Biharboard ;- matric inter marksheet 2022 nahi aaya karan janne

Biharboard ;- matric inter marksheet 2022 nahi aaya karan janne

 

  • इस आर्टिकल में हम जानेंगे मैट्रिक मार्कशीट क्यों रुका है? और इंटर मार्कशीट भी आ गया है ,17 जून को यानी आज भेजा गया है ,सभी कार्यालय में और 18 जून को विद्यालय लाएंगे और सभी छात्रों के बीच वितरित करेंगे । नीचे देखे कैसे डाउनलोड करना है। 

 

 

Matric marksheet 2022-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक मार्कशीट सभी जिला के कार्यालय में भेज दिया है ।जहां से स्कूल लाकर सभी छात्रों को देंगे।

लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे मार्कशीट है, जो सरकारों ने नहीं भेजे हैं। यानी बिहार बोर्ड नहीं भेजे हैं ।

इसका कुछ कारण है यानी अब उसे पैसा देना होगा जिसके बाद उनका marksheet आ पाएगा। इन छात्रों का marksheet नहीं आया है ।  .

Marksheet नहीं आने का यह था कारण

उनका कारण क्या है तो विद्यालय में स्पष्ट रूप से बताएं को वैसे  छात्र जिनका  मार्कशीट विद्यालय में नहीं आया है या फिर बिहार बोर्ड के द्वारा नहीं भेजा गया है। इसका कारण यह है कि वर्ष 2022 में मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्र-छात्रा का रजिस्ट्रेशन शुल्क और परीक्षा शुल्क जमा नहीं है ।

उनका अंकपत्र और  प्रमाण पत्र जिला शिक्षा कार्यालय में नहीं भेजा गया है।

 

22 जून तक करें आवेदन शुल्क जमा तभी आएगा मार्कशीट

ऐसे छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून तक था।  जिसे अब बढ़ाकर 22 जून 2022 कर दिया गया है यानी 22 जून तक वैसे छात्र छात्रा। अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं ।

 

जमा करने के बाद ही उसे छात्रों का फिर से मार्कशीट उनका जिला के कार्यालय में भेजा जाएगा ।

जहां से वह अपना marksheet प्राप्त करेंगे वही इंटर की मार्कशीट कब से वितरण का काम शुरू होगा और मैट्रिक में मिल रहा या फिर नहीं आगे देखें।

 

Important link for marksheet- Click Here

इंटर मार्कशीट आ जाएगा सभी जिला कार्यालय में

वही बताते चलें वर्ष 2022 में इंटर परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का मूल अंकपत्र औपबंधिक प्रमाण पत्र और विद्यालय का लिस्ट सभी जिला शिक्षा कार्यालय में आज 17 जून 2022 को भेजा जाएगा ।

D. E. O  कार्यालय से 18 जून 2022 से मिलना शुरू होगा marksheet

सभी स्कूल कॉलेजों के प्रधानाचार्य 18 जून 2022 से डीईओ कार्यालय से अंकपत और अधिक प्रमाण पत्र प्राप्त कर छात्र छात्राओं के बीच वितरित करेंगे।

 

Inter marksheet Download⬇🔄 Click Here-

 

BSEB Marksheet Download-2022

Inter marksheetServer-1

Server-2

Matric MarksheetClick Here
Matric original MarksheetClick Here-
BSEB official linkClick Here

Matric original marksheet Download⬇🔄 Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top