अब सिम कार्ड में plan 28 दिन की जगह मिलेगी 31 दिन की वैलिडिटी जिओ यूजर्स के मांग को किए पूरे जानें पूरी खबर क्या है?
जिओ यूजर्स की मांग पर जियो ने लॉन्च किए शानदार प्लान अब 28 दिन की जगह मिलेगी 31 दिन की वैलिडिटी बहुत ही बंपर प्लान
Jio new plan in India ;- जिओ ने सभी भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स की डिमांड को सुनते हुए जिओ के मालिक मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने बिल्कुल New calendar month plan पेश किया है.
यह प्लान मात्र ₹259 का है जो पूरे महीने तक यानी 31 दिन तक चलेगा आगे इस ठाकर प्लान की फुल डिटेल आपको देखने को मिलेगा तो पूरी विस्तार पूर्वक आप समझें..
Jio new plan 2022 : जब से सभी कंपनियों ने मोबाइल रिचार्ज प्लान मांगे किया है तबसे पूरे भारतीय जितने भी यूजर से सभी नाराज हैं जेब पर भारी पड़ रहे हैं इन रिचार्ज को झेलने वाले उपभोक्ता एक तरफ जहां प्राइस बढ़ने से परेशान है वहीं दूसरी तरफ योजन लगातार शिकायत कर रहे हैं हंगामे करें कि महीने 30 दिन का तो फिर 28 दिन क्यों और इस तरह से जियो ने इनकी बातों को सुन लिए और शानदार प्लान लॉन्च किए हैं
मुकेश अंबानी कि रिलायंस जिओ ने बिल्कुल नया कैलेंडर मंथ प्लान पेश किया है यह प्लान ₹259 का है जो पूरे महीने तक यानी 31 दिनों तक चलेगा.
Jio calendar plan 2022
मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ ने अपने इस प्लान का नाम कैलेंडर मंथ प्लान रखा है।
जिसके नाम से ही पता चलता है कि यह मोबाइल प्लान कैलेंडर के हिसाब से काम करेगा यानी कैलेंडर में जिस प्रकार से मंथ में है , होता है ।
उस अनुसार काम करेगा क्योंकि यह किसी फिक्स वैलिडिटी के साथ नहीं आता है यानी इस प्लान में दिनों की सीमा तय नहीं की गई है बल्कि जितने दिनों को कोई महीना होगा यह प्लान उतने दिनों के लिए ही काम करेगा अगर किसी महीने में 30 दिन होंगे तो यह जिओ प्लान मात्र 30 दिनों के लिए वैलिडिटी ही प्रदान करेगी अगर 31 दिन वाला महीना हुआ तो रिलायंस जिओ की इस प्लान में 31 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
कुल मिलाकर महीने जिस तारीख पर जिओ का रिचार्ज करवाया जाएगा अगले महीने की उसी तारीख तक का काम करेगा
259 रुपये का शानदार प्लान
Jio calendar month plan मैं जिओ की तरफ से दिए जा रहे हैं शानदार ऑफर में ₹259 में रिचार्ज कराने पर जिस महीने कराया जाता उस महीने के हिसाब से वैलिडिटी प्रदान किया जाएग।
₹259 वाले यह रिचार्ज प्लान 30 दिन या 31 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से मिलेगा जिसका लाभ सीधे जिओ यूजर्स के प्रीपेड यूजर्स उठा सकते हैं ,
इस प्लान में मिलने वाली बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी की ओर से हर दिन 1.5GB 4G डाटा इंटरनेट मिलेगा जो वह अपनी दैनिक कोटा में यूज कर सकते हैं।
किस प्रकार से अभी बात किया जाए तो जिओ ने जिस तरह का प्लान यहां पर प्रदान किया है उसी प्रकार इसमें भी महंगी करते हुए दिखाई दे रहे हैं इस तरह से बिल्कुल तरह से सामान्य ही रहेगा लेकिन यूजर्स के लिए फायदे की भी बात है कि इस प्लान में उन्हें पूरे महीने का वैलिडिटी के साथ-साथ उन्हें डाटा भी प्रदान की जाएगी।
Jio Calendar month plan की खास बातें
₹259 वाले जियो कैलेंडर मंथ प्लान यूजर्स के लिए यह खास बातें हैं कि उन्हें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है साथ ही साथ कॉल लोकल एसटीडी नंबर पर पूरी तरह से फ्री रहेगा तथा रोमिंग के दौरान की मुफ्त में वह कॉल कर पाएंगे इसके साथ-साथ यूजर्स को हर दिन एक सौ s.m.s. ही प्राप्त होंगे साथी साथ जिओ यूजर्स टीवी जिओ सिनेमा जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड जैसी सभी जिओ एप्स का फ्री यूज़ कर पाएंगे