LNMU Part- 3 प्रैक्टिकल परीक्षा 2019-22 ।। स्नातक तृतीय खंड का प्रैक्टिकल परीक्षा 13 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक होम सेंटर पर होगा जाने पूरा शेड्यूल
स्नातक तृतीय खंड के वैसे छात्र-छात्राएं जिनका सैद्धांतिक परीक्षा खत्म हो चुका है, या सैद्धांतिक परीक्षा खत्म होने वाला है। उन सभी का प्रैक्टिकल परीक्षा लिया जाएगा। जो उनके होम सेंटर यानी उनके महाविद्यालय में 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक लिया जाएगा। इसके तहत जानकारी इस पूरे पोस्ट में।
LNMU practical | Click Here |
LNMU viral Question | Link-1 Link- 2 |
LNMU Part- 3 प्रैक्टिकल परीक्षा 2019-22 ।। स्नातक तृतीय खंड का प्रैक्टिकल परीक्षा 13 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक होम सेंटर पर होगा जाने पूरा शेड्यूल
LNMU Practical Exam Notice
स्नातक डिग्री पार्ट थ्री सत्र 2019-22 सभी छात्र छत्राओं को सूचित किया जाता है कि प्रैक्टिकल परीक्षा दिनांक 13.10.2022 से 19.10.2022 के बीच आयोजित होगी, प्रैक्टिकल परीक्षा का शिड्यूल कॉलेज अपने हिसाब से जारी करेंगे।
वैसे सभी छात्र छत्राओं प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे जिनके एडमिट कार्ड पर पेपर 8 का डेट या सिटिंग नहीं दिया गया था बही पेपर 8 प्रैक्टिकल परीक्षा होगा ,प्रैक्टिकल के लिए सभी अपना अपना कॉपी तैयार कर लें। प्रैक्टिकल परीक्षा देने आएंगे तो घर पर लिखी गई कॉपी लेकर आएंगे एडमिट कार्ड लेकर आएंगे और प्रैक्टिकल की परीक्षा देंगे पेपर 8 पूरा 100 नंबर का प्रैक्टिकल परीक्षा होगा।
Official Notification;-
एतद् द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि स्नातक तृतीय खण्ड (सत्र: 2019-22) परीक्षा – 2022 के प्रतिष्ठा / सामान्य विषयों की प्रायोगिक / मौखिक / मतबन्ध की परीक्षा महाविद्यालय (गृह केन्द्र) निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी।
01. स्नातक तृतीय खण्ड (प्रतिष्ठा / सामान्य) परीक्षा- 2022
13.10.2022 से 19.10.2022 तक
माननीय कुलपति महोदय के आदेश से,
ज्ञापांक :- Xc/14670-793/22 प्रतिलिपि प्रेषित :–
ह० / परीक्षा नियंत्रक दिनांक :- 01.10-2022
1. प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या सह केन्द्राधीक्षक, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा क्षेत्राधीन सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालय, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा। 2. कुलपति के निजी सचिव / प्रति-कुलपति के निजी सहायक / कुलसचिव के निजी सहायक / वित्तीय
परामर्शी / वित्त पदाधिकारी / अध्यक्ष, छात्र-कल्याण / कुलानुशासक / विकास पदाधिकारी / परीक्षा नियंत्रक एवं उप-परीक्षा नियंत्रक (प्रथम), ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा । 3. कार्यालय अधीक्षक (परीक्षा) / प्रशाखा पदाधिकारी (परीक्षा लेखा), ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा।
4. प्रभारी, पंजीयन शाखा / शुल्क संग्रह पटल / मुद्रण सामग्री भंडार / बजगृह / पूछताछ पटल / प्रमाण-पत्र शाखा, सभी सहायक प्रवेश पत्र शाखा एवं संबंधित सहायक, गोपनीय शाखा, ०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ । 5. विकास पदाधिकारी, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से अनुरोध है कि उक्त सूचना को
विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर अपलोड करने की कृपा करें। 6. R.M.S., Lucknow को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ ।1.16.22