- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2022;- इंटर पास करने वाली हर छात्रा को मिलेगा, ₹25000 । 1st 2nd & 3rd सबको मिलेगा जाने कैसे करना होगा ऑनलाइन आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बीते दिन इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी कर दिया गया
इस बार की परीक्षा में जितने भी छात्रा भाग लिए थे उनमें से जो भी छात्र पास हुए हैं , उन सभी को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ₹25000 दिया जाएगा ।
इसके लिए आपको कैसे करें ऑनलाइन आवेदन साथ इसकी प्रक्रिया क्या है ?
ध्यान पूर्वक नीचे दिए गए सभी जानकारी को पढ़कर के सभी जानकारी ले लेना इसके बाद इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस बार इंटरमीडिएट में कुल 80.15% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें छात्रा की संख्या अधिक देखा गया।
इस बार बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर रिजल्ट हर वर्ष से पहले 16 मार्च को जारी कर। एक बहुत बड़ा इतिहास बनाया और इस वर्ष भी परीक्षार्थी को जल्द ही एक अकाउंट में पैसा भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है;
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत इंटरमीडिएट परीक्षा में पास सभी लड़कियों को दिए जाने वाला एक योजना है। इसमें सभी छात्रा को ₹25000 दिया जाता है।
••लेकिन ध्यान रखें सभी अविवाहित लड़कियों को ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा
••वहीं इनके लिए पात्र होंगे आवेदन करने के लिए
इस योजना का लाभ उन सभी छात्रा को मिलता है , जो केवल इंटर में पास किए हैं ,उसको यह नहीं मांगा जाता है, कि वह फर्स्ट 2nd या 3rd केवल वह परीक्षा में सफल हुए हैं ।
तो उन परीक्षार्थी को उन छात्रा को इस योजना का लाभ मिल पाएगा इसके लिए उन्हें e- पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा इसका लिंक नीचे आपको दिया गया है
आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात:-
सबसे पहले आवेदन करने के लिए पात्रता बिहार के स्थाई निवास होना चाहिए और 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
इसके लिए कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स👇
1. 12th marks sheet (12वीं मार्कशीट)
2. Aadhar card (आधार कार्ड)
3. Voter id card (वोटर आईडी कार्ड)
4.photo (passport size)( फोटो पासपोर्ट साइज)
5.income certificate (आय प्रमाण पत्र)
•ध्यान रखें !यदि वोटर आईडी कार्ड ना हो तो पैन कार्ड होना अनिवार्य होगा इसके अलावा आप साइबर कैप से पता कर सकते हैं
•साथ ही साथ 12वीं मार्कशीट बिहार बोर्ड के द्वारा अभी नहीं भेजा गया है ।इसके लिए आपको नेट से निकाले गए मार्कशीट भी मान्य होगा।
,•साथ ही साथ आई प्रमाण पत्र का वार्षिक आई डेढ़ लाख से कम होना चाहिए
कैसे करें आवेदन ?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको E- kalyaan
(ई-कल्याण) पोर्टल पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है!
इसके बाद आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2022 पर क्लिक करना है ।
क्लिक करने के बाद आपको वहां पर अप्लाई का ऑप्शन दिख जाएगा ,जहां पर क्लिक करने के बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और बारहवीं का प्राप्तांक अर्थात मार्कशीट में दिए गए डिटेल्स को भरकर form open करें।
आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा फॉर्म खुलने के बाद मांगे गए वहां पर जो भी डिटेल्स आपको मांगा जाता है, भरने के बाद आप submit बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन भर सकते हैं
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के लिए के लिए भरे गए आवेदन का स्टेटस भी आप बाद में चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर याद रखना है फॉर्म नंबर याद रखना है।
Online form apply- Click here
आवेदन करने के बाद अपना स्टेटस चेक करने के लिए आप इस ग्रुप से ज्वाइन हो जाए जहां से आपको मिलेगा कन्या उत्थान योजना के साथ-साथ अन्य योजना का जानकारी
Click here
Very useful information 👌
Thank you madhav ji
Thanks a lots🙏