Bihar Board 12th scrutiny Result (घोषित) declared 2023 । Inter matric scrutiny and कंपर्टमेंटल results यहाँ से देखे link active
हेलो साथियों आप सभी का स्वागत है। इस नए पोस्ट में आज किस पोस्ट में हम बात करेंगे । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर स्कूटनी रिजल्ट जारी कर दिया गया है । जिसे आप कैसे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट को पुनः जारी किया गया है। न्यू लिंक से आप अभी डाउनलोड कर सकते हैं । डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस आपको इसमें बताया जाएगा।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को समझकर आप अपने मोबाइल में अपना रिजल्ट देख सकते हैं।।
साथ ही जानकारी के लिए आपको बता दें इंटर मैट्रिक कंपार्टमेंटल रिजल्ट कब होगी जारी इसके बारे में भी हम आपको जानकारी इसमें देंगे और जो बिहार बोर्ड के द्वारा भी बताया गया है इसलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Inter matric scrutiny and कंपर्टमेंटल results यहाँ से देखे link active
पटना संवाददाता के अनुसार बता दें रिजल्ट 19 मई को शाम में जारी किया गया था जिसका लिंक आज सुबह में एक्टिव कर दिया गया रिजल्ट चेक करने के लिए प्रोसेस आपको नीचे समझना है उसके बाद आपको डाउनलोड करना है डाउनलोड करने के लिए फॉर्म भरे थे कितनी करवाए थे उसमें आपको कुछ जानकारी दी गई होगी उससे आपको भरना होगा।
इसमें आपको आवेदन संख्या यानी एप्लीकेशन नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर मांगा जाएगा । इसके बाद आप लॉगिन हो जाएंगे । लॉगिन होने के बाद रिजल्ट आप अपना चेक कर पाएंगे ।
इसकी विस्तृत प्रोसेस आपको नीचे है।
Teligram | join Now |
join Now | |
Facbook | Click Here |
Bihar board यहां से चेक करें स्कूटनी रिजल्ट
जानकारी के लिए बता दें रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा .।
जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करना होगा, नीचे जाने के बाद इंटर स्कूटनी रिजल्ट 2023 देखने को मिलेगा ।
वहां पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद अब आपके सामने के नया पेज ओपन होगा।
जिसमें scrutiny Result 2023 लिखा होगा उस पर आपको क्लिक करना है.
क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू page ओपन होगा।
जिसमें आप से आवेदन संख्या और पंजीयन संख्या मांगा जाएगा।
जिसे भरकर आप पहले लॉगिन हो जाएंगे। लॉगिन होने के बाद जिस भी विषय का के लिए आप scrutiny करवाए हैं।
उसका रिजल्ट आप चेक कर पाएंगे।
Bihar board स्कूटनी कराने वाले सभी छात्रों का नंबर बढ़ा
जानकारी के लिए बता दें जो भी विद्यार्थी इस बार इसको पीने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे उन सभी का नंबर पड़ा है कुछ ना कुछ नंबर बिहार बोर्ड के द्वारा बनाया गया है इससे उनके रिजल्ट में काफी परिवर्तन देखा गया है .अगर आपने भी स्कूटनी करवाया है ,तो आप अपना रिजल्ट जरूर देखें । बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जो 2nd था। वह फर्स्ट कर गए हैं। जो थर्ड डिवीजन से पास किए थे वह second कर गए हैं। तो आप अपना result जरूर चेक करें ।
Check 12th scrutiny Result– Click Here
BSEB 12th कंपर्टमेंटल Result कब आएगा
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर कंपार्टमेंटल रिजल्ट कब होगा जारी? इसके संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जी के द्वारा ताजा अपडेट के अनुसार कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है । संभवत बताया जाता है। सप्ताह भर के अंदर इंटर कंपार्टमेंटल रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा । इसके बाद मेट्रिक स्कूटनी और कंपर्टमेंटल रिजल्ट जारी किया जाएगा । सभी का नामांकन regular विद्यार्थी के साथ ही लिया जाएगा।
Lnmu Part- 1 new session Admission -2023-27
वही जानकारी के लिए बता दें इंटर पास सभी विद्यार्थियों का नामांकन ग्रेजुएशन में होगा। जिसकी प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू कर दी जाएगी । मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा नामांकन प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू होगा । जबकि अलग-अलग यूनिवर्सिटी में Part- 1 नामांकन की प्रक्रिया शुरू भी हो चुका है नामक व्हाट्सएप और टेलीग्राम से अवश्य जुड़े ।