Bihar scholarship ;- मैट्रिक इन्टर पास मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2022-23 । ऐसे करें आवेदन step By step

Bihar scholarship ;- मैट्रिक इन्टर पास मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2022-23 । ऐसे करें आवेदन step By step

बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर पास वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने मैट्रिक , इंटर परीक्षा 2022 में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। उन्हें 10000 राशि के लिए साथ ही अन्य योजना से दिए जाने वाले स्कॉलरशिप के लिए 1 जनवरी से राशि को भेजा जाएगा।

सभी के खाते इस इस बार भेजा जाएगा। किसी से भी विशेष डाक्यूमेंट्स नहीं लिया जाना है। सीधे उनके खाते में पैसा जाएगा   खाते बिहार बोर्ड यानी बिहार सरकार के पास पहले से मौजूद है। जिन छात्रों का खाता नंबर या किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट सरकार के पास नहीं है । वैसे छात्र-छात्राओं भी अपने स्कूल में 1 जनवरी से जमा कर सकते हैं । इसके लिए उन्हें विद्यालय की ओर से सूचना भेज दिया जाएगा। 

Bihar scholarship ;- मैट्रिक इन्टर पास मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2022-23 । ऐसे करें आवेदन step By step

बताते चले कि सभी छात्र-छात्राएं अपने अपने खाता का अपडेट करवाएं और चेक करें कि बैंक अकाउंट उनका बंद है तो नहीं अगर ऐसा पाया जाता है बंद तो उनके खाते में पैसा नहीं पहुंच पाएगा इसलिए अभी भी समय है जितना जल्द हो सके खाता चेक कराएं सभी को पैसा भेज दिया जाएगा 1 जनवरी यानी नया साल के गिफ्ट के तौर पर

 

Scholarships program 2022-23

वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना एवं मुख्यमंत्री बालिका (इन्टमीडिएट उत्तीर्ण) प्रोत्साहन योजना का भुगतान हेतु ई-कल्याण पोर्टल खोलने के संबंध में।

महाशय,

उपर्युक्त विषय की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करते हुए कहना है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बालिका / बालक प्रोत्साहन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (इन्टरमीडिएट उतीर्ण) प्रोत्साहन योजना का भुगतान मेधासॉफ्ट पोर्टल से करने का निर्णय लिया गया है जिसके आलोक में जिलों द्वारा वार्षिक इन्टरमीडिएट परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण सभी कोटि के अविवाहित छात्राओं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण सभी कोटि के छात्र / छात्राओं तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अनु० जाति / अनु० जनजाति कोटि की छात्राओं का मेधासॉफ्ट पोर्टल पर उपलब्ध सूची से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से प्राप्त विवरणी का मिलान कर पात्र लाभुकों को चिन्हित सत्यापन तथा अनुमोदन किया जा रहा है। जिलों के द्वारा अनुमोदित लाभुकों को मुख्यालय स्तर पर भुगतान किया जा रहा है।

Official Notifications 2022

उक्त योजनाओं की समीक्षा के क्रम यह पाया गया कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत वितीय वर्ष 2022-23 में जिलों द्वारा मेघासॉफ्ट पोर्टल पर 520950 के सापेक्ष अद्यतन 184362 लाभुकों का Marking किया गया है जो की लगभग 35% है। इसी प्रकार बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत वितीय वर्ष 2022-23 में 483636 के सापेक्ष अद्यतन 331280 लाभुकों का Marking हुआ है जो की लगभग 68% है। शत प्रतिशत लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए यह आवश्यक है कि पोर्टल खोलकर उन बचे हुए लाभुकों का पंजीकरण करवाया जाए। इस संबंध मे सप्ताहिक विडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में जिलों द्वारा बार-बार अनुरोध किया जा रहा है अतएव यह निर्णय लिया गया कि बचे हुए लाभुकों के लिए पुरानी प्रक्रिया अपनाते हुए दिनांक 01.012023 से ई-कल्याण पोर्टल को खोला जाएगा, जिस पर लाभुक अपना विवरण उपलब्ध कराते हुए पंजीकरण तथा अपने आवेदन को Finalise करेंगे जिसके उपरान्त Finalise किये हुए लाभुकों के विवरणी को जिलों द्वारा अनुमोदित किया जाएगा तथा भुगतान हेतु राज्य मुख्यालय के लिए अग्रसारित किया जाएगा।

अतः निदेश दिया जाता है कि दिनांक 25.12.2022 तक मेधासॉफ्ट पोर्टल पर उपलब्ध लाभुकों का Marking पूर्ण कर लिया जाए क्योंकि दिनांक 25.12.2022 के बाद मेधासॉफ्ट पोर्टल मार्किंग हेतु बंद कर दिया जाएगा एवं दिनांक 01.01.2023 से बचे हुए लाभुकों का विवरण जो अनुमोदन हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना एवं लेखा के Login पर अग्रसारित किया जाएगा उसका शीघ्र सत्यापन तथा अनुमोदन करना सुनिश्चित करें ताकि ससमय लाभुकों को उक्त योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

Online applicationClick Here
Check BalanceClick Here
Scholarship programClick Here
Important Link-Click Here

 

 

 

Bihar scholarship ;- मैट्रिक इन्टर पास मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2022-23 । ऐसे करें आवेदन step By step

 

बिहार इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण जिन छात्राओं को प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं मिला है,उनके लिए 01.01.2023 से पोर्टल खोला जाएगा। आवेदन सत्यापन के बाद उनके खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी।

 

    Online form-  coming soon

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top