1.संज्ञा किसे कहते हैं, कितने प्रकार के होते हैं
संज्ञा – किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान के नाम को संज्ञा कहते हैं। संसार की प्रत्येक वस्तु का कोई-न-कोई नाम है। ये सभी संज्ञा हैं। संज्ञा के पाँच भेद हैं- (i) व्यक्तिवाचक- राम, गाँधी । (ii) जातिवाचक-गाय, घोड़ा (iii) द्रव्यवाचक-सोना, चाँदी (iv) समूहवाचक- फौज, सभा (v) भाववाचक – ऊँचाई, कटाई |
स्मरणीय क्रिया से भाववाचक संज्ञा (कृदन्त)
उड़ना–उड़ान, कहना—कथन, खोजना—खोज, जोड़ना- जोड़, सीना–सिलाई, घटाना—घटाव, खाना-पीना-खान-पान, जीतना—जीत, चढ़ना— चढ़ाई, नाचना नाच, रोना—रुलाई, सजाना-सजावट, मिलना- मिलाप, कमाना—कमाई, काटना-कटाई, करना–करनी, बोलना-बोल, पढ़ना-पढ़ाई, पूजना— पूजन, चलना—चाल, माँगना-माँग, लिखना- लिखावट, घबराना घबराहट, पीटना—पिटाई, जोतना जुताई, देखना- दिखावा, बचना— बचाव, समझना समझ, समझदारी, रुकना—रुकावट, रोक देना-देन, लेना-लेन, धोना—धुलाई, हँसना – हँसी ।
संज्ञा किसे कहते हैं, कितने प्रकार के होते हैं
.स्मरणीय: विशेषण से भाववाचक संज्ञा
अच्छा-अच्छाई, अधिक आधिक्य, आवश्यक आवश्यकता, उपयोग-उपयोगिता, ऊँचा-ऊँचाई, एक—एकता, कठोर-कठोरता, कुलीन—कुलीनता, कुशल कुशलता, खुश-खुशी, गरीब गरीबी, गुरु- गुरुत्व, चतुर- चतुराई, चातुर्य, चिकना चिकनाहट, चिकनाई, जटिल- जटिलता, जातीय–जातीयता, तीव्र — तीव्रता, दीन— दीनता, दयालु — दयालुता, पुष्ट-पुष्टता, पापी—पाप, पंडित— पांडित्य, प्राचीन—प्राचीनता, बुरा- बुराई, बूढ़ा-बुढ़ापा, भारतीय— भारतीयता, भावुक— भावुकता, महान्- महानता, मूर्ख मूर्खता, योग्य योग्यता, रक्त-रक्तता, राष्ट्रीय राष्ट्रीयता, लघु लघुता, लाल-लालिमा, विधवा-वैधव्य, सुन्दर-सुन्दरता, सभ्य- सभ्यता, स्वीकृत-स्वीकृति, हार्दिक हार्दिकता, हीन-हीनता ।
.स्मरणीय : जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा
जाति–जातीयता, भाई-भाईचारा, पशु-पशुत्व, लड़का-लड़कपन, जवान —जवानी, बच्चा—बचपन, मनुष्य—मनुष्यत्व, पुरुष पौरुष, अंधा- अंधत्व, नारी – नारीत्व, पात्र-पात्रता, स्त्री— स्त्रीत्व, मित्र मित्रता ।
important link
CLASS 10TH | CLICK HERE |
CLASS 12TH | CLICK HERE |
MODEL PAPER | CLICK HERE |
IAS / IPS KI TAIYARI KAISE KARE | CLICK HERE |
Which guess paper to read in Graduation | CLICK HERE |
HOE TO BECOME A TOPPER | CLICK HERE |
DAILY ONLINR TEST | CLICK HERE |
SULLABUS | CLICK HERE |
IMPORTANT LINK | CLICK HERE |
HOME PAGE | CLICK HERE |