है, क्योंकि नौकर’ जैसे आदमी को नायकत्व प्रदान करती है और कथाकार के अन्तर की व्यथा को अभिव्यक्त करती है।

3. बहादुर का चरित्र चित्रण कीजिए ।

अथवा, किन कारणों से बहादुर ने एक दिन लेखक का घर छोड़ दिया।

उत्तर ‘बहादुर’ कहानी का नायक है उम्र तेरह चौदह है। ठिगना कद, गोरा – शरीर और चपटे मुँह वाला बहादुर अपनी माँ की उपेक्षा और प्रताड़ना का शिकार है। नेपाल से भागकर नौकरी करता है। अपने काम में चुस्त-दुरुस्त और फुर्तीला है। मार खाकर दुखी तो होता है किन्तु फिर उसे भूलकर काम पर लग जाता है। उसमें मानवीय भावनाएँ हैं, मालकिन निर्मला की सेहत का ख्याल रखता है, उन्हें कम काम करने को कहता है वह अपने आप खुश रहता है और रात को सोने के पहले धीरे-धीरे गुनगुनाता है। सबसे बड़ी बात है कि वह स्वाभिमानी और ईमादार है जब उस पर चोरी का आरोप लगता है तो सहन नहीं कर पाता और काम छोड़ कर चला जाता है।

4. किशोर और निर्मला का चरित्र चित्रण कीजिए।

उत्तर- किशोर कथाकार का बड़ा बेटा है और रोब दाब से रहने का कायल आत्म-निर्भर नहीं है। अपने सभी काम बहादुर से करवाता है – साइकिल की सफाई से लेकर कपड़ा धुलाई और उनकी इस्त्री कराई तक रात को उसे – मुक्की भी लगनी चाहिए और तेल मालिश भी होनी चाहिए। वह गुस्सैल भी है। अपने काम में जरा सी देर होने पर उबल जाता है और गाली-गलीज पर उतर आता है।

इस प्रकार किशोर निर्भर, काहिल और गुस्सैल लड़का है। निर्मला निर्मला निम्न मध्यम वर्ग के कथाकार की धर्मपत्नी है। वह अपनी

जेठानियों के आगे-पीछे नौकरों को देखती है तो उसमें हीन भावना उत्पन्न होती है और ‘नौकर’ की रट लगाती है जब नौकर आ जाता है तो पास पड़ोस में

इज्जत ‘नौकरवाली’ होने का रौब दिखाती है, वह जल्दी उकसावे में आ जाती है और पड़ोसन के कहने पर बहादुर की रोटियाँ सेंकना बन्द कर देती है। इतना ही नहीं वह नौकर पर हाथ भी झाड़ती है। वह बहादुर की कोमल भावनाओं की नहीं करती। वह थोड़ी दब्यू भी है क्योंकि जब किशोर बहादुर को बेरहमी से पीटता है तो केवल ‘हाँ-हीं’ करके रह जाती है। वस्तुतः निर्मला निम्नमध्यवर्गीय हीनभावना से ग्रस्त, दब्बू नारी है।

5. बहादुर पर ही चोरी का आरोप क्यों लगाया जाता है और आरोप का क्या असर पड़ता है?

उत्तर-हादुर घर का नौकर था और वह भी नेपाली यहाँ तो कोई उसका अपना नहीं था इसलिए उस पर चारों का आरोप लगाना आसान था क्योंकि उसकी ओर से कोई सफाई देने या पक्ष लेनेवाला नहीं था। यही कारण था कि कथाकार के ससुराल पक्ष से आए दम्पत्ति ने बहादुर पर रुपयों की चोरी का आरोप लगाया, उसे जेल भेजने की धमकियाँ दी गईं और खुद कथाकार ने भी उसे थप्पड़ मारा। बहादुर काम की कोताही का आरोप तो सह कर मार खा लेता और फिर रो-धोकर काम करने लगता, किन्तु चोरी का आरोप वह सह नहीं सका और कथाकार का घर छोड़कर चला गया।

6. ‘बहादुर’ कहानी के शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए । लेखक ने इसका शीर्षक ‘नौकर’ क्यों नहीं रखा?

उत्तर- किसी रचना के शीर्षक के संबंध में मान्य सिद्धान्त यह है कि उसे रचना के मूल भाव का संवाहक, आकर्षक और संक्षिप्त अर्थात् छोटा होना चाहिए। इस दृष्टि से विचार करने पर हम पाते हैं कि कहानी में एक बहादुर नामक व्यक्ति के कर्म, गुण और जीवन की कथा कही गई है। अतएव ‘बहादुर’ शीर्षक उचित है। यह नाम आकर्षक भी है- कौन है बहादुर ? कोई सेनानायक, कोई पराक्रमी या फिर कोई तीसमार खाँ तो नहीं? अंततः यह इतना संक्षिप्त या छोटा है कि इससे छोटा कठिन है। इस दृष्टि से कहानी का शीर्षक ‘बहादुर’ सर्वथा उचित है।

कथाकार ने अपनी प्रस्तुत रचना का नामकरण ‘नौकर’ इसलिए नहीं किया कि ‘नौकर’ का संबंध सिर्फ काम करनेवाले से होता है, उससे कोई लगाव नहीं होता। किन्तु ‘बहादुर’ से कथाकार का संबंध सिर्फ मालिक और नौकर का नहीं था, अपितु मन से भी था। उससे भीतर ही भीतर प्रेम था। यही कारण था कि उसने इस रचना का शीर्षक ‘बहादुर’ रखा है, नौकर नहीं ।

7. अगर वह कुछ चुराकर ले गया होता तो संतोष हो जाता-संप्रसंग व्याख्या करें।

उत्तर – प्रस्तुत पंक्ति ‘गोधूलि ‘ भाग -2 में संगृहीत, सजग कथाकार अमरकांत की कहानी, ‘बहादुर’ से उद्धृत है। यह पंक्ति उस प्रसंग की है जब बहादुर पर चोरी का इल्जाम लगाए जाने और कथाकार द्वारा पीटे जाने पर वह चुपचाप चला जाता है। कथाकार पाता है कि उन लोगों ने उसे चोर कहा, शक किया, किन्तु बहादुर तो अपने सामान भी छोड़कर चला गया। कथाकार को अपनी गलती का अनुभव होता है। अगर कुछ चुराकर ले जाता तो इन लोगों के आरोप की पुष्टि होती और संतोष होता कि मार-पीट उचित ही की गई लेकिन हुआ सब कुछ उला। इस पंक्ति में लेखक की अपराध-भावना की अभिव्यक्ति है।

8. उसकी हँसी बड़ी कोमल और मीठी थी, जैसे फूल की पंखुड़ियाँ बिखर गई हों – सप्रसंग व्याख्या करें।

उत्तर- प्रस्तुत पंक्ति हमारी पाठ्य पुस्तक ‘गोधूलि भाग-2 में अमरकांत

की कहानी ‘बहादुर’ से उद्धत है। इस पंक्ति में लेखक नायक ‘बहादुर’ की हंसी की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहता है कि उसकी हँसी निर्मल और लुभावनी थी। जैसे फूल की पंखुड़ियाँ बिखर कर सुगंध और आनन्द देती हैं, वैसे ही बहादुर की हँसी भी पुलकित करने वाली थी। लेखक ने हँसी की तुलना फूल की पंखुड़ियों से की है।

 

Download ⬇🔄PDF

 

Hindi 10th, subjective chapter-6 बहादुर

96
Created on By Madhav Ncert Classes

10th Sanskrit Board model Question, s, Test

1 / 20

भारत महिमा’ पाठ का प्रथम पद या श्लोक कहाँ से संकलित है?

 

2 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

3 / 20

परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है ?

 

4 / 20

भीखन टोला किस प्रांत में है ?

 

5 / 20

संस्कारों को कितने भाग में बाँटा गया है ?

 

6 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

7 / 20

देवता क्या गाते हैं?

 

8 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

9 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

10 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

11 / 20

संस्कारों का मौलिक अर्थ क्या है ?

 

12 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

13 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

14 / 20

भारतीय संस्कार’ कितने हैं ?

 

15 / 20

कर्मवीरकथा’ समाज के किस वर्ग की कथा है ?

 

16 / 20

कर्मवीर ने कौन-सा पद प्राप्त किया ?

 

17 / 20

बचपन में कितने संस्कार हैं ?

 

18 / 20

घर छोड़कर स्वामी दयानन्द कहाँ गये ?

19 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

20 / 20

मूल शंकर किनका नाम था ?

 

By-MADHAV sir create your Marks

Your score is

The average score is 61%

0%

283
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 Hindi Test Or QuiZ

1 / 15

नख’ किसका प्रतीक है ?

 

2 / 15

नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?

3 / 15

प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?

4 / 15

कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(a) शेर

(b) बदरियाँ

(c) भालू

(d) हाथी

5 / 15

बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

 

6 / 15

देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

7 / 15

बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

 

8 / 15

अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

 

9 / 15

किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?

 

10 / 15

किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

 

11 / 15

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

 

12 / 15

अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

 

13 / 15

आर्यों के पास था ?

 

14 / 15

नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है ?

 

15 / 15

नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

 

Madhav ncert classes

The average score is 69%

0%

 

 

 

66
Created on By Madhav Ncert Classes

Class -10th Biology Test जैव प्रक्रम और नियंत्रण एवं समन्वय

1 / 22

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

2 / 22

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

3 / 22

ग्रहणी भाग है

4 / 22

अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?

 

5 / 22

तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंघ पाये जाते हैं?

 

6 / 22

किस प्रकार के श्वसन में अधिक ऊर्जा निकलती है?

 

7 / 22

स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

8 / 22

रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?

 

 

9 / 22

इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

 

10 / 22

वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

 

11 / 22

शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

 

 

12 / 22

तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

 

13 / 22

बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

 

14 / 22

दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

 

15 / 22

निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

 

16 / 22

वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

 

17 / 22

वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

18 / 22

भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

 

19 / 22

मानव में डायलिसिस थैली है-

 

20 / 22

ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

 

21 / 22

इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

 

22 / 22

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

Your score is

The average score is 53%

0%

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top