बिहार बोर्ड मैट्रिक पास 2022 वाले सभी छात्रों का 10000 की राशि जारी कैसे चेक करें अपना नाम
बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 में पास वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने 60% से ऊपर अंक हासिल किए वैसे छात्र-छात्राओं को बिहार सरकार यानी मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाले 10000 की राशि सत्र 2022-23 दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन हो चुका है या नहीं हुआ है या किस आधार पर किन छात्रों को मिलेगा पहले 3 छात्रों को मिलेगा बाद में साथ ही इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट आवश्यक होगा इस पोस्ट में जानिए विस्तार पूर्वक।
बिहार बोर्ड मैट्रिक पास 2022 वाले सभी छात्रों का 10000 की राशि जारी कैसे चेक करें अपना नाम
बताते चलें सत्र 2022 में वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने फर्स्ट डिवीजन से पास की है ,उनके लिए बिहार सरकार की ओर से दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि के लिए स्कूल में ऑफलाइन माध्यम से डाक्यूमेंट्स मांगा जाएगा। अगर छात्र चाहे तो ऑनलाइन भी करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें डाक्यूमेंट्स वही लगेगा जो ऑफलाइन माध्यम से स्कूल में लिया जाएगा
ध्यान रखें आप लोग से पहले भी कई डाक्यूमेंट्स लिया जा चुका है ,और बिहार बोर्ड के पास आपका खाता नंबर पहुंच चुका है । और यह राशि आपको खाते में ही मिलेगा इसके लिए आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। जिन छात्रों को ऐसा लगता है कि हमारा पैसा अभी तक नहीं आया है शायद आएगा या नहीं आएगा तो आप निश्चिंत रहें कि आपका पैसा सरकार की ओर से निश्चित रूप से दिया जाएगा। आज हो या कल मतलब कुछ सालों बाद होगी, आपको निश्चित रूप से मिलेगा।
यदि आप सही रूप से डॉक्यूमेंट दे चुके हैं । साथ ही खाता आपका चालू हो तो अगर आपका खाता बंद है यानी अकाउंट आपका बंद है तो आप ऐसा नहीं आएगा और इसका जिम्मेदार आप खुद होंगे इसलिए आपका फर्ज बनता है कि आप खाता का अपडेट समय-समय पर करवाते रहें।
मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना
:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक की परीक्षा (वर्ष 2022) प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के 50,420 छात्र-छात्राओं को प्रत्येक छात्र-छात्रा को 10 हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मिलेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले अल्पसंख्यकसमुदाय के 50,420 छात्र-छात्राओं में मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी के साथ ही भाषायी अल्पसंख्यक (बांग्ला) छात्र – छात्रा हैं। इसके लिए 13 करोड़ रुपये की राशि बुधवार को जारी हुई है। आदेश के मुताबिक स्वीकृत राशि का व्यय वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए किया जायेगा। स्वीकृत राशि के विरुद्ध आवंटित राशि के लिए निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा नामित शिक्षा विभाग के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी होंगे। यह राशि डीवीटी-पीएफएमएस के जरिये संबंधित छात्र- छात्राओं के खाते में अंतरित की जायेगी।
Matric pass first division protsahan Rashi ke liye jarurat kagjat
बताते चलें इसके लिए ऑफलाइन/ online रूप में स्कूल से
• मैट्रिक मार्कशीट
• एडमिट कार्ड
• जाति
• आय
• आवासीय प्रमाण पत्र
• आधार कार्ड
• पासबुक
• आय एफ सी कोड
• ईमेल आईडी । मोबाइल नंबर
• फोटो
BSEB official Link- | click Here |
Online form | click Here |
Online application | click Here |
Medhashoft | click Here |
Official Link- | click Here |
Important | click Here |
साईकलि poshak 👉🏿 Click Here
आपकी जानकारी के लिए बता दें जो छात्र मैट्रिक पास कर चुके हैं फर्स्ट डिवीजन से अगर वह ऑनलाइन आवेदन नहीं किए हैं । तो इसके लिए घबराने की आवश्यकता नहीं है इसके लिए अभी अभी सरकार की ओर से 130000000 राशि जारी किया गया है। इसे वितरण करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा। जिसके बाद ही इस राशि का वितरण होगा और सभी को दिया जाएगा। अगर किसी कारण बस आपको पता नहीं चलता है कि ऑनलाइन आवेदन कब हुआ या स्कूल में डाक्यूमेंट्स का मांगा गय गया ऐसे में घबराने की आवश्यकता नहीं है । अगले सत्र के जो स्टूडेंट पास होंगे उसके साथ भी आपको राशि दिया जाएगा। इसके लिए ससमय स्कूल से जानकारी लेते हुए पूरी प्रक्रिया को पूरा करना है।