Bihar scholarship : मैट्रिक इंटर पास करने वाले सभी परीक्षार्थी को मिलेगा 25000 तक का नगद पुरस्कार जाने पूरी प्रक्रिया

Bihar scholarship : मैट्रिक इंटर पास करने वाले सभी परीक्षार्थी को मिलेगा 25000 तक का नगद पुरस्कार जाने पूरी प्रक्रिया

 

Bihar scholarship 2022 ;-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक इंटर पास सभी फर्स्ट डीविजन वाले परीक्षार्थियों को मिलेगा 25000 तक का नगद पुरस्कार इसके बारे में जानेंगे विस्तार से-

 

इसके लिए एक साल तक नगदी पुरस्कार पाने के लिए कर सकेंगे आवेदन-

 

जो भी विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से मैट्रिक व इंटर उत्तीर्ण पास हुए हैं, उन्हीं सरकार के द्वारा विशेष पुरस्कार दिया जाएगा, 

 

जिसके लिए अब वह 1 साल तक नगद पुरस्कार के लिए अप्लाई कर सकेंगे आवेदन आप सभी को बता दें कि अब तक यह 31 मार्च की युवा देता यानी कंप्लीशन थी। 

 

 

अब समय से रिजल्ट आने के कारण-

श्रम संसाधन विभाग ने पूर्व के आदेश को किया संशोधित यानी बदलाव

Labor resource Dept. ने अपने पूर्व के आदेश को संशोधित कर दिया है.

इसलिए क्योंकि  मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट  पहले मई- जून महीने में आया करता था ।

जिस कारण से छात्रों को उसके वित्तीय वर्ष के समाप्त होने तक यानी 31 मार्च तक मात्र 9 से 10 महीने का समय मिल जाया करता था ।

लेकिन अब परीक्षा का परिणाम समय से आने लगा है यानी परीक्षा परिणाम जारी करने के समय में बदलाव आ गया है ,तो अभी फरवरी-मार्च में ही टेंथ 10th और  12th ट्वेल्थ का एग्जाम परिणाम जारी हो जा रहा है l

इस कारण स्थिति यह हो गई है कि फर्स्ट डिवीजन से मैट्रिक पास छात्रों को 1 –  डेढ महीने का समय मिल जाता है।

 

 

इसी कारण से नगरी पुरस्कार के लिए राज्य के बहुत ही कम संख्या में निबंधित कामगार छात्रों को एप्लीकेशन दिया करते हैं इसे लेकर सरकार ने अपने आदेश में संशोधन कर दिया है और वित्तीय वर्ष के बदले छात्र दशमी परीक्षा होने के एक साल तक नगरी पुरस्कार के लिए एप्लीकेशन दे सकेंगे

 

 

ऐसे छात्रों को या बच्चे को होगा अधिक से अधिक लाभ

विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि इस आदेश के बाद अधिक से अधिक निबंधित काम कार बच्चों को लाभ अधिक मिल पाएगा अभी तक 10वीं और 12वीं परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले मात्र 541 छात्र को 7125000 रुपए मिल सके हैं! 

 

जबकि राज्य यानी बिहार में निबंधित कामगारों की संख्या 2600000 से भी अधिक है।

 

इंटरमीडिएट के छात्राऐ ध्यान देंगे 2024

इंटर 2024 में जितनी भी लडकियां पास की है उन सभी को 25000 हजार मिलेगा और जो SC ST लड़की है उनको दो बार पैसा मिलेगा…

यानि
✅ Regular all category female pass (1st/2nd/3rd/Pass student) 25000
✅SC ST female first division 25000+15000= 40000
✅SC ST female 2nd division 25000+10000= 35000

 

 

 

 

आवेदन की प्रक्रिया जल्द;-

इसके लिए श्रम संसाधन विभाग यानी लेबर रिसोर्स डिपार्टमेंट ने निबंधित कामगारों के फर्स्ट डिवीजन से पास करने वाले 10वीं और 12वीं पास बच्चे को एक और सुविधा देने का निर्णय लिया गया है  ।

अब नगदी पुरस्कार के लिए ऑफलाइन ही एप्लीकेशन देने का प्रावधान है, श्रम विभाग or labor resource dept. ने  इस सेवा को जल्दी ऑनलाइन करने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि इसकी पूरी प्रक्रिया हो चुकी है और जल्द ही इसका उद्घाटन होगा निबंधित कामगार के बच्चे को कहीं भी कहीं से भी कर सकेंगे आवेदन। 

 

 

प्रतिशत अंक के आधार पर यह नगदी पुरस्कार;-

 

60% – 69.99% अंक प्राप्त करने वाले बच्चे को ₹10000 का पुरस्कार मिलेगा

♦ 70% से ऊपर 79.99% अंक लाने वाले बच्चों को 15000 का पुरस्कार मिलेगा

♦ 80% से अधिक लाने वाले छात्रों को ₹25000 का पुरस्कार मिलेगा

बता दें कि यह प्रावधान बहुत पहले था जो कि ऑफलाइन माध्यम से चलता था और इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना परेशान थी।

इसका लाभ उठा पाते थे लेकिन अब ग्रामीण एरिया के बच्चे भी इसका लाभ उठा पाएंगे इसके लिए अब इसे ऑनलाइन करने जा रहे हैं।

इसका उद्घाटन कुछ दिनों में हो जाएगा जिसकी  जानकारी आपको यहां से मिलता रहेगा ।

इसके लिए आप यहां पर आकर बार बार refresh करके पुनः पता करते रहे जिससे कि आपको जानकारी होते ही आप अपने अंकों के आधार से राशि प्राप्त कर सकते हैं। 

 

Important Link s

Official websiteCLICK HERE
ONLINE APPLY  NEWSCLICK HERE
LATEST NEWSCLICK HERE

 

 

अभी इसकी जानकारी सभी परीक्षार्थियों की हो गई होगी जिससे कि वह इसका लाभ उठा पाएगा हर वक्त ऐसा होता था लेकिन बहुत सारे बच्चे जो ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं उसे पता नहीं आता था इसके वजह से एक अच्छे अंक हासिल करने के बाद भी इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते तो क्योंकि आप पहले ऑफलाइन माध्यम था अब ऑनलाइन होने वाला है तो आप लोग जरूर इसे शेयर करके इसकी जानकारी सभी बच्चे को जरूर दें धन्यवाद

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top