Covid-19 Vaccine Booster Dose Appointment :- अब सभी को फ्री में मिल रहा corona का बूस्टर डोज यहां से करें रजिस्ट्रेशन जाने पूरी प्रक्रिया-
Covid-19 Vaccine Booster Dose Appointment-
COVID- 19 का बूस्टर डोज आ गया यदि आप भी बूस्टर डोज लगवाना चाहते हैं ,तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं ।
और आप बिल्कुल फ्री में लगवा सकते हैं तो इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कोविड-19 का बूस्टर डोज किन किन व्यक्तियों को फ्री में लगेगा किनको इसके लिए पैसा देना होगा आइए पूरे कंप्लीट हम इस पोस्ट में जानकारी लेते हैं.।
कोविड-19 के बूस्टर डोज वैक्सीन लेने के लिए आपको अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत पड़ती है, आज हम इसमें बताएंगे कि बूस्टर डोज aapointment अपॉइंटमेंट कैसे ले सकते हैं।
Covid-19 Vaccine Booster Dose Appointment –:Brief introduce
Name of post | covid-19 Booster dose aapointment |
Made for Booking | online |
Type of article | Latest update |
Charege of Booking | No charges |
Who can Book ☝ | only Those who Alredy Taken Previous 2 doses
|
COVID- 19 vaccine Booster Dose Appointment : Booster डोज क्या है? कैसे लें इसका अपार्टमेंट वास्तव में वैसे लोगों ही लगेगा जो कोविड-19 के पहले और दूसरे वैक्सीन ले चुके हैं, यानी फर्स्ट और सेकंड dose और पूरा कर चुके वह इसके लिए आपको ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होती है इसके बारे में हम आगे आपको बताएंगे।
कोविड-19 के बूस्टर डोज के लिए अपॉइंटमेंट के लिए बुकिंग कैसे करें?
कोविड-19 के बूस्टर डोज को अपॉइंटमेंट को बुक करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी जानकारी को समझ कर और उसके अनुसार आप बुकिंग कर सकते हैं।
बूस्टर डोज के लिए ऐसे करें अप्लाई
♦ इसके लिए आपको सबसे पहले कोविड-19 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
♦ उस के होम पेज पर आपको Book your slot or स्लॉट का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना हैं।
♦ इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आप अपना मोबाइल नंबर भरकर ओटीपी वेरिफिकेशन कर ले।
♦ ओटीपी वेरिफिकेशन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इस पर आपको शेड्यूल का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
♦ इतनी कम करने के बाद आपके सामने एक नया पर खुलेगा यहां पर आपको अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक दिन व समय का चुनना होगा।
♦ प्रक्रिया पूरा होने पर है सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका बूस्टर डोज अप्वाइंटमेंट बुकिंग हो जाएगा।
♦ इतना होने के बाद आप पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर प्रिंट करा ले।
♦ लास्ट में आपके द्वारा चुने गए वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं वहां जरा सी दखाकर बूस्टर डोज ले ले।
इसके अलावा भी आपको नीचे में कोविड-19 बूस्टर डोज लेने के लिए लिंक दिया जाएगा जहां से आप slot अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
Book your slot | Click here |
Official website | Click here |
बूस्टर डोज के लिए 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक आवेदन कर सकते हैं ।
अपॉइंटमेंट ले सकते हैं , लेने के बाद ही बूस्टर डोज ले सकते हैं, अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया ऊपर हमने आपको बताए हैं ,जिसके अनुसार यदि आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते हैं तो आप आसानी से अपने नजदीकी गोविंदा करके उसको ले सकते हैं ध्यान रखें उसमें बताए गए जानकारी के अनुसार आप आवेदन किए हुए आवेदन पत्र फाइल को डाउनलोड करके अवश्य करा लें जिससे आपको मिलेगा।
क्या बूस्टर डोज के लिए रुपया लगेगा तो कितना-
बताते चलें कि बूस्टर डोज के लिए सरकारी आदेश अनुसार एक भी रुपया नहीं लगेगा।
लेकिन इसके बाद यदि बाहर से कोई रुपया लगता है तो यह आपका जल्दबाजी होता है, इसके लिए आपको आवेदन करने यानि रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है, जिसेसे आप अपार्टमेंट ले सकते हैं, अपार्टमेंट मिल जाने के बाद आप कहीं भी cOVID- 19 सेंटर पर जाकर के करके फ्री में Booster Doae लगवा सकते हैं।