BPSC Teacher Bharti 2nd Phase 2023 ;-बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए सबसे बड़ी बदलाव देख ताजा खबर
हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है । एक नई आर्टिकल में आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे । BPSC Teacher Bharti Exam- 2023 बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी बीपएससी द्वितीय चरण के लिए परीक्षा फॉर्म / Registration होना शुरू हो चुका है। इसके लिए 14 नवंबर लास्ट तिथि है । वही बता दे परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 25 नवंबर तक रखा गया है रजिस्ट्रेशन का काम 14 नवंबर तक रखा गया है
BPSC Teacher Bharti 2nd Phase Exam- 2023
यह सभी जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा ऑफिशल नोटिस जारी कर सभी अभ्यर्थियों को दिया गया है.जो उम्मीदवार शिक्षक भर्ती की पहले चरण में सफल नहीं हो पाए थे । वह सभी उम्मीदवार BPSC Teacher Bharti शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए योग्यता क्या है ? किस वर्ग के लिए क्या योग्यता रखा गया है । यह सभी चीज बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा अर्थात BPSC शिक्षक भर्ती विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया . इस अनुच्छेद में आपको सभी जानकारी स्पष्ट करके बताया जाएगा। ताकि आप समझ सकेंगे। की प्रश्न का पैटर्न क्या रहने वाला है? प्रश्न प्रथम चरण की तरह ही रहने वाला है या प्रश्न पैटर्न में कुछ बदलाव किया गया है। तो हम सभी जानकारी को विस्तार से आज इस पोस्ट में आप तक पहुंचने वाले हैं। आप इस पोस्ट को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े। अगर आप बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए फॉर्म भरना चाह रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत अधिक अनिवार्य है।
Bihar BPSC Teacher Bharti Exam- 2023 Highlights
| Bpsc Teacher Bharti Exam- 2023 |
Post Type | Bpsc Teacher Bharti |
Commission Name | Bihar Public Service Commission (BPSC) |
Exam- Mode | Offline |
Exam- Patterns | BPSC Based |
Registration Last Date | 14 November 2023 |
Starts Online | 10 November 2023 |
Last Date For Online | 25 November 2023 |
Official website | https://www.bpsc.bih.nic.in |
Join our social Link-
Teligram | Join Now |
Join Now |
बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए सबसे बड़ी बदलाव देख ताजा खबर
दोस्तों आप सभी के जानकारी के लिए बता दें- बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए अब हुए फाइनल फैसला सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। जो B.Ed डिग्री धारी है। इससे संबंधित सभी जानकारी हम आगे आपको विस्तार से बताते हैं। यह जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा कल ही दे दिया गया था। लेकिन फाइनल फैसला आने तक आपको सही फैसला और सही न्यूज़ नहीं मिल पाया था, तो यह अनुच्छेद आपको सही फैसला आने के बाद बताया जा रहा है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिया गया है। इस पेपर कटिंग को आप जरूर पढ़ें।
BPSC Teacher Bharti 2023 Class By Eligibility
बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा BPSC शिक्षक भर्ती के लिए सभी वर्ग के लिए योग्यता जारी कर दिया गया है और सभी वर्ग के लिए क्या-क्या जरूरत के कागजात लगने वाल वाले हैं यह सभी जानकारी प्रदान कर दिया गया है। इस पोस्ट में आपको यह सभी जानकारी देने दिया जाएगा । कौन-कौन द्वितीय के लिए आवेदन कर सकेंगे । कौन-कौन आवेदन नहीं कर सकेंगे।
⚫बता दे- शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या योग्यता होना चहिये है । तो बता दें
⚫ग्रेजुएशन में 50% से कम अंक वाले जिनके pg में 50% ज्यादा है। वह अप्लाई कर सकते हैं ।
⚫ग्रेजुएशन में 50% से कम बीटीसी वाले अप्लाई कर सकते हैं।
⚫B.Ed या बीटीसी अपीयरिंग वाली विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकेंगे । हालांकि प्रथम चरण में इसके लिए आवेदन करवाया गया था । लेकिन दूसरे चरण में आवेदन कर किया जाएगा या नहीं किया जाएगा।
⚫इसकी स्पष्ट नोटिफिकेशन में नहीं है ,साथ ही साथ बता दें अलग स्टेट के अगर कोई है । यानी अन्य राजय के कोई उम्मीदवार फॉर्म भरना चाहते हैं । उन्हें 90+ अंक से ऊपर सीटेट में होना चाहिए।
Note B.ed और बीटीसी वाले कक्षा 6 से 8 के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं । कक्षा 6वि से लेकर आठवीं तक के लिए 6267 सीट उपलब्ध है ।
BPSC Teacher Bharti Exam- 2023 Required Documents For Class wise
जानकारी के लिए बता दे सभी वर्ग के लिए जरूर कागजात अलग-अलग है जैसे कक्षा 6 से 8 के लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में –
🔹दसवीं प्रमाण पत्र
🔹स्नातक प्रमाण पत्र
🔹B.Ed या डीएलएड का प्रमाण पत्र
🔹जाति प्रमाण पत्र एससी एसटी वर्ग के लिए
🔹निवास प्रमाण पत्र
🔹नॉन क्रीमी
🔹 सीटेट पेपर 2 का प्रमाण पत्र
🔹हस्ताक्षर एवं
🔹लाइव फोटो यानी तत्काल फोटो
🔹आधार कार्ड।
वही कक्षा 9 से 10 के लिए आवश्यक कागजात इस प्रकार है-
🔹10वीं प्रमाण पत्र
🔹स्नातक प्रमाण पत्र
🔹B.Ed प्रमाण पत्र
🔹जाति प्रमाण पत्र। जहां पर लागू हो
🔹निवास प्रमाण पत्र
🔹नान क्रिमी लेयर
🔹Stet स्टेट पेपर वन का प्रमाण पत्र
🔹हस्ताक्षर
🔹लाइव फोटो एवं
🔹आधार कार्ड।
कक्षा 11 से 12 के लिए आवश्यक कागजात
🔹10वीं प्रमाण पत्र
🔹स्नातक तथा pg प्रमाण पत्र
🔹B.Ed या M.Ed प्रमाण पत्र
🔹जाति प्रमाण पत्र
🔹निवास प्रमाण पत्र
🔹नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र
🔹स्टेट पेपर 2 प्रमाण पत्र
🔹हस्ताक्षर एवं
🔹लाइव फोटो और
🔹आधार कार्ड। ।