BREAKING NEWS :- स्नातक ऑनर्स नए सत्र से चार साल का होगा जाने विस्तार पूर्वक

BREAKING NEWS :- स्नातक ऑनर्स नए सत्र से चार साल का होगा जाने विस्तार पूर्वक

स्नातक नए सत्र और 4 साल की होगी कोर्स कहने का मतलब हुआ अगले साल से जो भी छात्र इंटर पास कर ग्रेजुएशन में नामांकन लेते हैं, तो उन्हें ऑनर्स पेपर से 4 साल का कोर्स करना होगा ।  यानी सत्र अब आपका 4 साल का हो गया है। इसके बारे में विस्तार से जानिए क्या सचमुच  2023 से लागू हो जाएगा या अभी लागू होने में समय है । विस्तार पूर्वक समझाइए इस पोस्ट में। 

 

BREAKING NEWS :- स्नातक ऑनर्स नए सत्र से चार साल का होगा जाने विस्तार पूर्वक

भारत के सभी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी को यह सूचना भेजा गया है कि अगले वर्ष से  स्नातक ऑनर्स डिग्री तीन की जगह अब चार साल पढ़ाई के बाद मिलेगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सोमवार को इसका एलान किया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार, चार वर्षीय स्नातक प्रोगाम के लिए पाठ्यक्रम व क्रेडिट फ्रेमवर्क तैयार किया गया है। नई व्यवस्था से छात्रों को विदेशी संस्थानों में दाखिले, बाहर जाकर रोजगार के लिए ज्यादा सुविधा होगी। जो छात्र 3 साल में स्नातक करना चाहते हैं, उन्हें 120 क्रेडिट हासिल करने होंगे। वहीं, स्नातक ऑनर्स के लिए छात्र-छात्राओं को 160 क्रेडिट हासिल करना होगा। अगर कोई छात्र तीन साल से पहले पढ़ाई छोड़ देता है तो उसे बाहर निकलने के 3 साल के भीतर फिर से शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही, छात्र को 7 साल की निर्धारित अवधि के भीतर अपनी डिग्री पूरी करनी होगी।

 

कॉमन कोर्स की अनिवार्य पढ़ाई ;

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की पहले तीन सेमेस्टर सभी छात्रों को कॉमन और इंट्रोडक्टरी कोर्स की अनिवार्य पढ़ाई करनी होगी। इसमें साइंस, थियेटर, डास, आर्ट, म्यूजिक, साहित्य आदि विषयों को शामिल किया गया है। कॉमन के 24 क्रेडिट तो इंट्रोडक्टरी के 18 क्रेडिट होंगे।

क्रेडिट तीन साल की सामान्य डिग्री के लिए लेने होंगे

क्रेडिट स्नातक के लिए रिसर्च के साथ जरूरी

क्रेडिट न्यूनतम हर साल प्राप्त करना अनिवार्य

एक मुख्य विषय का चयन करना होगा

चौथे, पांचवें और छठे सेमेस्टर में एक मुख्य विषय लेना होगा और दो छोटे यानी माइनर सब्जेक्ट का विकल्प मिलेगा इसमें से माइनर सब्जेक्ट में से एक अनिवार्य वोकेशनल कोर्स होगा। मुख्य विषय 48 क्रेडिट तो माइनर सब्जेक्ट 16-16 क्रेडिट के होंगे।

ऑनर्स और रिसर्च का विकल्प;

 इस प्रकार आगे सातवें और आठवें सेमेस्टर में छात्र को ऑनर्स और शोध का • विकल्प मिलेगा। छात्र बहु विषयक रिसर्च कर सकते हैं या फिर अंतिम वर्ष में एकल विषय के साथ डिग्री पूरी कर सकते हैं।

ये भी फायदे होंगे ;-

■ पहले साल की पढ़ाई से सर्टिफिकेट, दूसरे में डिप्लोमा, तीसरे में डिग्री और चौथे में ऑनर्स डिग्री व रिसर्च डिग्री मिलेगी। सात साल के भीतर एंट्री-एग्जिट की सुविधा मिलेगी। चार वर्षीय यूजी डिग्री प्रोग्राम वाले छात्र सीधे पीएचडी के लिए पात्र होंगे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top