LNMU Part- 1 Admission 1st Merit List cancel ;- प्रथम मेरिट लिस्ट रद्द फिर से होगा
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक प्रथम खंड 2022-25 में नामांकन के लिए प्रथम Merit लिस्ट को कल शाम में जारी कर दिया गया था। लेकिन लिस्ट को रद्द कर दिया गया है । पुनः लिस्ट को फिर से जारी किया जाएगा। यह बात सही है या गलत इस पूरे आर्टिकल में पढ़े ।
LNMU Daily updates | Join Now |
Join viral question group | Click Here |
Join teligram | Click Here |
LNMU Part- 1 Admission 1st Merit List cancel ;- प्रथम मेरिट लिस्ट रद्द फिर से होगा
Article Type | University |
Article Name | Admision |
LNMU Part- 1 | Merit List |
UG-1 Merit List | Declare |
LNMU Part- 1 Admission 1st Merit List cancel ;- प्रथम मेरिट लिस्ट रद्द फिर से होगा
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी किया गया था । जो देर शाम तक छात्र लिस्ट में अपना नाम चेक कर पाए थे। लेकिन मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी होने के कारण मेरिट लिस्ट को रद्द कर दिया गया है । पुनः आज शाम तक मैच लिस्ट जारी किया जाएगा जिसे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
नामांकन के लिए आवश्यक कागजात;-
क) एडमिसन सेलेक्शन लेटर ।
ख) कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म
ग) महाविद्यालय/विद्यालय परित्याग प्रमाण-पत्र की मूल प्रति
घ) प्रवेश पत्र की छाया-प्रति ।
ड़) अंक पत्र की छाया-प्रति ।
च) पासपोर्ट साईज फोटो की दो प्रतियाँ ।
छ) जाति प्रमाण-पत्र / आय प्रमाण-पत्र आदि जहाँ लागू हो ।
ज) आधार कार्ड की छाया-प्रति । (यदि हो)
झ) प्रव्रजन प्रमाण-पत्र (Migration Certificate) की मूल प्रति जहाँ लागू हो । उपरोक्त वर्णित कागजातों की जाँच करने के उपरान्त ही नामांकन लिया जाय।
LNMU Part–1 Merit List
LNMU Part-1 Merit List | Download |
LNMU 2nd Merit List | Download |
LNMU Official | Click Here |
Official website | Click Here |
Important Link | Click Here |
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किए गए। मेरिट लिस्ट में बहुत कम छात्रों का नाम दिया गया था। जिसके वजह से मैं लिस्ट को रद्द कर दिया गया है और बहुत सारा गड़बड़ी उसमें देखा गया जिसकी वजह से उन्हें रद्द करके आज शाम तक प्रथम Merit सूची जारी किया जाएगा। इसके बाद छात्र अपना नाम वहां पर देख पाएंगे।