BSEB result scrutiny updates;- बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 10 साल में पहली बार बना बड़ा इतिहास , इंटर रिजल्ट पुनः होगा जारी । कल से करवा सकते हैं, अपने नंबर में बढ़ोतरी अभी, करें अप्लाई
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर रिजल्ट जारी करने के बाद 10 साल में पहली बार बना एक बड़ा इतिहास एक भी छात्र का रिजल्ट नहीं हुआ pending देखें पूरी लिस्ट क्या है
बता दे कि बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को इस बार पेंडिंग रिजल्ट से बिल्कुल तरह से छुटकारा मिल गया
बोर्ड द्वारा जारी इंटर रिजल्ट में इस बार एक भी छात्र का रिजल्ट पेंडिंग नहीं हुआ यानी इनकंप्लीट नहीं रहा ।
थोड़ा बहुत गलती होने के बाद भी उनका रिजल्ट बोर्ड के द्वारा प्रकाशित किया गया ऐसे में छात्रों के बीच एक सबसे बड़ी खुशी की बात है ,तो यहीं पर रिजल्ट में कुछ हुई गड़बड़ी के कारण असंतुष्ट छात्र करा सकते हैं
स्कूटनी इसके लिए भी बिहार बोर्ड कल से आवेदन मांगा है तो इसके लिए इच्छुक परीक्षार्थी अपना आवेदन कर सकते हैं इसके लिए पूरी जानकारी क्या है आगे जाने
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 23 मार्च कटनी के लिए आवेदन किए जाएंगे इसके लिए 30 मार्च तक अवधि निर्धारित की गई है इंटरमीडिएट रिजल्ट में दिए गए अंकों से असंतुष्ट छात्र-छात्रा किसी विषय के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं छात्र अपना आवेदन परीक्षा समिति के वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर करेंगे आवेदन को मात्र ₹70 देने होंगेl
5 स्टेप में स्कूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया करनी होगी आवेदन लेने के बाद संबंधित विषय का छात्र बार उत्तर पुस्तिका के अंकों की रिटोटलिंग की जाएगी रिटोटलिंग मतलब पुनः टोटल अंक को जोड़ा जाएगा में किसी तरह की गड़बड़ी होगी तो संबंधित छात्र का रिजल्ट सुधार कर दोबारा जारी किया जाएगा
स्कूटनी में नंबर बढ़ेगा या नहीं
बता दें कि सभी परीक्षार्थियों का सबसे बड़ा सवाल होता है ,क्या स्कूटनी के बाद नंबर में बढ़ोतरी होगी या फिर नहीं?
तो आप लोग को बता दिया जाए नंबर उसी छात्र को बढ़ेगा जिस छात्र के कॉपी मूल्यांकन में रिटोटलिंग में गलती हुई है, तो वैसे छात्र के रिजल्ट में बढ़ोतरी होगी ,इसमें यह भी नहीं बताया जा सकता है कि रिजल्ट बढ़ सकता है या फिर घट सकता है या फिर सामान्य रह सकता हैl
इसके लिए बिहार बोर्ड जिम्मेदार नहीं होंगे रिजल्ट कम भी सकते हैं, बढ भी ही सकता है ,या सामान्य भी रह सकता है
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से ज्वाइन होने के लिए- Click Now
स्कूटनी के बाद नंबर किस आधार पर बढ़ेगा?
बता दें कि जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं स्कूटनी के लिए उनके कॉपी में नंबर किस आधार पर बढ़ेगा बिहार बोर्ड के समिति के द्वारा मानना है कि स्कूटनी के के बाद में निम्नलिखित बिंदुओं पर उनके नंबर को बढ़ाया जा सकता है
किस छात्र के कॉपी में नंबर बढ़ाया जाएगा
• यदि परीक्षार्थी के उत्तर पुस्तिका के अंदर पृष्ठों में अंक मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं है तो उसमें सुधार किया जाएगा यानी आपके हर प्रश्न का जवाब दिए हैं और उसका सिर्फ चेक बुक हो चुका है, सभी नंबर को जोड़ कर मुख्य पृष्ठ पर यानी मेन पेज पर यदि अच्छा से नहीं लिखा गया है तो इसमें आप को सुधार किया जाएगा। आपका कॉपियों का मूल्यांकन पुनः नहीं किया जाता है
• प्राप्त अंको के योग में यदि कोई गलती है तो उसमें सुधार किया जाएगा
• यदि कोई प्रश्न या उसके खंड के प्रश्न उत्तर में अमूल्यंकित है ,तो उसका मूल्यांकन करें प्राप्तांक में सुधार किया जाएगा।
• स्कूटनी के बाद स्कूटनी के परिणाम स्वरूप अक बढ़ भी सकता है घट भी सकता है या सामान्य भी रह सकते हैं
BIHAR BOARD INTERMEDIATE RESULT 2022 |
Exam name | intermediate |
Exam type | annual |
Admit card available date | December – January |
Exam date | 1 february – 14 february |
Result released | 16 march |
Scrutiny apply- | Tomorrow active link |
Scrutiny exam | April |
Intetmediate result | click here- |
Metric result | coming soon |
Scrutiny apply– Click here
Direct apply- scrutiny- Click Now
Most important news