Bihar board 11th admission last dat 10 julay तक ; inter Admission 2023-25 लास्ट डेट और सेकंड मेरिट लिस्ट कब होगा जारी latest अपडेट

Bihar board 11th admission last dat 10 julay तक ; inter Admission 2023-25 लास्ट डेट और सेकंड मेरिट लिस्ट कब होगा जारी latest अपडेट

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक पास वैसे विद्यार्थी जो इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर आए थे उन सभी का नाम अगर प्रथम मेरिट सूची में जारी नहीं किया गया है तो उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है दूसरा मेरिट लिस्ट 12 जुलाई को जारी होने वाला है जिसमें आप सभी का नाम आ जाएगा फर्स्ट लिस्ट में जिसने विद्यार्थी का नाम था वह सभी विद्यार्थी 10 जुलाई तक नामांकन ले पाएंगे। इसके लिए महत्वपूर्ण जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन में बताया गया है । नीचे ऑफिशल नोटिफिकेशन दिया गया है। जिसे आप पढ़ सकते हैं। 

 

Our social media Link-

Teligramjoin Now
WhatsAppjoin Now
11th studyClick Here

 

 

 

inter Admission 2023-25 लास्ट डेट और सेकंड मेरिट लिस्ट कब होगा जारी latest अपडेट

दोस्तों जानकारी के लिए बता दें-  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर में नामांकन का अंतिम तिथि 3 जुलाई तक ही था। जिसे बिहार बोर्ड के द्वारा बढ़ा कर के 10 जुलाई तक कर दिया गया है। 10 जुलाई के बाद जिस विद्यार्थी का नाम प्रथम चयन सूची में नहीं आया है। उनका नामांकन द्वितीय मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा ।

इसके लिए दूसरा merit लिस्ट 10 जुलाई के बाद जारी की जाएगी । अगर आप लोग का नाम  नहीं आया है।

तो आप इस पोस्ट के नीचे जाकर कमेंट कीजिए, आपका नाम दूसरा merit लिस्ट में देने की पूरी संभावना हो जाएगी .इस तरह से आपका नामांकन प्रक्रिया पूरा हो पाएगा। आगे की जानकारी विस्तार से। 

 

 

Latest updates;- इंटर एडमिशन के लिए दूसरा मेरिट लिस्ट आज 11:00 बजे होगा जारी

Bihar board 11th एडमिशन 2023-25 लिस्ट में नाम नहीं आए तो क्या करें

 

जानकारी के लिए बता दें – अगर किसी विद्यार्थी का नाम bseb merit list लिस्ट नहीं आता है। तो उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से अगर इंटर में नामांकन के लिए किसी भी विषय से सीट खाली रह जाती है। तो उसके लिए spot नामांकन की व्यवस्था शुरू की जाएगी।

जिसके अनुसार विद्यार्थी को फिर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा , और वह अपने अनुसार जिस भी कॉलेज में सीट खाली होगा उस कॉलेज में जाकर अपना नामांकन ले पाएंगे ।

इसके लिए बिहार बोर्ड के द्वारा 3 merit list जारी होने के बाद दिया जाएगा । 

हालांकि इन 3 merit लिस्ट में अधिकांश बच्चों का नाम आ ही जाता है.।उसके बाद भी जो ऑनलाइन आवेदन नहीं करवाए हैं .उनका नामांकन spot के तहत लिया जाएगा। 

 

 

 

Bihar board inter 11th एडमिशन के आवश्यक डाक्यूमेंट्स इस प्रकार है—-

 

•• Matric marksheet

•• Selectetion letter

•• Ofss online form photo copy

•• Photo

•• Aadhar card

•• Intemation lettter

• Admission form ( भरकर दे)

•• Matric tc/slc

•• E-mail address

•• Mobile number

•• Hindi, English singnature

•• Bank passbook

• जाति ,आय, आवासीय प्रमाण पत्र

 

 

 

Bseb merit list मे अपना नाम check कैसे करें

अगर merit  लिस्ट में आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं। तो इसके लिए नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है। वहां पर क्लिक करना होगा।

क्लिक करने के बाद आप वहां पर रिफरेंस नंबर की मदद से भी मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं । और इंटीमेशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं ।

इसके अलावा यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से भी आप इंटीमेशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। नामांकन के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा। इसकी जानकारी हमने आपको ऊपर में ही दे दिए हैं । तो ऊपर  देख लीजिए। 

 

 

 

Important Link-

1st merit listserver-1 || server-2
2nd merit listserver-1 || server-2
Official Link-Click Here
Direct Link-Click Here
Home pageClick Here

 

Note;- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर में नामांकन के लिए इसके अलावा और भी कोई अपडेट आती है। तो हम आपको सही-सही विश्लेषण के साथ बताने का पूरा प्रयास करेंगे । तो आप लोग को यह जानकारी कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं। 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top