Bseb 10th result updates ;- बिहार बोर्ड मैट्रिक 24 march गणित की परीक्षा की आज , रिजल्ट जारी करने की फाइनल डेट भी आज होगी घोषित जाने कब आ सकता रिजल्ट जारी

Bseb 10th result updates ;– बिहार बोर्ड मैट्रिक 24 march गणित की परीक्षा आज , रिजल्ट जारी करने की फाइनल डेट भी आज होगी घोषित जाने कब हो सकता रिजल्ट जारी

 

 

सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा पूर्वी चंपारण में 25 केंद्रों पर परीक्षा हुई रद्द का आज संचालन होगाl

 

आज है 24 मार्च और आज होगा पूर्वी चंपारण में 25 केंद्रों पर गणित की पुनः परीक्षा इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों के कॉपियों का मूल्यांकन 25 से होगा जिनके मूल्यों के साथ मैट्रिक रिजल्ट जारी किया जाएगा बिहार बोर्ड के द्वार , 

 

आज 24 मार्च होने वाली परीक्षा में केवल वही छात्र भाग लेंगे जो पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में पड़ते हैं। और 25 केंद्रों में जिन छात्रों का सेंटर था ।  वही छात्रों को ही इस परीक्षा में भाग लेना है ।

 

जाने किस विद्यार्थी को आज देनी होगा परीक्षा

 

बिहार के और कोई जिले के विद्यार्थीयों को इसमें भाग लेना नहीं है,

ऐसे में यदि विद्यार्थियों के कंफ्यूजन है आप विद्यार्थी परेशान है क्या हमें भी देना है परीक्षा तो इसके लिए अब आप को बिल्कुल संतुष्ट हो जाना है कि अब केवल मोतिहारी मतलब पूर्वी चंपारण छात्रों को ही यह परीक्षा देनी है।

 

यह  घटना है वहां मैथ की क्वेश्चन पेपर रद्द किया गया  इस वजह से वहां 24 मार्च को पुनः परीक्षा लेनी है

 

आज के गणित परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी

बिहार बोर्ड के आज 25 केंद्रों पर होगी गणित की परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी

1. पहले की तरह तरह सभी गाइडलाइंस तो रखना होगा ध्यान। 

2. परीक्षा केंद्र पर आने से पहले एडमिट कार्ड एडमिट कार्ड के साथ में एक और कोई डॉक्यूमेंट  होना जरूरी एडमिट कार्ड खो जाने पर उसी पर  मिलेगा प्रवेश। 

3. परीक्षा केंद्र पर मास्क और सैनिटाइजर होना अनिवार्य है। 

4. पूर्व की भांति समय से 10 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचे। 

5. कदाचार मुक्त हो परीक्षा इसके लिए तैनात किए गए अधिकारिक टीम। 

 

आज परीक्षा- 9:30 – 12:45 तक होनी है

 

 

परीक्षा रद्द होने का मुख्य कारण ;-

बता दें कि मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में गणित पेपर रद्द करने का मुख्य कारण क्या है?

•बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022   17 फरवरी से 24 फरवरी तक लिया गया था।

•जिसमें 17 फरवरी को प्रथम पाली में गणित की पेपर था, जो पेपर पूर्वी चंपारण में लिक का मामला सामने आया जिसे जांच पड़ताल करने के बाद बिल्कुल रूप से सही निकला जिसके वजह से बिहार बोर्ड के द्वारा उस परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा 24 मार्च को लेने का निर्णय किया।

•जो आज 24 मार्च को होनी है इस वजह से मैट्रिक गणित की परीक्षा रद्द किया गया

 

साथ ही साथ कॉपियों का मूल्यांकन बिहार बोर्ड के द्वारा 5 मार्च से 17 मार्च तक कर लिया गया है ।

•24 मार्च को परीक्षा खत्म होते ही इन कॉपियों का मूल्यांकन कर दोनों रिजल्ट को इकट्ठा कर ,बिहार बोर्ड के द्वारा इस माह के अंत तक मैट्रिक रिजल्ट जारी करने का पूरा प्रयास रहेगा

 

मैट्रिक परीक्षा गणित क्वेश्चन गणित पेपर रद्द करने के लिए छात्रों का जोर शोर से हंगामा हुआ ,जिसके वजह से भी बिहार बोर्ड के द्वारा गणित के पेपर रद्द कर पुनः परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया। 

 

 

क्या आज आ सकता है मैट्रिक रिजल्ट? 

बता दें कि काफी असामाजिक तत्वों के द्वारा मैट्रिक रिजल्ट जारी हुआ कल ,जारी हुआ आज ईतने बजे जारी होगा  ।

ऐसी मामला देखने को मिला है तो मैं बता दूं कि अभी तक बिहार बोर्ड के द्वारा ऐसा कोई फाइनल डेट घोषित नहीं किया गया है।

जिस दिन आप का रिजल्ट आना है लेकिन संभवत यह बताया जाता है।

कि आप का रिजल्ट बिहार बोर्ड के द्वारा इस माह के अंतिम दिन तक भी जारी किया जाएगा,

यह बात सही है कि बिहार बोर्ड का लिंक यानी वेबसाइट असामाजिक तत्वों के द्वारा क्रैश कर रिजल्ट देखा गया होगा। 

👉आज के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है मैट्रिक रिजल्ट

 

Biharboard metric result- Click here

 

BIHAR BOARD METRIC ANNUAL EXAMINATION 2022
Exam typeannual exam
Exam nameBSEB BOARD
Exam date17 february 24 february
Metric resultComing soon
Bihar board officialClick here
Inter resultClick here
Official channelClick here

 

हमारी टेलीग्राम ग्रुप से ज्वाइन होने के लिए यहां पर क्लिक करें

👉 Click here

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top