Bseb 12th result 2022 ;- इंटर स्कूटनी शुरू सबका नंबर बढ़ेगा ऐसे करें आवेदन

Table of Contents

Bseb 12th result 2022 ;- इंटर स्कूटनी शुरू सबका नंबर बढ़ेगा ऐसे करें आवेदन

 

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 16 मार्च 2022 को इंटरमीडिएट का वार्षिक रिजल्ट जारी किया गया था ।

अब जो भी छात्र अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं अर्थात संतुष्ट नहीं है । तो वैसे छात्र-छात्रा स्कूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं ,जिसका शुल्क मात्र ₹70 होगा। एक सब्जेक्ट के लिए आवेदन शुल्क केवल ₹70 है , और इसमें सभी छात्र का नंबर बढ़ेगा नंबर उसी छात्र को बढेगा ।  जिस छात्र के कॉपी मूल्यांकन में वीक्षक के द्वारा कुछ गलती हुआ है, तो उन्हीं छात्रों के नंबर मे थोड़ा बढ़ोतरी होगा। 

 

स्कूटनी आवेदन करने की अंतिम तिथि;

 

scurtiny आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 23 मार्च 2022 से 30 मई 2022 तक की अवधि में रखा गया है जिसमें इच्छुक छात्र छात्रा ₹70 एक विषय पर दे कर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन शुल्क pyment भी करना होगा ।

 

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

इंटरमीडिएट इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 16 -03- 2022 को प्रकाशित किया गया था यदि किसी छात्र को लगता है ,कि उक्त विषय में उन्हें अधिक नंबर मिलना चाहिए तो वह छात्र-छात्रा स्कूटनी के माध्यम से अपने नंबर में बढ़ोतरी करवा सकते हैं /इसके लिए उत्तर पुस्तिकाओं की स्कूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट biharboardonline. bihar. gov. in  पर जाकर के अप्लाई फॉर सेक्रेटरी इंटरमीडिएट एनुअल एग्जामिनेशन 2022 अथवा scrutinyss. biharboardonline. Com,

वाले लिंक पर क्लिक करके परीक्षार्थी अपना रोल कोड रोल नंबर एवं सूचीकरण संख्या देख कर के रजिस्टर करेंगे रजिस्ट्री करने के बाद

छात्र का एक पुनरीक्षण स्कूटनी आवेदन संख्या एप्लीकेशन आईडी प्रदर्शित होगा यह एप्लीकेशन आईडी (application id) छात्र भविष्य में अपने उपयोग के लिए प्रिंट आउट ले सकते हैं

 

 

स्कूटनी आवेदन करने से पहले जाने महत्वपूर्ण बातें

स्कूटनी के बाद आवेदन संख्या एवं सूचीकरण संख्या का प्रयोग करते हुए छात्र लॉगिन करेंगे जिसके बाद छात्र का सभी विषयों के साथ एक पेज खुलेगा तथा सभी विषय के सामने अंकित एक चेक बॉक्स मिलेगा जिस विषय में परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका के स्कूटनी कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है उस विषय के सामने अंकित चेक बॉक्स में सही का निशान लगाइए उसके बाद  पेमेंट के लिए पेज पर उपलब्ध pyment बटन को क्लिक करके भुगतान करेंगे 

 

भुगतान होने के बाद छात्र 24 घंटे के अंदर अपने बैंक खाते से राशि की निकासी हुई या नहीं इसकी जांच student स्वयं करेंगे । Check करके संतुष्ट हो ले कि खाता से राशि की निकासी के पश्चात समिति के खाते में जमा हुआ या नहीं, नहीं होने की स्थिति में संबंधित आवेदन अर्थात स्कूटनी किए गए आवेदन अस्वीकार माना जाएग

इसके लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे

 

स्कूटनी के लिए क्या-क्या कागजात लगेगा

बता दें कि इंटर पास छात्र, यदि स्कूटनी करवाना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें केवल रोल नंबर रोल कोड और पंजीकरण यानी रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी।

इसके साथ वह अपना स्कूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं स्कूटनी करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है वहां पर क्लिक कर आप आवेदन कर सकते हैं

 

स्कूटनी के बाद नंबर किस आधार पर बढ़ेगा? 

बता दें कि जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं स्कूटनी के लिए उनके कॉपी में नंबर किस आधार पर बढ़ेगा बिहार बोर्ड के समिति के द्वारा मानना है कि स्कूटनी के के बाद में निम्नलिखित बिंदुओं पर उनके नंबर को बढ़ाया जा सकता है

किस छात्र के कॉपी में नंबर बढ़ाया जाएगा

 

यदि परीक्षार्थी के उत्तर पुस्तिका के अंदर पृष्ठों में अंक मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं है तो उसमें सुधार किया जाएगा यानी आपके हर प्रश्न का जवाब दिए हैं और उसका सिर्फ चेक बुक हो चुका है, सभी नंबर को जोड़ कर मुख्य पृष्ठ पर यानी मेन पेज पर यदि अच्छा से नहीं लिखा गया है तो इसमें आप को सुधार किया जाएगा। आपका कॉपियों का मूल्यांकन पुनः नहीं किया जाता है

प्राप्त अंको के योग में यदि कोई गलती है तो उसमें सुधार किया जाएगा

• यदि कोई प्रश्न या उसके खंड के प्रश्न उत्तर में अमूल्यंकित है ,तो उसका मूल्यांकन करें प्राप्तांक में सुधार किया जाएगा।

 

स्कूटनी के बाद स्कूटनी के परिणाम स्वरूप अंक बढ़ भी सकता है घट भी सकता है या सामान्य भी रह सकते हैं

 

आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें  Click here

 

 

Join my teligram- click Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top