BSEB ;- OFSS Inter Admission 2022-24 ke liye sheeti ki sankhaya jari, college list download kare

BSEB ;- Inter Admission 2022-24 ke liye sheeti ki sankhaya jari, college list download kare

 

 

Join TeligramClick Here

 

BSEB ;- Inter Admission 2022-24

बिहार बोर्ड से जितने भी छात्र मैट्रिक परीक्षा पास कर चुके हैं वह सभी छात्रों का एक ही इंतजार है इंटर में नामांकन कब से होगा इंटर में दाखिल के लिए आवेदन कब से शुरू हो जाएगा सत्र 2022 से 24 के लिए आवेदन कब से कर सकते हैं आवेदन के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा अभी तक कोई सूचना नहीं दिया गया है कि कब से शुरू हो जाएगा लेकिन सीटों की संख्या और कॉलेजों की संख्या जारी कर बच्चों को यह सभी जानकारी दिए हैं कि नामांकन उनका किस आधार पर लिया जाएगा मेरिट लिस्ट किस आधार पर जारी करेंगे शादी कितने कॉलेजों में कितने सीट साइंस सब्जेक्ट या फिर आर्ट्स या कॉमर्स के लिए है ।

 

 

पिछले वर्ष   17 लाख सीटों पर हुआ  नामांकन

वर्ष 2020 से 22 सत्र को देखा जाए तो उस वर्ष 17 लाख सीटों पर नामांकन लिया गया था ।

वही सभी संकाय के लिए अलग-अलग सीटों की संख्या था।         इसके अलावा सत्र 2022 -24 यानी इस वर्ष नामांकन के लिए कुल 20 लाख सीट होंगे ।

जिससे छात्रों को नामांकन लेने में किस तरह की परेशानी नहीं होंगे ।

वह आसानी से नामांकन ले पाएंगे नामांकन के लिए तीन मेरिट लिस्ट में निकाले जाएंगे।

जिसमें से मैट्रिक नंबर के आधार पर बच्चे का मेरिट लिस्ट में नाम रहेगा। और उसके अनुसार उनका नामांकन पहले चुने हुए कॉलेज में लिया जाएग।

 

Inter Admission – Click Here

 

 

 

 

ऑनलाइन आवेदन कब से होगा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा पिछले वर्ष 19 जून से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुआ था जो कि 17 जुलाई तक चला था और इस बार भी उम्मीद बताया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही कुछ दिनों में शुरू कर दी जाएगी जिसके बाद छात्र वहां से आसानी से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए महाविद्यालय पोर्टल को सुरक्षित कर रहे हैं इसके बाद सभी छात्रों का नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा ।

Important link- Click Here

आवेदन शुल्क-

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क लगता है जो पिछले वर्ष ₹300 चार्ज लगा था ऑनलाइन आवेदन करने में बट इस बार कितना लगता है यह नए अधिसूचना के अनुसार बिहार बोर्ड सभी छात्र को बताएंगे इसके लिए अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किए हैं लेकिन जल्द ही नोटिफिकेशन के साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

 

इस बार सीटों की संख्या बढ़ाया गया

2022-24 सत्र में नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। पिछले वर्ष के अनुसार इस वर्ष सीटों की संख्या में वृद्धि की गई है। जिससे हर छात्र इस बार नामांकन ले पाएंगे, बिहार बोर्ड की कुछ ऐसी व्यवस्था इस बार किया जा रहा है।

वही बच्चे नामांकन से वंचित ना रहे उन्हें नामांकन किसी ना किसी कॉलेज में अवश्य मिल जाए, इसलिए कॉलेजों की संख्या भी इस बार बढ़ा दी गई है।

 

यहां से देखे सीटों की संख्या हर संकाय में कितना सीट है यहां से चेक करके और इस के अनुसार कॉलेज का ऑप्शन चुनने में छात्रों की सहायता होगा जिससे छात्र अपने मनपसंद कॉलेजों में नामांकन ले सकते हैं इसके लिए उन्हें कॉलेजों में सीटों की संख्या देखकर कॉलेज चुनना चाहिए।

 

आवेदन के लिए यह कागजात तैयार रखें

 

यह कागजात तैयार रखें

• मैट्रिक मार्कशीट

• मेट्रिक एडमिट कार्ड

• एसएलसी

• खाता नंबर

• मोबाइल नंबर

• ईमेल आईडी

* जाति प्रमाण पत्र

• फोटो

 

How toOnline Apply-👇 Click  Here

 

आवेदन करने से पहले इस बातों का रखें ध्यान

कॉलेज लिस्ट चेक कर आवेदन करें इससे यह फायदा होता है कि आपके इच्छा अनुसार कॉलेज में अपना मान कर ले पाएंगे इसके लिए आप उसी कॉलेज को आवेदन की प्रक्रिया में चुने जिस कॉलेज में सीटों की संख्या अधिक है साथ ही कॉलेज अच्छे हो और कॉलेजों में पढ़ाई की व्यवस्था हो ऑनलाइन आवेदन करते समय इन सभी बातों को ध्यान रखकर करें।

और कॉलेज लिस्ट देखकर करें कॉलेज लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या ऊपर बताए गए लिस्ट को चेक करें । 

 

College list- Click Here

 

 

यहां से करें आवेदन-

     BSEB;- Inter Admission -2022-24

OFSS link Click Here
                Important link
PG 2nd Merit list DownloadClick Here
Telegram groupJoin Now
WhatsApp 9th & 10thJoin Now
Personal contact my Instagram Click Here
Official channelClick Here-
Lnmu result updateClick here
Part-1 & 2 result

 

Lnmu official website

 

Click here

Server -2

11th Admission – Click Here

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top