Breaking news ;- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 में जूता मोजा पहन कर नहीं मिलेगा प्रवेश

Breaking news ;- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 में जूता मोजा पहन कर नहीं मिलेगा प्रवेश

 

बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 में देने वाले सभी छात्र छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड की ओर से अभी अभी निकला एक बड़ी खबर है कि जो छात्र जूता मौजा पहन के परीक्षा सेंटर पर प्रवेश लेंगे उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा .उन्हें चप्पल में ही आना होगा।  ऐसा बिहार बोर्ड का आदेश है ।

कदाचार मुक्त परीक्षा हुआ ऐसा प्रावधान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से किया जा रहा है किसी भी प्रकार का कदाचार नहीं होने देना का प्लान बिहार बोर्ड का है और ऐसे में सबसे बड़ी आदेश दिया है।  कि जूता मोजा पहन कर छात्रा परीक्षा नहीं दे पाएंगे इसके लिए उन्हें चप्पल में ही प्रवेश लेना होगा विस्तारपूर्वक जानिए

 

Join teligramclick Here
Join whatsAppClick Here

 

96
Created on By Madhav Ncert Classes

10th Sanskrit Board model Question, s, Test

1 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

2 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

3 / 20

मूल शंकर किनका नाम था ?

 

4 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

5 / 20

सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

 

6 / 20

भीखन टोला किस प्रांत में है ?

 

7 / 20

देवता क्या गाते हैं?

 

8 / 20

परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है ?

 

9 / 20

समाज सुधारक कौन थे ?

 

10 / 20

कर्मवीरकथा’ समाज के किस वर्ग की कथा है ?

 

11 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

12 / 20

संस्कारों को कितने भाग में बाँटा गया है ?

 

13 / 20

घर छोड़कर स्वामी दयानन्द कहाँ गये ?

14 / 20

कर्मवीर ने कौन-सा पद प्राप्त किया ?

 

15 / 20

भारत महिमा’ पाठ का प्रथम पद या श्लोक कहाँ से संकलित है?

 

16 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

17 / 20

बचपन में कितने संस्कार हैं ?

 

18 / 20

पुराण के रचनाकार कौन हैं ?

 

19 / 20

भारतीय संस्कार’ कितने हैं ?

 

20 / 20

संस्कारों का मौलिक अर्थ क्या है ?

 

By-MADHAV sir create your Marks

Your score is

The average score is 61%

0%

 

Breaking news ;- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 में जूता मोजा पहन कर नहीं मिलेगा प्रवेश

 

दोनों पाली के लिए अलग-अलग रंग की होंगी परीक्षा की कॉपियां

मैट्रिक परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर नहीं मिलेगा प्रवेश

 मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता- मोजा पहन कर प्रवेश नहीं मिलेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रशासन, शिक्षा अधिकारी के साथ सभी केंद्राधीक्षक को इसे सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों के जूता-

मोजा पहनकर आने पर पाबंदी लगाई गई है। कहा है कि अगर परीक्षार्थियों के घर एडमिट कार्ड छूट जाए तो वे परीक्षा से वंचित नहीं होंगे। बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए दोनों पाली में अलग-अलग रंग की कॉपियां उपलब्ध कराई हैं। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने के कारण एक ही विषय की परीक्षा दो अलग-अलग पाली में ली जा रही है। ऐसे में दोनों ही पाली में कॉपी समेत अन्य सामग्री अलग- अलग रंग में होगी। इन्हीं रंगों से यह पहचान की जाएगी कि कॉपी या अन्य सामग्री किस पाली की है। पहली पाली में उत्तर पुस्तिका, ओएमआर समेत सभी सामग्री गुलाबी रंग में होगा। वहीं, दूसरी पाली में यह सारी चीजें मैजेंटा रंग में होंगी। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि

पहली पाली में 9.20 बजे | तक ही मिलेगा प्रवेश

निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है। पहली पाली में परीक्षार्थियों को 9.20 बजे तक और दूसरी में 1.35 तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

BSEB Exam 2023 विद्यार्थियों को 10 सेट कोड में मिलेगा प्रश्न पत्र

परीक्षा में प्रश्न पत्र के 10 सेट कोड बनाए गए हैं। ए, बी, सी, डी, ई, एफ. जी, एच, आई तथा जे कोड के प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को मिलेंगे। सभी वीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों की कॉपी, ओएमआर और उपस्थिति पत्रक में निर्धारित जगह पर प्रश्न पत्र का कोड अवश्य रूप से भरेंगे, ताकि रिजल्ट में कोई गड़बड़ी नहीं हो।

सुबह आठ से पौने नौ बजे के बीच कोषागार से निकलेगा प्रश्न पत्र

परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता न हो, इसको लेकर बोर्ड ने विशेष रूप से प्रश्न पत्र के निकलने के समय में सख्ती की है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि प्रथम पाली की परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र पैकेट दंडाधिकारी और केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में निकाला जाएगा और इसके लिए परीक्षा केंद्र से व्रजगृह की दूरी का आकलन करते हुए सुबह आठ से पौने नौ बजे के बीच का समय निर्धारित किया गया है। इस बीच प्रश्न पत्र निकलवा कर केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। द्वितीय पाली के लिए 11.30 से 12.30 बजे तक प्रश्न पत्र निकालेगा। किसी भी परिस्थिति में प्रथम पाली के लिए 8 बजे के पहले या द्वितीय पाली के लिए 11:30 के पहले प्रश्न पत्रों की निकासी नहीं की जाएगी। प्रथम पाली के लिए 9.10 से 9.20 बजे तक और द्वितीय पाली के लिए 1.30 से 1.35 बजे तक परीक्षा कक्षा के अनुसार निर्धारित संख्या के अनुरूप प्रश्न पत्र को छांटकर तैयार कर लिया जाएगा।

पाएंगे।

BSEB Exam center List 2023

Matric center ListDownload
Inter center ListDownload
Bseb official LinkClick Here
संशोधित एडमिट कार्ड जारी

मैट्रिक परीक्षा में प्रतिनियुक्ति सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक, अधिकारियों व कर्मियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह सात बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। निरीक्षण

के दौरान यदि सामूहिक कदाचार करते हुए परीक्षार्थी पकड़े जाते हैं तो उस कमरे के वीक्षक भी उसके लिए कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

 

 

 

 

0 votes, 0 avg
24
Created on By Madhav Ncert Classes

12th Chemistry तत्वों का निष्कर्षण Test Or Quiz

1 / 30

मैलेकाइट अयस्क है

 

2 / 30

निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती है

3 / 30

धातु में चमक होने का मुख्य कारण है

4 / 30

फेन प्लवन विधि से किस अयस्क का सान्द्रण किया जाता है ?

 

5 / 30

.कॉपर पायराइट का सूत्र है।

 

6 / 30

.डोलोमाइट खनिज में पाये जाते हैं

 

7 / 30

बिस्मथ की सबसे स्थाई ऑक्सीकरण अवस्था है

 

8 / 30

विधुत स्विचों का निर्माण होता है

 

9 / 30

आग बुझाने के उपयोग में आने वाला पदार्थ

 

10 / 30

आयरन के निष्कर्षण में उत्पन्न धातुमल है:

 

11 / 30

ऑक्साइड अयस्क से धातु निष्कर्षण की सामान्य विधि हैः

12 / 30

पृथ्वी की सतह पर सर्वाधिक प्राप्त तत्त्व है।

 

13 / 30

सल्फाइड अयस्कों को सामान्यतः …………. से संकेद्रित करते हैं।

14 / 30

स्वतः अपचयन विधि से निम्न में से किस धातु का निष्कर्षण किया जाता है ?

 

15 / 30

कच्चा लोहा (Pig Iron) में कौन-सा तत्त्व अत्यधिक मात्रा में अशुद्धि के रूप में उपस्थित रहता है ?

 

16 / 30

निम्नलिखित में कौन सल्फाइड अयस्क हैं ?

 

17 / 30

गुरुत्व पृथक्करण विधि से सान्द्रित किया जाता है

 

18 / 30

डी०एन०ए० संरचना में एडेनीन एवं थायमीन के बीच हाइड्रोजन बंध की संख्या

 

19 / 30

निम्न में से कौन-सा एल्युमिनियम का अयस्क नहीं है ?

 

20 / 30

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

21 / 30

फफोलेदार कॉपर (Blister copper) है

 

22 / 30

सदैव मुक्त अवस्था में मिलनेवाली धातु है:

 

23 / 30

समुद्री जल में पाये जाने वाला तत्त्व है

 

24 / 30

बेसीमरीकरण का प्रयोग किस धातुकर्म में किया जाता है ?

25 / 30

आयरन का महत्त्वपूर्ण अयस्क हैः

 

26 / 30

फेन प्लवन विधि द्वारा किस प्रकार के अयस्क का सान्द्रण किया जाता है ?

 

27 / 30

सभी अयस्क खनिज है किन्तु सभी खनिज अयस्क नहीं हैं क्योंकि

 

28 / 30

फूल्स गोल्ड किसे कहते हैं ?

 

29 / 30

Van-Arkel विधि से शुद्ध किया जाता है।

 

 

30 / 30

गैलेना किस धातु का अयस्क है ?

 

Your score is

The average score is 43%

0%

 

 

0 votes, 0 avg
10
Created on By Madhav Ncert Classes

Board मॉडल Question Biology जनन

1 / 21

बन्ध्याकरण (sterlization) की एक विधि है :

 

2 / 21

मासिक चक्र पाया जाता है

 

3 / 21

जन्म के बाद माता से प्रथम दुग्ध स्रावण को Colustrum कहते हैं। इसमें निहित है

 

4 / 21

एक्रोसोम निम्नांकित में से किसका संभाग है ?

 

5 / 21

शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं ?

 

6 / 21

Sertoli कोशिका पायी जाती है :

 

7 / 21

मानव स्त्रियों में अण्डे का निर्माण होता है

 

8 / 21

तंबाकू का मुख्य अवयव है :

9 / 21

फिलपाँव/हाथीपाँव रोग का रोगाणु है

10 / 21

जैविक खाद का मुख्य स्रोत है

11 / 21

शुक्राणुजनन द्वारा एक प्राथमिक शुक्राणु कोशिका से कितने शुक्राणु बनते हैं ?

 

12 / 21

एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है

 

13 / 21

हिस्टामिन संबंधित है :

14 / 21

मानव में किस तरह का प्लासेंटा पाया जाता है ?

 

15 / 21

कैंसर का कारक है:

 

16 / 21

इनमें से कौन जन्मदर नियंत्रण की शैल्य विधि है

 

17 / 21

किसकी अनुपस्थिति में निषेचन नहीं हो सकता है ?

 

18 / 21

एड्स के लिए स्क्रीनिंग परीक्षण है :

19 / 21

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

20 / 21

मानव युग्मकों में गुणसूत्रों की कितनी संख्या होती है ?

 

21 / 21

डिप्थीरिया, टिटेनस, कुकरखाँसी आदि के लिए कौन टीका लगवाना चाहिए ?

 

Madhav sir giving your result

Your score is

The average score is 58%

0%

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top