PG Spot Admission 2024-26 | LNMU PG Admission Online Apply Start सभी जानकारी यहाँ देखें
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा पीजी ऐडमिशन के लिए अंतिम रूप से अवसर दिया गया है, जिसके तहत PG Spot Admission नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रहा है| जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 30 दिसंबर रखा गया है ,और 31 दिसंबर यानी 2 दिन का मौका दिया गया है, जो भी इच्छुक छात्र हैं| नामांकन लेना चाहता है|
पीजी में हुए सभी 30 और 31 दिसंबर को ऑनलाइन कर सकते हैं | इसमें कुछ विशेष बातों को ध्यान रखना है, जिससे कि आपका नाम PG Spot Admission 2024-26 राउंड मेरिट लिस्ट में आ जाए और आपका एडमिशन हो जाए इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा देखिए इसमें हम आपको सारी जानकारी देंगे|
LNMU PG Admission Online Apply Start सभी जानकारी यहाँ देखें
आप सभी की जानकारी के बता दें- इसमें ऑनलाइन आवेदन वहीं छात्र कर सकते हैं , जो पहले से आवेदन किए थे | नया छात्र यहां पर आवेदन नहीं कर सकते हैं| क्योंकि नोटिफिकेशन में नए छात्र के लिए किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है, जिन छात्रों को यूजर आईडी और पासवर्ड मिला हुआ है |वहीं Login होकर के इस आवेदन करेंगे | इसमें केवल आपको साइबर कैप का चार्ज लगेगा बाहर से किसी प्रकार का रुपया यहां पर नहीं लगेगा|
पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में स्पॉट एडमिशन की तिथि जारी कर दी गई है , छात्र पहले स्पॉट एडमिशन के लिए दिनांक 30-12-2024 से 31-12-2024 तक ऑनलाइन करेंगे वेबसाइट दिनांक 30-12-2024 को समय 11 बजे खुलेगा ऑनलाइन करने के बाद छात्रों का लिस्ट दिनांक 02-01-2025 को जारी किया जाएगा छात्रों को जो कॉलेज आवंटित किया जाएगा उस कॉलेज में दिनांक 03-01-2025 से 04-01-2025 तक एडमिशन कराएंगे।
PG 4th Sem Results | Click Here |
Official website | Click Here |
मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी ऑफिशियल सूचना के मुताबिक दी गई जानकारी
एतद् द्वारा निदेशानुसार सूचित किया जाता है कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु पाँचवी चयन सूची से नामांकन के उपरान्त रिवत बचे सीटों पर “ऑनलाईन ऑन-स्पॉट” नामांकन हेतु अनामांकित छात्र/छात्राओं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.lnmu.ac.in पर दिनांक 30.12.2024 से 31.12.2024 तक ऑनलाईन स्नातकोत्तर विभाग/महाविद्यालय का चयन कर सकते है। विदित हो कि कई विषयों में पाँचवी सूची में चयनित छात्र/छात्राओं के नामांकनोपरान्त रिक्त्त सीटों की संख्या नगण्य है। स्नातकोत्तर विभाग / महाविद्यालय एवं विषयवार रिक्त सीटों की सूची ऑनलाईन चयन करने के क्रम में छात्र/छात्राओं को दिखाई देगी, तदनुसार नामांकन के इच्छुक छात्र/छात्रा एक स्नातकोत्तर विभाग/महाविद्यालय का विकल्प अपने ऑनलाईन चयन करेंगे।
छात्रों के द्वारा चयनोपरान्त रिक्त सीटों की संख्या क्रमशः घटती चली जायेगी। स्नातकोत्तर विभाग / महाविद्यालय के जिस विषय में रिक्त सीटों की संख्या शुन्य हो जाने पर वैसे विषय में स्नातकोत्तर विभाग / महाविद्यालय चयन होना बंद हो जायेगा।
आवेदित अनामांकित छात्र/छात्रा विश्वविद्यालय के नामांकन पोर्टल पर दिनांक – 30.12.2024 से 31.12.2024 तक रिवत बच्चे सीटों के विरूद्ध अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड (User I.D and password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर स्नातकोत्तर विभाग / महाविद्यालय का चयन कर सकते हैं। स्पॉट राउण्ड नामांकन पोर्टल दिनांक 30.12.2024 पूर्वाहन 11:00 बजे से सक्रिय (Active) होगा। ऑनलाईन ऑन-स्पॉट के तहत् चयनित छात्र/छात्राओं का चयन सूची दिनांक 02.01.2025 को विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर जारी की जायेगी। छात्र/छात्रा अपना चयन-पत्र (Selection letter) डाउनलोड कर दिनांक:- 03.01.2025 से 04.01.2025 तक आवंटित विभाग / गहाविद्यालय में अपना नामांकन ले सकते हैं।
कुछ सीक्रेट जानकारी जान लीजिए फिर आपका एडमिशन पहले होगा
साथियों कुछ ऐसी जानकारी है ,जो सभी को पता नहीं होता है, और इसी कारण से उनका एडमिशन नहीं हो पता है | तो अगर आप सीरियस रूप से एडमिशन लेना चाहते हैं | तो इस बात को ध्यान से समझने का प्रयास कीजिएगा| साथ ही साथ इस आर्टिकल को आगे भी Share कीजिएगा|
दोस्तों अगर आपका एडमिशन नहीं हुआ है| आपका कोई सा भी विषय है तो आपको केवल केवल नीचे बताए गए बातों को ध्यान रखना है फिर आपको आवेदन करना है जिसमें हम आपको तीन से चार बातें बताएंगे जो नीचे दी गई है|
1. ऑनलाइन आवेदन आपको पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से लिंक एक्टिव होते ही करना है और आपको गुप्त रूप से जैसे कि आपका जान पहचान किसी भी कॉलेज में है, तो वहां पर पता कीजिए कि आपका विषय का सीट खाली है या नहीं है | वैसे आपको पोर्टल पर आवेदन करते समय पता चल जाएगा | उस हिसाब से आपको सेलेक्ट करना है, सेलेक्ट करने के बाद आपको कॉलेज से संपर्क भी करना है|
2. दूसरा बात आपको आवेदन करते समय उस कॉलेज को टारगेट करना है , जिस कॉलेज में सीट अधिक है| आपके विषय वाला साथ ही साथ आवेदन करते समय आप किसी भी प्रकार की गलती ना कीजिएगा ,
नहीं तो आपका एडमिशन नहीं हो पाएगा थोड़ा परेशानी जरूर होगी लेकिन आपका एडमिशन हो जाएगा बस थोड़ी मेहनत करना होगा|
3. साथियों बिना मेहनत के कुछ भी नहीं होता है मेहनत के बाद ही कुछ होता है | इसलिए मेहनत से पीछे ना हटिया ऑनलाइन केवल वही छात्र कर सकेंगे जो पहले आवेदन कर चुके हैं नया फार्म यहां पर स्वीकृत नहीं किए जाएंगे|
ध्यान रखिएगा पहले आपको आवेदन करना है बाद में करेंगे तो दिक्कत हो जाएगा अगर लिंक काम नहीं करेगा तो इस वेबसाइट पर आ जाएगा या आपको कुछ देर बाद दूसरा फोन से चेक करना है या कंप्यूटर से चेक करना है|
लेकिन किसी भी हाल में आपको 30 तारीख को ही 2:00 बजे से पहले आपको आवेदन कर लेना है, फिर हम देखेंगे कि कैसे आपका एडमिशन नहीं होता है |
बहुत अधिक संभावना होता है कि आपका एडमिशन हो जाएगा अब आप इन सभी बातों को अपने दोस्तों के बीच जरूर शेयर कीजिए और अपनी बात आप कमेंट में जरूर बताइए|
PG Spot Admission रद्द किया जाएगा
👉 नये सिरे से लिया जाएगा आवेदन
👉 वेवसाइट में आई तकनीकी खराबी के चलते लिया गया फैसला
_आधिकारिक सूचना जल्द ख़बर सूत्रों के हवाले से__
उपयुक्त दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर झूठी खबर के तौर पर वायरल हो रही है|
इसलिए इस पर ध्यान ना दिया जाए|
PG Spot Admission के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में यदि आप ग से नामांकन लेना चाहते हैं तो इसके लिए
आपको पहले से आवेदन किया हुआ होना चाहिए साथ ही साथ आपके पास यूज़र आईडी और पासवर्ड होना चाहिए | अगर आपके पास यूज़र आईडी और पासवर्ड है ,तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आपके लॉगिन हो जाना है|
Login होने के बाद आप अपना एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | अप्लाई करते समय आपको कॉलेज चुनने का ऑप्शन मिलेगा |जिसमें आप नई कॉलेज को चुन सकते हैं ,और किस कॉलेज में कहां पर किस विषय के लेकर कितना सीट है|
यह आपके आवेदन करते समय ही बताया जाएगा ,नीचे लिंक दिया गया है | जहां से आप लोग आवेदन कर सकते हैं, अभी लिंक अगर काम नहीं करेगा, तो
आप लोग 30 दिसंबर 11:00 बजे यहां पर आकर चेक कीजिएगा तो आपको लिंक एक्टिव मिल जाएगा |
फिलहाल भी लिंक एक्टिव है लेकिन वर्किंग पीरियड में नहीं है|
PG Spot Admission Online Link-s
Official website | Click Here |
Online Spot Admission | Link-1 |
Merit List PDF | Click Here |
University updates | Click Here |
Teligram | Join Now |
Join Now | |
Home page | BSEB Guruji |