Bihar poshak yojna 2023 ;- पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए पोशाक राशि जारी ऐसे चेक करें

Bihar poshak yojna 2023 ;- पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए पोशाक राशि जारी ऐसे चेक करें

 

बिहार सरकार पोशाक योजना के अंतर्गत कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के सभी छात्र छात्राओं के पोशाक के लिए बिहार सरकार की ओर से राशि जारी कर दी गई है ।  बताते चलें इस राशि को बिहार में सरकार के द्वारा कब भेजा गया, किन-किन छात्रों के खाते में भेजा गया है ।  किस छात्रों के खाते में नहीं भेजा गया ,विस्तार पूर्वक जानकारी इस आर्टिकल में जाने ।

 

Bihar teligram- Join now

Bihar poshak yojna 2023 ;- पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए पोशाक राशि जारी ऐसे चेक करें

राज्य भर के सभी सरकारी स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के पोशाक राशि उनके खाते में भेज दिया गया है छात्र सोमवार से खाते को चेक कर या पता कर सकेंगे कि उनके खाते में पैसा भेजा गया या नहीं यदि किसी छात्र के खाते में पैसा नहीं आया है तो वह स्कूल से बात कर सकते हैं और इस समस्या को सुलझा सकते हैं। 

 

 शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सभी के खाते में भेजा गया पैसा

शासन ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए पोशाक राशि जारी कर दी है। ये राशि बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी माध्यम से दी जाएगी। शिक्षा विभाग एससी/एसटी व बीपीएल लाभार्थियों को राशि देगा जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक है। इसके लिए शासन ने राज्य भर के छात्र छात्राओं के लिए 788 करोड़ रुपए जारी किए हैं। भागलपुर में कक्षा एक से 8 तक की 201562 छात्राओं के लिए 12 करोड़ रुपए जारी हुए हैं।

बांका की 137646 छात्राओं के लिए शासन ने 8.25 करोड़ रुपए दिए हैं। इसी तरह भागलपुर के 154839 बीपीएल छात्रों के लिए 9.29 करोड़, अनुसूचित जाति के 33781 छात्रों के लिए 2.02 करोड़ व अनुसूचित जनजाति के 4548 छात्रों के लिए 27.24 लाख रुपए जारी किए गए हैं। बांका के 102806 बीपीएल छात्रों के लिए 6.16 करोड़, एसी वर्ग के 23478 छात्रों के लिए 1.40 करोड़ व एसटी वर्ग के 5343 छात्रों के लिए 32 लाख रुपए जारी हुए हैं। बांका व भागलपुर के 663995 बच्चों के लिए 39.83 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

BSEB- Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top