BCECEB DCECE Bihar poltechnic Entrance Exam 2022 ;- बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 डिप्लोमा कोर्स के लिए करें आवेदन
बीसीईसीईबी डीसीईसीई बिहार पोलटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022;
बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 यानी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2022 में जो भी परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं वह 15 मई 2022 से 7 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं ,
इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़े महत्वपूर्ण जानकारियां बताया जाएगा जैसे इसके लिए शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क इत्यादि महत्वपूर्ण चीज इस आर्टिकल में बताया गया है।
BCECEB DCECE Bihar poltechnic Entrance Exam 2022 Qualification
बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए जिसकी जानकारी नीचे उपलब्ध कराया जा रही है ,यह जानकारी कुछ लिखकर परीक्षा के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही है। यह परीक्षा 4 समूहों में PE, PM, PPE &;PMD आयोजित की जाती है।
♦PE (polytechnic Engineering) पॉलिटेक्निक की इस कोर्स की बात की जाए तो, इसकी अवधि 3 वर्ष होती है इसके परीक्षा फॉर्म भरने के लिए परीक्षार्थी का दसवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा में कम से कम 35% अंकों के साथ उत्पन्न होना आवश्यक है
♦ PPE (part time polytechnic Engineering) इस कोर्स की अवधि 4 वर्ष की होती है इसके परीक्षा फॉर्म भरने के लिए परीक्षार्थी को 10वीं या समकक्ष परीक्षा होना अवश्य का होता है साथ ही 2 वर्षीय आईटीआई परीक्षा का डिग्री भी होना चाहिए ।
♦ PM ( polytechnic in paramedical) वह इस परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए आवेदक को 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा में जीव विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
♦ PMD, PMM ( paramedical dental) वहीं इसके परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी को 10 वीं कक्षा विज्ञान या अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
♦ जो परीक्षार्थी उपयुक्त शैक्षणिक योग्यता के पात्र हैं तो वैसे अभ्यार्थी इसके लिए आवेदन करेंगे।
Age limit आयु सीमा
इन सभी पदों के लिए आयु सीमा की बात की जाए तो पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग के लिए एज लिमिट नहीं मांगा गया.।
PMM, PMD – minimum 15y to maximum 30y
PM – minimum 17y to maximum 35y
PPE – minimum 19y to.
PE – No age limit
आवेदन शुल्क- वही इन सभी के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो
• सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को रुपया 750 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
• वही अनुसूचित जाति जनजाति विद्यार्थियों को ₹480 परीक्षा शुल्क के लिए देना होगा।
♦ वही डबल कोर्स के लिए बात की जाए तो
• सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को ₹850 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
• वही अनुसूचित जाति एवं जनजाति विद्यार्थियों को ₹530 परीक्षा शुल्क के लिए देना होगा ।
♦ सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 950 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा यदि वह तीन कोर्स को चुनते हैं तो।
♦ वहीं अनुसूचित जाति जनजाति विद्यार्थियों को ₹630 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा जब वह तीन कोर्स को चुनते हैं ।
•• वही बात करें 4 कोर्स के लिए
♦ सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को ₹1150 परीक्षा शुल्क देना होगा ।
♦ वहीं अनुसूचित जाति जनजाति विद्यार्थी को ₹730 परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।
आवेदन कैसे करें-
बताते चलें कि आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे आपक दिया गया है वहां पर जाने के बाद आपको Dcecee – PE, PPE, PM, PMM 2022 पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप वहां क्लिक करते हैं उसके बाद आपके सामने के नया पेज खुल कर आएगा वहां पर आप अपनी इच्छा अनुसार कोर्स को चुनकर फॉर्म फिल कर सकते हैं।
Step by step form fill
• सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करें
• प्रवेश के बाद व्यक्तिगत योजना तैयार करना
• अपलोड अपलोड करें और सिग्नेचर पर क्लिक करें अपलोड करें
• बाद में कार्य योजना तैयार करना
• देर से देर तक ठीक करने के लिए फी फॉर्म को डाउनलोड करें।
आधिकारिक लिंक | यहां क्लिक करें |
आधिकारिक चैनल | यहां क्लिक करें |