छात्र-प्रिंसिपल का गंदी हरकत:- सर ने शरीर पर हाथ डाला, कहा-मुझे किस दो’: बेगूसराय में छात्रा बोलीं- प्रिंसिपल ने कसम खिलाई, किसी को मत बताना; लड़कियों को करते हैं बैडटचl

छात्र-प्रिंसिपल का गंदी हरकत:- सर ने शरीर पर हाथ डाला, कहा-मुझे किस दो’: बेगूसराय में छात्रा बोलीं- प्रिंसिपल ने कसम खिलाई, किसी को मत बताना; लड़कियों को करते हैं बैडटच |

 

 

Join For Latest News 

WhatsApp Join Now 
Teligram Join Fast 
Facebook Join Now 
Official Channel Join Channel

 

How to prepare for IAS- आईएएस IAS की तैयारी कैसे करें।। जाने विस्तार से एक एक पॉइंट 99% लोग नही जानते है

 

सर ने शरीर पर हाथ डाला, कहा-मुझे किस दो’: बेगूसराय में छात्रा बोलीं- प्रिंसिपल ने कसम खिलाई, किसी को मत बताना; लड़कियों को करते हैं बैडटच

प्रिंसिपल सर के ऑफिस में हम छुट्टी मांगने गए, तो उन्होंने अपने पास बुलाया। हम उनके पास गए, तो वो मेरे शरीर पर हाथ डालने लगे। पहले लगा कि बेटी की तरह प्यार कर रहे हैं, फिर उन्होंने मेरे पीछे हाथ डाला।

फिर पूछे लगे कि हम कुछ करते है तो तुम किसी को बताते भी हो क्या? हमने डर से कहा- नहीं, लेकिन हम अपनी फ्रेंड से सारी बात शेयर करते थे। सर ने कहा कि मुझे किस दो। फिर मेरा हाथ पकड़ कर अपने सिर पर रखा और कसम खिलाई कि ये सब बात किसी को नहीं बताओगी।

घर पहुंचे तो अपने गार्जियन को घटना की जानकारी दी। सर हमेशा ऐसा ही करते थे। कहते थे कि तुम किसी को कोई बात मत बताना। ये सब हम दोनों के बीच का मैटर है। डीएम साहब ऐसे शिक्षक को सस्पेंड कर दें। तीन-चार लड़की के साथ वह लगातार गलत व्यवहार कर रहे थे। लेकिन बहुत हो गया, तो अपने गार्जियन को बताना पड़ा।’

 

बेगूसराय में सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा ने प्रभारी हेड मास्टर अनिल कुमार अनल पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए ये बातें कही है। छात्राओं से छेड़खानी की जानकारी मिलते ही गुरुवार को ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने हेड मास्टर को बंधक बनाया और जमकर मारपीट की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को लेकर दैनिक भास्कर की टीम ने पीड़ित छात्राओं से बातचीत की। इस रिपोर्ट में पढ़िए छात्राओं ने क्या कहा।

प्रभारी प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर जुटी ग्रामीणों की भीड़।

हमेशा छेड़खानी करते थे प्रिंसिपल

9वीं क्लास की पीड़ित छात्रा ने बताया कि, हम लोग पहली क्लास से इसी स्कूल में पढ़ते आ रहे हैं, कभी कोई परेशानी नहीं हुई। सभी शिक्षक पढ़ाने के साथ-साथ परिवार के बच्चों जैसा व्यवहार करते हैं। लेकिन, जब से अनिल सर प्रिंसिपल बनकर आए हैं, हालात बदल गए है।

जिम्मेदारी संभालने के कुछ दिन बाद से ही वो हम लोगों को परेशान करने लगे। किसी भी काम के लिए उनके पास जाते थे, तो वो शरीर पर हाथ रख देते थे। शुक्रवार को भी वे शरीर पर हाथ रखने लगे।

पीड़िता ने बताया कि, घटना वाले दिन मम्मी ने मुझे जरूरी काम से दोपहर में घर आ जाने के लिए कहा था। इसलिए प्रिंसिपल सर के पास छुट्टी मांगने गए, तो वह मुझसे छेड़खानी करने लगे।

लड़कियों के शरीर पर अधिक ध्यान रखते है प्रिंसिपल

एक अन्य छात्रा ने बताया कि, प्रिंसिपल बनकर जब से अनिल सर आए हैं, पढ़ाने से अधिक छात्राओं के शरीर पर ध्यान रखते हैं। किसी काम से ग्रुप में उनके पास जाते हैं, तो कोई बात नहीं करते है। लेकिन अकेले में उनके ऑफिस जाते हैं तो शरीर पर इधर-उधर हाथ रखकर बात करते हैं।

 

9वीं क्लास की एक अन्य छात्रा ने बताया कि, प्रिंसिपल सर का व्यवहार अमर्यादित है। वो हमेशा बैड टच करने के चक्कर में रहते हैं। तीन-चार दिन पहले तो सर ने हद कर दी। ऑफिस में गए तो संतरा छिलने को कहा और संतरा के बहाने गंदी बात शुरू कर दी, जिसके बाद हम लोग निकल गए।

नियोजित शिक्षक के रूप में हुई थी आरोपी प्रिंसिपल की नियुक्ति

प्रिंसिपल अनिल कुमार विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के महथी गांव के रहने वाले हैं। उनकी नियुक्ति नियोजित शिक्षक के रूप में हुई थी और खोदावंदपुर प्रखंड के परियोजना बालिका विद्यालय में पोस्टेड थे।

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से प्रधान शिक्षक की वैकेंसी निकाली तो उन्होंने आवेदन भरा था। प्रधान शिक्षक के पद पर चयन होते ही उन्हें उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मसुराज में पोस्टेड किया गया था।

 

Viral MMS Videos :- खेसारी लाल के साथ गाना गाकर वायरल हुई काजल का गंदा वीडियो यहां देखें 100% ओरिजिनल

 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस मामले में डीएसपी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ किया गया। खोदावंदपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एक गार्जियन के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार 10-12 लड़कियां शिक्षक के व्यवहार से परेशान थी। आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

 

 

 

 

10वीं की परीक्षा में फेल होने की आशंका के बाद शादी के भय से सुसाइड नोट लिखकर लापता हुई लड़की

 

 

Note यह पोस्ट किसी को भी अपमान करने के लिए नहीं लिखा गया है यह पोस्ट समाज को यह दिखाने के लिए लिखा गया है कि आज समाज किस दिशा में जा रहे हैं आज शिक्षक किस दिशा में बक रहे हैं और ऐसे शिक्षक की बहाली किस तरह हो जाती है| आता है कोई भी लोग इस आर्टिकल को दिल पर ना लें धन्यवाद

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *