Bihar B. Ed Admission 2023-25 ; बिहार B.ed नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन इस दिन से शुरू जाने विस्तार से

Bihar B. Ed Admission 2023-25 ; बिहार B.ed नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन इस दिन से शुरू जाने विस्तार से

दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस नए आर्टिकल में इस आर्टिकल की मदद से हम आपको बताने वाले हैं बिहार B.ed नामांकन के लिए एंट्रेंस एग्जाम कब से लिया जाएगा . इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है । आपको विस्तार पूर्वक इस में जानकारी मिलेगा । कि कब से ऑनलाइन आवेदन होगा ।

इसके लिए क्या-क्या प्रोसेस होगा सारी चीज को विस्तार पूर्वक जाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। अगर पढ़ने के बाद यह आर्टिकल आपको पसंद आए, तो इसे आगे भी शेयर करें ताकि और भी बच्चे इसे पढ़ सके। और बीएड में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके। 

यह भी देखें D.El.Ed में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

 

LNMU ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को मिली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा लेने की जिम्मेदारी

बताते चलें कि Lalit Narayan mithila university darbhanga ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा को एक बार फिर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.ed entrance Exam 2023 आयोजन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गया है। इसके लिए यूनिवर्सिटी टीम के द्वारा तैयारी शुरू किया जा रहा है । 

 

 

इस बार 37500 सीटों पर 343 B.Ed कॉलेजों में होगा नामांकन

वही जानकारी के लिए बताते चले कि शिक्षा शास्त्री सहित 2 वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन लेने के लिए 14 विश्वविद्यालयों के 343 बीएड कॉलेजों के 37500 सीटों पर नामांकन के लिए b.Ed एंट्रेंस एग्जाम ली जाएगी बताते चलें इस बार एंट्रेंस एग्जाम की पूरी जिम्मेदारी मिथिला यूनिवर्सिटी को सौंपी गई है दरभंगा सहित परीक्षा के द्वारा  B.ed entrance Exam एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। । 

 

 

कुलाधिपति के प्रधान सचिव ने जारी किया पत्र ;-  B.Ed एंट्रेंस एग्जाम के लिए कुलाधिपति के प्रधान सचिव रॉबर्ट  ने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को इस बाबत पत्र भेजकर जानकारी दी है। कि B.Ed परीक्षा की जिम्मेदारी इस बार मिथिला यूनिवर्सिटी को उठानी है। इसके लिए सारी प्रक्रिया जल्द ही की जाएगी। और 1 फरवरी को जारी होगा ऑफिशल विज्ञप्ति। 

 

B.ed Admission शत प्रतिशत सीटों पर होगा नामांकन सुनिश्चित ;

प्रदेश के आधार पर  आपको बता दें तो 60% सीटों पर छात्रों का नामांकन सुनिश्चित कराने में मिथिला यूनिवर्सिटी लगातार सफल रहे हैं रिकॉर्ड के अनुसार 2020 में 94 .20% 2021 में 95.5% एवं 2022 में 99.2% सीटों पर नामांकन हुआ. प्रदेश के 14 महाविद्यालयों के 37500 सीटों की क्षमता वाले 343 कॉलेज में पिछले वर्ष 2022 में केवल 36 सीटें खाली रह गई थी .इस बार भी मिथिला यूनिवर्सिटी सबसे अधिक नामांकन दिलाने में सफल रहने का प्रयास करेगा। 

वही बतादे 2022 में कुल 191929 students परीक्षा में शामिल हुए थे मिथिला यूनिवर्सिटी की ओर से । 

 

1 फरवरी को जारी होगा ऑफिशल final विज्ञप्ति ;  B.Ed एंट्रेंस परीक्षा के लिए राजभवन ने जिस तत्परता के साथ बिहार सीईटी B.ed 2023 के लिए पत्र जारी कर दिया है । उसके शेड्यूल के अनुपालन में कठिनाई नहीं होगी पूर्व शेड्यूल के अनुसार 1 फरवरी 2023 को   ज्ञापन जारी कर 10 फरवरी 2023 से 10 मार्च तक आवेदन एवं 20 से 25 अप्रैल तक परीक्षा का आयोजन ,20 से 25 मई तक परिणाम ,1 से 25 जून 2023 तक काउंसलिंग 28 जून 2023 के बाद नामांकन की प्रक्रिया होगा। 

 

B.ed onlinecoming soon
D. El. Ed onlineClick Here
Notificationsclick Here
Join teligramClick Here
LNMU GroupClick Here

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top