Pg Admission 2025-27 new Merit List यहाँ देखें | LNMU PG Spot Admission 2025-27 @lnmu.ac.in

Pg Admission 2025-27 new Merit List यहाँ देखें | LNMU PG Spot Admission 2025-27 @lnmu.ac.in 

नमस्कार साथियों आप सभी का स्वागत है | नई आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे | पीजी ऐडमिशन  लेकर के न्यू अप्लाई फॉर्म जो Apply  गया था|  इसके लिए मेरिट लिस्ट कैसे चेक करेंगे?

 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा पीजी ऐडमिशन के लिए एक अंतिम ऑप्शन प्रदान किया गया था|  जिसके मुताबिक 5 और 6 दिसंबर 2 दिन मौका दिया गया था|  ऑनलाइन करने का जो भी छूटे हुए उम्मीदवार थे , सभी ने आवेदन किया और अपने मनपसंद विषय या जो भी विषय दिया गया था |

उस विषय में पीजी ऐडमिशन के लिए अप्लाई कर दिए हैं,  उसका मेरिट लिस्ट आखिर कैसे और कब जारी?  होगा वह कैसे चेक कर पाएंगे|  इसके बारे में पूरी जानकारी . आपको दिया जाएगा | इसके अलावा PG Admission 2025-27 एडमिशन के लिए Spot Admission एडमिशन और PG Spot Admission ऐडमिशन के लिए आवेदन कब होगा ,  जानकारी इस आर्टिकल में पढ़े |

 

Pg Spot Round Admission 2025-27 एडमिशन के लिए ऑनलाइन शुरू यहां देखें पूरी जानकारी

 

एतद् द्वारा निदेशानुसार सूचित किया जाता है कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-27 में नामांकन हेतु चयन सूची से नामांकन के उपरान्त रिक्त बचे सीटों पर ऑनलाईन ऑन-स्पॉट नामांकन हेतु सभी आवेदित किन्तु अभी तक अनामांकित (दिनांक- 05.12.2025 एवं 06.12.2025 को आवेदित अभ्यर्थी सहित) अभ्यर्थी

 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.Inmu.ac.in पर दिनांक- 11.12.2025 से 12.12.2025 तक ऑनलाईन स्नातकोत्तर विभाग/ महाविद्यालय का चयन कर सकते है। विदित हो कि कई विषयों में तीन चरण के नामांकनोपरान्त रिक्त सीटों की संख्या नगण्य है। स्नातकोत्तर विभाग / महाविद्यालय एवं विषयवार रिक्त सीटों की सूची ऑनलाईन चयन करने के क्रम में अभ्यर्थी को दिखाई देगी, तदनुसार नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थी एक स्नातकोत्तर विभाग / महाविद्यालय विकल्प का अपने स्तर से ऑनलाईन चयन करेंगे। छात्रों के द्वारा चयनोपरान्त रिक्त सीटों की संख्या क्रमशः घटती चली जायेगी। स्नातकोत्तर विभाग / महाविद्यालय के संबंधित विषय में रिक्त सीटों की संख्या शुन्य हो जाने पर उस विषय में स्नातकोत्तर विभाग / महाविद्यालय का चयन होना बंद हो जायेगा।

आवेदित अनामांकित अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के नामांकन पोर्टल पर दिनांक- 11.122025 को रिक्त बचे सीटों के विरूद्ध अपना यूजर आई डी एवं पासवर्ड (User ID and password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर स्नातकोत्तर विभाग / महाविद्यालय का चयन कर सकते हैं।

 

स्पॉट राउण्ड नामांकन पोर्टल दिनांक- 11.12.2025 पूर्वाहन 11:30 बजे से सक्रिय (Active) होगा। ऑनलाईन ऑन-स्पॉट के तहत् चयनित अभ्यर्थियों का चयन सूची दिनांक- 13.12.2025 को विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर जारी की जायेगी। अभ्यर्थी अपना चयन- पत्र (Selection letter) डाउनलोड कर दिनांक :- 15.12.2025 से 16.12.2025 तक आवंटित विभाग / महाविद्यालय में अपना नामांकन ले सकते हैं।

 

 

 

 

 

Join For Latest News 

WhatsApp Join Now 
TeligramJoin Fast 
Facebook Join Now 
Official Channel Join Channel

Download App Download Our App

 

 

LNMU PG Spot Admission 2025-27

साथियों आप सभी की जानकारी के लिए बता दे-  मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा फ्री एडमिशन के लिए आप सभी विद्यार्थी को चकमा दे रहे हैं | उन्होंने अभी से कुछ दिन पहले किस विषय में आवेदन नहीं हो पाया था | एक भी वह विषय लिस्ट जारी कर दिया गया है  और सभी छात्राओं को बताया गया कि अब आप अपना विषय बदल करके या जो छात्र आवेदन नहीं की है |

वह इस विषय में आवेदन कर सकते हैं , जो भी से हम आपको बता चुके हैं|  नीचे नोट से दिया गया है | उस आप देख भी सकते हैं,  उस विषय के अनुसार आप अगर अपने आवेदन किया है|

तो इसके लिए करके मेरिट लिस्ट जारी होगा|  इसके अलावा जो पहले से आवेदन किए हुए हैं | उन सभी के लिए भी PG Admission 4th Merit List सूची जारी होगा|  4th Merit List चयन सूची के बाद अगर यूनिवर्सिटी को लगेगा कि PG Admission 5th Merit List सूची भी जारी की जा सकती है|

वह पांचवी चयन सूची में जारी करेगी इसके बाद ही वह एक्सपोर्ट ऐडमिशन सेट प्रकाशित करेंगे और एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे | PG spot Admission 2025-27 एडमिशन में हर विषय में कुछ ना कुछ Sheet होता है |लेकिन वह सिर्फ जैसे ही प्रकाशित करेगी| यूनिवर्सिटी हम आपको दिखा देंगे|

अभी अगर आप PG Spot Admission के लिए Vaccent sheet देखना चाहते हैं,   कि किस कॉलेज में कितना सीट बाकी है|  तो नीचे लिख दिया गया है|  आप वहां पर जरूर देखें|

 

LNMU PG Admission 4th Merit List 2025-27 | PG admission 4th Merit List Download Link-s | @lnmu.ac.in

 

 

LNMU Pg Spot Admission के लिए  यहां देखें

 

आवेदित अनामांकित छात्र/छात्रा विश्वविद्यालय के नामांकन पोर्टल पर दिनांक – 30.12.2024 से 31.12.2024 तक रिवत बच्चे सीटों के विरूद्ध अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड (User I.D and password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर स्नातकोत्तर विभाग / महाविद्यालय का चयन कर सकते हैं। स्पॉट राउण्ड नामांकन पोर्टल दिनांक 30.12.2024 पूर्वाहन 11:00 बजे से सक्रिय (Active) होगा। ऑनलाईन ऑन-स्पॉट के तहत् चयनित छात्र/छात्राओं का चयन सूची दिनांक 02.01.2025 को विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर जारी की जायेगी। छात्र/छात्रा अपना चयन-पत्र (Selection letter) डाउनलोड कर दिनांक:- 03.01.2025 से 04.01.2025 तक आवंटित विभाग / गहाविद्यालय में अपना नामांकन ले सकते हैं।

 

 

PG Admission  के बीच कॉलेज में बड़ा ताला यानि उसकी मान्यत

 

दरभंगा में PG संगीत विभाग पर आरके ट्रस्ट का ताला, विश्वविद्यालय ने 26 दिसंबर तक का समय मांगा

_राज दरभंगा के आरके ट्रस्ट ने कोर्ट आदेश का हवाला देते हुए लनामिवि के PG संगीत एवं नाट्य विभाग भवन पर ताला जड़ दिया। अचानक हुए इस कदम से मौके पर भीड़ जुट गई और स्थिति गंभीर होती देख एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ सहित कई थानों की पुलिस पहुंची।_

_ट्रस्ट का दावा है कि अदालत से मिली डिग्री के आधार पर भवन पर उनका स्वामित्व है, जबकि विश्वविद्यालय ने चल रही परीक्षाओं का हवाला देते हुए 26 दिसंबर तक की मोहलत मांगी है। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को बातचीत कर शांत कराया।_

_1987 में महाराज के वंशज से किराये पर ली गई जमीन का किराया वर्षों से नहीं दिया गया था। कोर्ट ने केस संख्या 19/89 में लगभग 36 साल बाद भवन खाली कराने का आदेश दिया है।_

 

 

 

 

 LNMU PG ADMISSION 2025-27 New Merit List Download Link-s 

 

Official website Click Here 
Online Spot Admission Link-1

Link-2 New logo

Merit List PDF Click Here
University updates Click Here 
Teligram Join Now 
WhatsApp Join Now 
Home page MNC Classes 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *