LNMU PG Admission 2025-27 | Download Merit List | MA Admission 2025-27 Online Merit List check करें
हेलो साथियों नमस्कार आप सभी का स्वागत है की नई आर्टिकल में इस आर्टिकल में आप जानेंगे| कि PG Admission 2025-27 नामांकन के लेकर के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा आज मेरिट लिस्ट जारी करने वाले हैं | जिसे आप लोग नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे |
मेरिट लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Login होना पड़ेगा , login होने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी | यूजर आईडी और पासवर्ड आपका कौन सा होगा? इसके लिए आपको बता दें – आपका ईमेल जो है ईमेल आईडी ही आपका यूजर नेम होंगे बाकी पासवर्ड के लिए आपको उसे समय बता दिया जाएगा|
कि पासवर्ड के रूप में आपको क्या डालना है ,या आवेदन करते वक्त आपको पासवर्ड बनाए होंगे, तो आप वह पासवर्ड दे सकते हैं हालांकि पासवर्ड को आप फॉरगेट भी कर सकते हैं |》सारी प्रक्रियाएं मेरिट लिस्ट चेक करने वक्त हम आपको बता देंगे | इसके लिए कर आप हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर लेंगे , जहां से आपको इसकी जानकारी मिलती रहेगी| इसके अलावा MNC Classes Official App भी आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं| जहां पर आपको पूरी जानकारी और आपका क्लास नोट्स वगैरा दी जाएगी|
PG Admission 2025-27 Merit List Highlights
Name of the post | PG Admission Merit List |
University Name | Lalit Narayan Mithila University |
Admission type | Post Gredu.. |
Category | PG Admission 2025 |
Merit List Download mode | Online |
Admission Date | In last week September |
Official notice | Declared Today |
Official Link- | lnmu.ac.in |
Direct Link- | Click Here |
PG Admission मेरिट लिस्ट किस आधार पर बना है
_मेरिट लिस्ट छात्रों के द्वारा भरे गए form ke आधार पर बनी है। इसलिए HOD / Principal से निवेदन है कि वे सारे documents check करें और सब सही पाए जाने पर ही admission की अनुमति देंगे…!_
_PG (Post Graduation) में admission CBCS Regulation के अनुसार होगा। नियम के हिसाब से Honours subject में कम से कम 45% marks ज़रूरी हैं, Subsidiary / Pass course / Maithili (MB) / Allied subject में कम से कम 55% marks होने चाहिए,अगर marks इससे कम हैं, तो student admission के eligible नहीं होंगे।_
_अगर किसी student ने अपने marksheet से ज्यादा marks form में लिख दिए हैं, तो उसका admission cancel कर दें।_
_किसी भी हालत में HOD/Principal subject बदलकर admission नहीं लेंगे।_
_अगर किसी student ने Reservation quota से apply किया है, तो उसके caste/category certificate verify करें। अगर certificate mismatch है या दूसरा certificate दिया गया है, तो admission मत लें।_
_SC, ST और सभी वर्ग की महिला छात्रों से admission के समय कोई भी fees नहीं ली जाएगी। अगर कोई college fees लेता है तो यह राज्य और न्यायालय के आदेश का उल्लंघन होगा, और उसपर action लिया जाएगा।_
MA Admission 2025-27 Online Merit List check करें
स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र 2025-27 में नामांकन हेतु चयन सूची दिनांक 22.09.2025 को विश्वविद्यालय के वेबसाईट (www.Inmu.ac.in) पर जारी की जायेगी। अभ्यर्थी अपना चयन-पत्र (Selection letter) विश्वविद्यालय के वेबसाईट से यूजर आईडी एवं पासवर्ड (User LD and password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों एवं स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि चयन सूची से दिनांक:- 23.09.2025 से 27.09.2025 तक अभ्यर्थियों का आवंटित विभाग / महाविद्यालय में नामांकन हेतु सभी आवश्यक अभिलेख सत्यापन कोषांग द्वारा जाँचोपरान्त ही अभ्यर्थियों का नामांकन सुनिश्चित करेंगे। अभिलेख सत्यापन में अतिरिक्त सतर्कता आवश्यक है। विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष एवं स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालय के प्रधानाचार्य निम्न बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए नामांकन सुनिश्चित करेंगेः-
1. यह चयन सूची आवेदकों द्वारा आवेदन में भरे गये तथ्यों के आधार पर तैयार की गयी है। अतएव विभागाध्यक्ष / प्रधानाचार्य से अनुरोध है कि आवेदकों द्वारा आवेदन प्रपत्र में भरे गये तथ्यों की जाँच कर एवं सभी प्रकार के कागजात सही पाये जाने की स्थिति में हीं नामांकन की अनुसंशा करेंगे।
2. स्नातकोत्तर में नामांकन CBCS Regulation के तहत लिया जाता है। परिनियम के अनुसार स्नातकोत्तर में नामांकन के लिये संबंधित विषय के प्रतिष्ठा (Honours) में न्यूनतम 45 प्रतिशत / अनुषांगिक (Subsidiary) / सामान्य पाठ्यक्रम (Pass Course) / मातृभाषा MB(Maithili) एवं संबद्ध विषय (Allied Subject) में न्यूनतम 55 प्रतिशत से कम अंक है तो ऐसे अभ्यर्थी नामांकन के पात्र नहीं होंगे।
3. यदि अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवेदित विषय में स्नातक स्तरीय परीक्षा में प्राप्तांक से अधिक अंक भरें हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों का नामांकन नहीं लिया जाय।
4. विभागाध्यक्ष / प्रधानाचार्य, अभ्यर्थियों का किसी भी परिस्थिति में आवेदित विषय को परिवर्तन कर नामांकन नहीं लेंगे।
5. यदि अभ्यर्थियों का आरक्षण कोटि के अधीन नामांकन हेतु आवेदन किये हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों के आरक्षण कोटि के प्रमाण-पत्रों की जाँच कर नामांकन लेंगे। अभ्यर्थियों द्वारा आरक्षण कोटि से इतर प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर ऐसे अभ्यर्थियों का नामांकन नहीं लेगे।
6. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं सभी वर्ग की महिलाओं से नामांकन के समय किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं लेंगे। किसी भी महाविद्यालय के द्वारा किसी भी प्रकार का नामांकन के समय शुल्क लिया जाता है तो यह राज्यादेश एवं न्यायादेश का उल्लंघन माना जायेगा एवं उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्यवाई की जायेगी।
Join For Latest News
Join Now | |
Teligram | Join Fast |
Join Now | |
Official Channel | Join Channel |
LNMU PG Admission 2025-27 Online Apply Link-s | MA Admission 2025-27 सभी जानकारी
पीजी में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक कागजात:-
⬇️
1️⃣.काॅमन Application फार्म (CAF)
2️⃣.चयन सूची (सेलेकशन लेटर)
3️⃣.मूल अंक पत्र की छाया- प्रति
4️⃣.महाविद्यालय परित्याग पत्र(CLC)
5️⃣.पासपोर्ट साइज़ दो फोटो
6️⃣.आरक्षण कोटि प्रमाण पत्र जहां से लागू हो
7️⃣.आधार कार्ड छाया- प्रति
ध्यान रहे इसके अलावा भी आपसे डॉक्यूमेंट मांगा जा सकता है जैसे मैट्रिक इंटर मार्कशीट एवं अन्य सर्टिफिकेट भी लिया जा सकता है सभी कॉलेज के द्वारा एडमिशन समय डॉक्यूमेंट कुछ अलग-अलग भी लिया जाता है|
LNMU PG (MA Msc and Mcom) Admission 2025-27 Online Apply Links
Official website | यहाँ क्लिक करें |
Merit List Download Link | यहाँ क्लिक करें 1![]() |
Download Selection Letter | Click Here![]() |
Admission Guidelines | Download![]() |
Guess Question | यहाँ से देखें ![]() |
Teligram | Join Now |
Home page | MNC Classes |
Purnea University PG Admission 2025-27
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें पूर्णिया यूनिवर्सिटी में भी PG Admission नामांकन के लिए आवेदन शुरू हो गया है | यदि आप किसी अन्य यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी हैं, और पूर्णिया यूनिवर्सिटी से PG Course करना चाहते हैं तो आवेदन कर सकते हैं|
✅ ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है!
🔹 पाठ्यक्रम: स्नातकोत्तर (PG)
🔹 सत्र: 2025-27
🔹 पात्रता: स्नातक पास छात्र
आवेदन शुल्क: विश्वविद्यालय के नियम अनुसार
अधिक जानकारी (नोटिफिकेशन, पात्रता, फीस, दस्तावेज़ लिस्ट आदि) और आवेदन लिंक
इसके बारे में विस्तृत जानकारी पूर्णिया यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिलेगी जिसका लिंक नीचे दिया गया है |
PU Official website- Click Here
PG Admission Online Apply– Click Here