BSEB Board Re-exam 2022 ;- 25 अप्रैल से शुरू होगी इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा रूटिंग जारी यहां देखें
Biharboard compartmental exam 2022 ;
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा इंटर कंपार्टमेंटल विशेष परक्षा 2022 25 अप्रैल 2022 से शुरू होने वाली है इस परीक्षा का रूटिंग और शेड्यूल क्या है ?
बता दे कि जो भी परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं उनका परीक्षा 25 अप्रैल से 4 मई तक चलेगी जिस का रूटिंग क्या है👇
Biharboard compartmental exam 2022;-
इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा दो पारियों में संपन्न होगी बताते चलें कि पहले पाली यानी फर्स्ट sitting में सुबह 9:30 से 12:45 तक होगी ।
और दूसरी पाली यानी सेकंड sitting की परीक्षा दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक चलेगी।
परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी वही विषय का परीक्षा दे पाएंगे जिस विषय के लिए वह आवेदन किए थे कपटमेंटल फॉर्म में-
बोर्ड के द्वारा मिल रहा सुनहरा मौका ;-
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा इस वर्ष भी परीक्षार्थी को एक बेहतर मौका मिल रहा है, यानी एक सुनहरा मौका मिला।
कि जो भी परीक्षार्थी किसी कारणबस बिहार बोर्ड के फाइनल यानी मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, इसका कारण यह भी हो सकता है कि स्कूल के लापरवाही की वजह से उनका एडमिट कार्ड ही नहीं आया, या फिर उन्हें किसी प्रॉब्लम बस वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए ।
तो वह परीक्षार्थी भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं इसके लिए आवेदन करके तो यह बहुत ही बड़ा अच्छा मौका है ।
और बता दें कि विशेष परीक्षा में परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई किया था ,लेकिन वह किसी कारणवश नहीं दे पाये।
ऐसे परीक्षा को मुख्य परीक्षा की तरह ही परीक्षा का रिजल्ट भी दिया जाएगा ।
इसलिए दो से अधिक विषय में फेल परीक्षार्थी को कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर के पास कर लेना चाहिए जिससे कि उनकी एक साल की बचत होगी ।
Bihar board compartmental exam 2022;- बिहार बोर्ड ने जारी किया परीक्षा schedule रूटीन
Date of exm | faculty | Time of examination |
25 April 2022 Monday | i. Sc
I. A
I. Com | 121- mathematics 2nd- 119 biology 327 mathematics 2nd- History 217 business 2nd- elective subject trade |
26 April 2022 Tuesday | I. Sc
I. A
I. Com | 117 physics 2nd 120- agriculture 324 psychology 2nd elective subject trade 218 entrepreneur ship |
27 April 2022 Wednesday | I. Sc
I. A | 105 english 2nd 106 hindi 305 english 306 HINDI |
28 APRIL | I. SC I. A | 118 chemistry 2nd 323 geography |
30 April 2022 | I.sc
I. A | 122 computer science 2nd home science |
2 may 2022 | I. A I. Com | 320 philosophy 201 NRB old pattern pr |
4 may 2022 | I.sc | 107 urdu 109 maithly 109 sanskriti
|
इस प्रकार ऊपर दिए गए शेड्यूल रूटिंग से आप अपनी परीक्षा की सारी जानकारी ले सकते हैं यदि इससे भी आपको सब्जेक्ट नहीं मिले या फिर समझने में परेशानी है तो आप अपने स्कूल कॉलेज से भी संपर्क कर सकते हैं जैसे कि आपको सारी जानकारी डिटेल्स में समझाया जाएगाl
कौन सा केस परीक्षा में नहीं बैठ सकते ;-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा लिए जाने वाले कंपार्टमेंटल सह बिशेष परीक्षा ।
इस परीक्षा में केवल वही परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं जो अधिकतम दो विषय में फेल है या फिर किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे।
वे छात्र बिल्कुल नहीं बैठ पाएंगे जो किसी भी विषय के नंबर से असंतुष्ट हैं, तो वैसे छात्र इस परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं।
ध्यान रखें जो परीक्षार्थी आवेदन किए होंगे फॉर्म भरे होंगे वहीं छात्र बैठ सकते हैं ।
इस परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड स्वयं करते हैं, और इसका रिजल्ट भी प्रकाशित करते हैं ।
यह सभी प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी।
Biharboard compartmental exam 2022
कंपार्टमेंटल सह बिशेष परीक्षा में भाग नहीं लेने वाले परीक्षार्थी अगले साल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। और फिर से पास कर सकते हैं इसके लिए उन्हेंउन्हें एक साल का इंतजार करना होगा।