BA Part-3 Exam 2022-25 | LNMU Part-3 Exam Shedual Out | Part-3 Exam Form भरने एवं सुधार करने के लिए फिर से लिंक जारी

BA Part-3 Exam 2022-25 | LNMU Part-3 Exam Shedual Out | Part-3 Exam Form भरने एवं सुधार करने के लिए फिर से लिंक जारी

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरने और सुधार करने के लिए करके एक बार फिर से मौका दे रहा है | जो भी छात्र-छात्रा अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं | वह सभी LNMU Part-3 Exam 2022-25 परीक्षा फॉर्म को निर्धारित तिथि के अंदर ही भर लेंगे,  कब तक आप परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे और सुधार कर सकेंगे| इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको हम देने वाले हैं | अगर आप पार्ट 3 के छात्र-छात्राएं हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और यह Article अगर आपको अच्छा लगे तो इससे आगे भी शेयर कीजिए ताकि दूसरे को भी या ब्रेकिंग न्यूज़ देखने को मौका मिले|

 

 

 

 

 

 

 

Part-3 Exam Form भरने एवं सुधार करने के लिए फिर से लिंक जारी

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें- Part-3 Exam Form परीक्षा फॉर्म में किसी प्रकार की गलती हुई है,  तो इसे आप अपना लॉगिन हो करके सुधार सकेंगे| इसके लिए करके नीचे लिंक दिया गया जहां पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर और मोबाइल नंबर डाल करके Login हो जाएंगे,  Login होने के बाद फिर आप प्रक्रिया को आगे करेंगे |

अगर Part 3 Exam Form में Login होने में समस्या आ रहे हैं, तो आपको कुछ दिनों का इंतजार करना है क्योंकि फिर से इसका नया रिफ्रेश करके लिंक जारी किया जाएगा |जो आपको नीचे देखने को मिलेगा, जहां से आप लोग आसानी से सब काम को पूरा कर सकेंगे| इसलिए ज्यादा आपको परेशान नहीं होना है| परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में होना की संभावना है या फिर होली के बाद इस पर कोई विशेष शेड्यूल वगैरा जारी होगा|

 

 

 

LNMU Part-3 Exam 2022-25 | BA Part-3 परीक्षा के लिए रूटिंग और एडमिट कार्ड यहां देखें

 

Bihar Board 10th Official Answer Key 2025 | बिहार बोर्ड मैट्रिक ऑफिशल आंसर की जड़ी PDF Download Links- यहां से डाउनलोड करें

 

 

LNMU Part-3 Exam Shedual Out

मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक पार्ट 3 परीक्षा फार्म के लिए करके फिलहाल कोई भी अपडेट जारी नहीं किए हैं मतलब की एडमिट कार्ड या फिर परीक्षा का रूटिंग अभी जारी नहीं किया गया है लेकिन होली के बाद परीक्षा रूटीन और एडमिट कार्ड के लिए करके नई नोटिस जारी की जाएगी उससे पहले जो भी छात्र छात्राएं अभी तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए उन सभी का परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा बहुत सारे ऐसे भी विद्यार्थी हैं| जिनका रिजल्ट पहले Promoted था या फिर Pendine में था तो उन सब को सुधार करके जारी किया जाएगा|

फिर जाकर उन सभी विद्यार्थियों का भी परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा इसलिए कोई भी छात्र परेशान ना हो परीक्षा फॉर्म भरने का एक अंतिम मौका निश्चित रूप से दिया जाएगा|  8 मार्च से होने वाली परीक्षा बिल्कुल रूप से रद्द हो चुका है|

 

स्नातक पार्ट 3, 8 मार्च होने वाली परीक्षा रद्द

 

साथियों आप सभी की जानकारी के लिए बताएं पूर्व नोटिस के अनुसार पार्ट 3 का परीक्षा 8 मार्च से होना था जिसे बिल्कुल रूप से रद्द कर दिया गया है | अब कोई भी छात्र-छात्राएं टेंशन में नहीं रहेंगे |उनका एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं होगा, BA Part-3 परीक्षा का रूटिंग होली के बाद जारी होने की संभावना है| फिलहाल यूनिवर्सिटी के द्वारा बचे हुए छात्र छात्राओं का परीक्षा फॉर्म और सुधार के लिए करके काम कर रहे हैं|  इसके लिए करके जल्द ही आप लोगों को गुड न्यूज़ मिलने वाली है | उससे पहले आप लोग किसी भी प्रकार की न्यूज़ या अपडेट लेना चाहते हैं, तो ग्रुप में ज्वाइन करें| इसका लिंक नीचे दिया गया है |

Join For Latest News 

WhatsApp Join Now 
Facebook Join Now 

 

LNMU BA Bsc and Bcom Part-3 Exam 2022-25 Admit Card Download Link 

साथियों आप सभी की जानकारी के लिए बता दें स्नातक पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म अभी पूरी तरह पूरी तरह से नहीं भरा पाया है |इसलिए अभी आपका एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाया है, जब तक शेड्यूल जारी नहीं होता है | तब तक एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा| लेकिन कुछ विद्यार्थियों का क्वेश्चन था कि एडमिट कार्ड कब होगा जारी या फिर कहीं हमारा परीक्षा न छूट जाए | तो उन सभी विद्यार्थियों के लिए यहां आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण है तो इसको पूरा जरूर पढ़ें|

 

Part -1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। (पूर्ववती स्टूडेंट्स)

 

_सत्र ( 2020-23, 2021-24, 2022-25)_

आप सब चेक कर सकते हो

Check Part-1 Results- Click Here 

 

 

 

पार्ट 3 परीक्षा को लेकर के रूटिंग और नई डेट यहां देखें

 

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें यूनिवर्सिटी के द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम डेट 5 मार्च दिया था| जिसमें लेट फाइन जुड़ा हुआ था लेकिन यूनिवर्सिटी के द्वारा समय भी लिंक को सही ढंग से एक्टिव नहीं रखा गया|

जिसके कारण बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जिनका फॉर्म तो भरा हुआ है, लेकिन फोटो सही से अपलोड नहीं हुआ है बहुत सारे ऐसे छात्र जिनका सिग्नेचर सही से अपलोड नहीं हुआ है, कुछ ऐसे भी विद्यार्थी हैं| जिनका पेमेंट हो गया है लेकिन उनको रसीद प्राप्त नहीं हुआ है ,तो इस कंडीशन में आपको परेशान नहीं होना है |सब सुधार हो जाएगा |

यूनिवर्सिटी के द्वारा पुनः नए लिंक जारी किया जाएगा,  जो 10 मार्च के बाद जारी होने की संभावना है| इससे पहले भी अगर किसी प्रकार की सूचना आती है ,तो ऊपर दिए गए ग्रुप में दिया जाएगा | इसलिए आप लोग व्हाट्सएप से निश्चित रूप से ज्वाइन हो जाए |

 

BA/Bsc/Bcom Part-3 Exam Form Apply Link-s 

 

Official website Click Here 
Exam Shedual Click HereNew logo 
Online Apply Form Click Here
Part-3 Admit Card Click Here New logo
Exam Form Correction Click HereNew logo
Join WhatsAppClick Here 
Home pageMNC Classes 

 

Bihar ITI Entrance Exam 2025 | ITI CAT प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू | आईटीआई नामांकन के लिए आवेदन शुरू

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *