Bihar Ba+ B. Ed and Bsc+ B. Ed Entrance exam- 2023 online apply start ।। परीक्षा फॉर्म से लेकर नामांकन तक सभी जानकारी विस्तार से

Bihar Ba+ B. Ed and Bsc+ B. Ed Entrance exam- 2023 online apply start ।। परीक्षा फॉर्म से लेकर नामांकन तक सभी जानकारी विस्तार से

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है- एक नया article में आज के इस  आर्टिकल हम  महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। जो विद्यार्थी इंटर पास किए हैं । अगर वह भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं । तो उनके लिए सुनहरा मौका है । एक साथ 2 डिग्री हासिल कर सकते हैं इसके लिए उन्हें क्या कहना होगा पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक आपको इसमें बताया जाएगा । एक साथ 2 डिग्री आप कैसे ले सकते हैं। B.a. B.ed और bsc.bed एक साथ कर सकते हैं .

Our social Links

Facebook pagejoin us
Teligramjoin us
WhatsAppjoin us

 

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू हो रहा है आवेदन से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं और नामांकन तक की पूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी आवेदन कितना लिया जाएगा आवेदन करना होगा नामांकन प्रक्रिया क्या होगा? किस कॉलेज में नामांकन होगा? पूरी जानकारी आपको इसमें विस्तारपूर्वक दी जाएगी ।  इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े अगर अच्छा लगे तो इसे आगे भी शेयर करें। 

Bihar Ba+ B. Ed and Bsc+ B. Ed Entrance exam- 2023 online apply start

 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा बी.ए. बी.एड. एवं बी.एससी. बी.एड. में नामांकन के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. 2023 (CET-Int-B.Ed.-2023) की प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी दिनांक 20.04.2023 (बृहस्पतिवार) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

•ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने लगातार चौथी बार ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय पर विश्वास जताया और नोडल विश्वविद्यालय नामित किया है। विश्वविद्यालय परिवार इस बार फिर से बेहतर तरीके से नामांकन की प्रक्रिया पूरी करके उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगा। प्रो. सिंह ने कहा चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। वेबसाइट एवं आवेदन प्रपत्र सरल बनाये गये हैं। ताकि, अभ्यर्थी आसानी से फॉर्म भर सकेंगे।अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431041694 है

 

 

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. 2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन

 

•चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. 2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड. 2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 20.04.2023 से शुरू होगी।अभ्यर्थी दिनांक 20.04.2023 से 12.05.2023 तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। अभ्यर्थियों को राजभवन द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जो इस प्रकार है:-

 

Application online fee

सामान्य श्रेणी के लिए- 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं ईबीसी के लिए- 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये। विलंब शुल्क के साथ दिनांक 13.05.2023 से 18.05.2023 तक आवेदन कर सकेंगे।

 

यह भी देखें 👉🏿 Mukhyamantri कन्या uthhan yojna ऑनलाइन

 

गलती भर देने पर मिलेगा सुधार का मौका

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार दिनांक 13.05.2023 से 18.05.2023 तक कर सकेंगे। अभ्यर्थी 22.05.2023 से एडमिट कार्ड डाउनलॉड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 27.05.2023 (शनिवार) है। परीक्षा दो शहर मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में आयोजित होंगी। ज्ञातव्य हो कि पूरे सूबे में बाबासाहेब भीमराव अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर अन्तर्गत बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, मुजफ्फरपुर; बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली और माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी चार महाविद्यालय हैं और प्रत्येक में 100-100 सीटों पर नामांकन होंगे।

10th pass 10,000 ऑनलाइन आवेदन शुरू- Click Here

 

•TENTATIVE SCHEDULE FOR CET-INT-B.ED.-2023

. Activities Schedule
1. Invitation of Online Application 20.04.2023
2. Last Date of Submission of Application 12.05.2023
3. Invitation of Application with Late Fine, Editing & Last Date of Payment 13.05.2023 to 18.05.2023

4. Download of Admit Card 22.05.2023 Onwards

5. Date of Examination (Proposed) 27.05.2023 (Saturday)

 

Online application- Click Here

ऑनलाइन link जल्द आ रहा है

 

ध्यान रखें ग्रेजुएशन कोर्स भी अब 4 साल का हो गया है। जिसमें 8 सेमेस्टर मे परीक्षा ली जाएगी । 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The team at WTS provides professional services for the development of websites. We have a dedicated team of experts who are committed to delivering high-quality results for our clients. Our website development services are tailored to meet the specific needs of each project, ensuring that we provide the best possible solutions for our clients. With our extensive experience and expertise in the field, we are confident in our ability to deliver exceptional results for all of our clients.

क्या इंतज़ार कर रहे हो? अभी डेवलपर्स टीम से बात करके 40% तक का डिस्काउंट पाएं! आज ही संपर्क करें!